Tag: Front has been opened against thugs like Subrata Rai

  • सुब्रत राय जैसे ठगों के खिलाफ खुल चुका है मोर्चा

    सुब्रत राय जैसे ठगों के खिलाफ खुल चुका है मोर्चा

    द न्यूज 15 से बात करते हुए ऑल इंडिया बाइक बोट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष और संसद सत्याग्रह के महामंत्री मदन लाल आज़ाद ने कहा कि सहारा का चैयरमैन सुब्रत राय बड़ा ठग है। उसके खिलाफ मोर्चा खुल गया है। इसके जैसे दूसरे ठगों के खिलाफ भी आवाज बुलंद की जाएगी।