Tag: firing on sidhu moosewala

  • Sidhu Moose Wala News: कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा है मूसेवाला हत्याकांड !

    Sidhu Moose Wala News: कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा है मूसेवाला हत्याकांड !

    Sidhu Moose Wala Murder: हत्या से 4 दिन पहले दिखी थी बोलेरो

     Sidhu Moose Wala News-क्या देश में कानून इतना कमजोर हो गया है कि उसका किसी को कोई डर ही नहीं रह गया है। लोग अपराध करते हिचकिचा तो रहे ही नहीं हैं साथ ही उसे स्वीकार भी कर रहे हैं। लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले यह बात प्रमुखता से देखने में आ रही है।
    मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) ने केवल पुलिस व्यवस्था को चुनौती दे रहा है बल्कि कानून को भी धता बता रहा है। इस मामले में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं।
    मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई तो ले ही रहा था अब अपने को बिश्नोई का भांजा बताने वाले सचिन ने एक टीवी चैनल से बातचीत में करते हुए मूसेवाला को मारने का दावा किया है।

    Sidhu Moose Wala Murder News

    सचिन नाम का यह व्यक्ति बड़ी बेशर्मी से दावा कर रहा है कि उसे इस हत्या का कोई पछतावा नहीं है।
    यह कानून और पुलिस व्यवस्था और कानून का मजाक ही है कि लॉरेंस विश्नोई ने बड़ी बेशर्मी से स्वीकारा है कि मूसेवाला की हत्या की साजिश कनाडा स्थित गोल्डी बराड़ समेत उसके गिरोह के सदस्यों ने रची थी।
     Sidhu Moose Wala News, Sidhu Moose Wala Murder
    Sidhu Moose Wala News

    टीवी चैनल ने दावा किया है कि सचिन थापन ने उनको जानकारी देने के लिए  फोन एक वर्चुअल नबंर से किया था। सचिन विक्की मिद्दुखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की बात कही है। सचिन का दिवंगत मूसेवाला पर आरोप है कि सिद्धू ने विक्की के हत्यारों न केवल आर्थिक मदद की थी बल्कि उन लोगों को पनाह भी दी थी।

    टीवी चैनल से कथित इस बातचीत में थापन का दावा है कि मिद्दुखेड़ा मामले में सिद्धू का नाम आने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। मतलब पुलिस को भी उसने कटघरे में खड़ा किया है। थापन ने 2021 में गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल की हत्या में भी मूसेवाला के शामिल होने की बात कही है।
    सचिन थापन ने मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) का बदला लेने वालों को भी ललकारा है। उसका कहना है कि वे लोग उनका कुछ नहीं कर पाएंगे। थापन का दावा किया है उनके पास “हॉलीवुड फिल्मों” में दिखने जैसे हथियार हैं।
    (Sidhu Moose Wala News) हालांकि मूसेवाला हत्या की जांच को गठित एसआईटी के एक सदस्य का कहना है वे लोग सचिन थापन की कथित टिप्पणी की जांच कर रहे हैं।
  • Sidhu Moose Wala Death: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या

    Sidhu Moose Wala Death: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या

    Sidhu Moose Wala Death

    Sidhu Moose Wala Death: 29 मई की देर शाम 5:30 बजे मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मनसा जिले में दिन-दहाड़े उनकी गाड़ी के ऊपर 30 राउंड फायरिंग कर हत्या दी। इस घटना के सामने आने से सभी सदमें मे है, इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा कि सोशल मीडिया पर लोकप्रिय मूसेवाला अब नही हैं, सिद्धू के फैंस को नही पता था कि 15 मई को मूसेवाला का गाना The Last Ride ही उनका आखिरी गाना होगा

    सिंगर सिद्धू मूसेवाला अपने दोस्त और भाई के साथ अपने निजी वाहन महिंद्रा थार से जवाहर के नाम के गांव की ओर जा रहें थे जब उन पर ये हमला हुआ। पुलिस के मुताबित सिद्धू की गाड़ी का पीछा किया जा रहा था, उनकी गाड़ी पर 30 राउण्ट फायरिंग 3 अलग हथियार से हुई। घटना के तुरन्त बाद ही उन्हे तथा अन्य साथियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत (Sidhu Moose Wala Death) पहले ही हो चुकी थी।

    सुरक्षा बल हटने के बाद ही हुआ हमला  –

    2022 में पंजाब विधानसभा में जीत दर्ज कर आई आप सरकार के आने के साथ ही सरकार ने दिल्ली की तरह VIP कल्चर को खत्म कर पंजाब में भी VIP लोगों की सुरक्षा हटा दी। पंजाब सरकार ने अप्रैल महीने में 184 लोगों और 28 मई को कुल 424 लोगों से उनकी VIP सुरक्षा वापस ली। पंजाब पुलिस के DGP वीरेश कुमार भावरा के मुताबिक सिद्धू की सुरक्षा को आधी की गई थी, पूरी तरह से नही हटाई गई थी।

    Sidhu Moose Wala Death, Sidhu Moose Wala 295, Sidhu Moose Wala News

    शाम 4:30 बजे सिद्धू अपने घर से निकलते है, निकलने के समय न वे अपने सुरक्षा कर्मियों को साथ ले जाते हैं न ही बुलेटप्रूफ गाड़ी से जाते है वे अपनी महिंद्रा थार पर घर से निकलते हैं। घर से निकलते ही उनकी गाड़ी के पीछे एक कार जिसे कोरोला बताया जा रहा, इसके बाद उन्हें दो कारों ने रोका, जिनमें सफेद बोलेरो और एक गहरे भूरे रंग की स्कॉर्पियो शामिल थी।

    पटियाला में शिवसेना-खालिस्तानी आमने सामने

    सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर (Sidhu Moose Wala News) आते ही इस हत्या के पीछे पंजाब के बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार जो कि कनाडा बेस गैंगस्टर को बताया जा रहा। हत्या के सामने आने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप नाम के फेसबुक पेज ने अपनी पोस्ट में बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या क्यों की गई। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, लॉरेंस बिश्नोई के दोस्तों के द्वारा चलाया जाता हैं। फिलहाल इस पेज को बंद कर दिया लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के अनुसार पंजाब पुलिस ने उन पर कार्यवाही नहीं की।

    सिद्धू मूसेवाला पर भी हत्यारों का बचाव करने का आरोप लगाया जा रहा जिसके बदले के चलते उनकी हत्या की गई।

    इस पोस्ट के तार शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या से लगाए जा रहें है। साल 2021 के अगस्त में विक्की मिड्डूखेड़ा की भी गोली मारकर हत्याकर दी गई थीं। इस हत्या का संबंध सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर से बताया गया।

    इसे इत्तेफाक कहें या फिर क्या लेकिन सिद्धू मूसेवाला का मशहूर गाना 295 (Sidhu Moose Wala 295) ही उनके आखिरी दिन को दर्शा रहीं।ई थी।

    295 यानि 29/5 – 29 मई (Sidhu Moose Wala 295)

    Sidhu Moose Wala Death, Sidhu Moose Wala 295, Sidhu Moose Wala News

     

    पंजाब के मुख्यमंत्री ने सभी से शांति बनाए रखने को कहा- 

    Sidhu Moose Wala Death, Sidhu Moose Wala 295, Sidhu Moose Wala News

    यहां क्लिक कर News 15 के YouTube Channel पर जा सकते है

    सरकार के सुरक्षा हटाने के अगले ही दिन सिद्धू जैसे बड़े सिंगर की इस तरीके से हत्या, सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल है कि किस प्रकार पुलिस प्रशासन के होते हुए गैंगवार जैसी घटना हो जाती हैं जबकि सिद्धू के ऊपर हमले होने का अंदेशा पहले भी लगाया जा रहा था, इस खबर पर विपक्षी पार्टियां भी सरकार पर सवाल खड़े कर रहीं और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग भी कर रहीं हैं वही मुख्यमंत्री भगवन्त मान शांति बनाए रखने को कहा।