Tag: designer of this Urfi Javed dress

  • कैसे बनी थी Urfi Javed की सिम वाली ड्रेस, देखें यहां

    कैसे बनी थी Urfi Javed की सिम वाली ड्रेस, देखें यहां

    Urfi Javed अपने अतरंगी कपड़ों को लेके सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक SIM से बनी ड्रेस पहनी थी जो बहुत ही ज्यादा वायरल हुई थी। उस ड्रेस को देख कर लोगों के मन में एक ही बात उठी थी की आखि ये ड्रेस बनी कैसे है? अगर आप  के मन में भी यही चल रहा था तो चिंता मैट कीजिए, आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिलेंगे यहां ।

    Urfi Javed अब अपने आप में ही बहुत बड़ा नाम है। वे जहां भी जाती हैं अपने Fashion Sense से धूम मचा देती हैं। उर्फी जावेद की बातें सिर्फ आप और हम ही नहीं, बल्कि सेलेब्स तक करते हैं। हाल ही में उर्फी ने सिम कार्ड से बनी ड्रेस पहनी थी। उर्फी के सिम कार्ड वाले आउटफिट की हर जगह चर्चा हुई, क्योंकि ऐसी ड्रेस हर किसी के लिये कल्पना से परे थी। गीता जायसवाल नामक एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सिम कार्ड से आउटफिट तैयार की जा रही है। अगर आपको भी उर्फी जैसी ड्रेस पहनने का दिल है, तो ये वीडियो देखें।

    कैसे बनी सिम कार्ड से ड्रेस?

    Urfi Javed के Outfits कभी साधारण नहीं होते हैं। वो कब, किस चीज से ड्रेस बना दे किसी को पता नहीं होता। अब सोचिये जरा कि Urfi Javed ने सिम कार्ड से बनी ड्रेस ही पहन ली। हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर सिम कार्ड से कोई 2 Piece ड्रेस कैसे बना सकता है।

    ये भी पढ़ें: Vivek Agnihotri ने कसा तंज, बताया Bollywood को बचाने का “Solution”

    Urfi Javed sim dress

    अगर आपके मन भी ऐसे ही सवाल आ रहे थे, तो आपके सारे सवालों का जवाब हमारे पास है। हम आपको बताते हैं कि उर्फी की सिम कार्ड वाली ड्रेस कैसे तैयार हुई थी।

    कहने को कोई कुछ भी कहे, लेकिन वीडियो देख कर साफ समझा जा सकता है कि इस Outfit के लिए वर्कर ने कितनी मेहनत की है। वीडियो में दिख रही लेडी उर्फी के लिये काम करती हैं। जिनका वीडियो Urfi Javed ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किया है। वीडियो में गीता जायसवल ढेर सारे सिम लेकर बैठी दिख रही हैं। ड्रेस बनाने के लिये उन्होंने एक कैंडल भी जलाई हुई है।

    कैंडल से वो एक-एक सिम को चिपका कर ड्रेस बनाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो देख कर फैंस काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं। हर कोई Outfit बनाने वाले की तारीफ करता नजर आ रहा है। वीडियो छोटा है, लेकिन साबित करता है कि Urfi Javed यूंहीं Fashion Icon नहीं बनी हैं। उनके Fashion Icon बनने के पीछे कितनी मेहनत है। उनका हर एक Outfit मेहनत का सबूत देता है।

    ये भी पढ़ें: निक्की तंबोली के ऊपर EOW की टेढ़ी नजर 

    – Taruuna Qasba

  • Bold Urfi Javed- उर्फी जावेद के अतरंगी कपड़ो के पीछे है इस डिजाइनर का हाथ

    Bold Urfi Javed- उर्फी जावेद के अतरंगी कपड़ो के पीछे है इस डिजाइनर का हाथ

    Urfi Javed-उर्फी के अतरंगी कपड़े ये डिजाइनर करती हैं। डिजाइन

    अपने फैशन (Fashion) को लेकर ट्रेंड में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) के कपड़े कौन डिजाइन करता हैं। ये बात आपके जहन में जरूर आती होगी। आए दिन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ो के साथ ट्रेड में आती हैं। कई लोग उर्फी को उनके कपड़ो के फैशन को लेकर ट्रोल भा हो जाती हैं। आखिर कौन बनाता है उर्फी (Urfi Javed) के कपड़े? ये एक बहुत बड़ा सवाल हैं। उर्फी जावेद को तो सब जानते हैं। लेकिन उनके कपड़े जिनकी वजह से वो ट्रेड में रहती हैं। वो कौन बनाता हैं। इसी बात का जबाव आज हम आपको इस आर्टिकल में देंगें।

    Urfi Javed, Urfi javed dress designer
    Urfi Javed

    उर्फी जावेद के कपड़ो से तो आप भली भांति रूबरू होंगें। आज हम आपको उनके कपड़े डिज़ाइन (Urfi javed dress designer) करने वाली डिजाइनर सें मिलवाएंगे। उर्फी के अतरंगी कपड़े ये डिजाइनर डिजाइन करती हैं।

    Also Read- क्या होने वाला है राखी की लवस्टोरी का द एंड

    Urfi Javed, Urfi javed dress designer, 
    Urfi javed dress designer

    उर्फी जावेद आए दिन बोल्ड और अजीबो-गरीब कपड़े पहने हुए नजर आती हैं। जिसकी वजह से वे आज फैमस हुई हैं या यूँ कहें कि उर्फी जावेद की पॉपुलेरिटी के पीछे इस डिजाइनर का सबसे बड़ा हाथ है।

    Urfi Javed, Urfi javed dress designer, 
    Urfi javed dress designer

    उर्फी जावेद के बोल्ड और अजीबों-गरीब कपड़ो के पीछे श्र्वेता गुरमीत कौर का हाथ है। श्र्वेता एक फैशन डिजाइनर (Urfi javed dress designer) है। जो उर्फी के लिए बोल्ड कपड़े बनाती है। उर्फी जावेद के फैमस होने और बोल्ड कपड़े के पीछे श्र्वेता गुरमीत कौर का ही दिमाग है।

    Urfi Javed, Urfi javed dress designer, 
    Urfi javed dress designer

    एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में श्वेता गुरमीत ने बताया कि वो एक महीने पहले ही ये डिसाइड कर लेती हैं कि अगले महीने एक्ट्रेस क्या पहनेंगी। यानी उर्फी जावेद के कपड़े एक महीने पहले ही डिज़ाइन हो जाते हैं। और एक महीनें पहले ही डिजाइंड कपड़ो को उर्फी पहनकर ट्रेंड में आ जाती हैं।

    Urfi Javed, Urfi javed dress designer 

    देखा जाए तो फैशन और बोल्डनेस के मामले में श्र्वेता उर्फी से कम नहीं हैं। श्र्वेता अपनी बोल्डनेस का जादू अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन बेखरती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक से बढ़कर एक फोटो मिल जाइगी।

    Click here- यहाँ क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते है

    श्र्वेता गुरमीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर उन कपड़ो में भी फोटोज़ अपलोड की है जो उन्होंनें उर्फी जावेद (Urfi Javed) के लिए डिजाइन की थी।