द न्यूज़ 15
मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘गहराइयां’ 11 फरवरी को रिलीज हो रही है। मूवी में उनके साथ अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य हैं। इस बीच एक मजेदार इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर शकुन बत्रा ने अनन्या पांडे की खिंचाई की। दीपिका पादुकोण ने अनन्या पांडे की एक आदत के चलते उनकी तुलना ‘प्रधानमंत्री’ से की। शकुन ने अनन्या को ‘अनप्रोफेशनल’ कहा, साथ ही बताया कि वह सेट्स पर क्या करती थीं।
अनन्य का हर वक़्त उनके फोन से चिपके रहने की आदत पर उन्हें ‘प्रधानमंत्री’ कहा। इस पर अनन्या ने बताया कि वह फोन पर काम करती रहती हैं। गहराइयां की कास्ट दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और डायरेक्टर शकुन बत्रा ने एक अख़बार के साथ बातचीत की। उनसे पूछा गया कि उस इंसान का नाम बताएं जो शॉट्स के बीच फोन सबसे ज्यादा यूज करता था। इस पर दीपिका और शकुन दोनों ने अनन्या की तरफ इशारा किया।
इस पर अनन्या ने जवाब दिया, मैं अपने फोन पर काम भी करती हूं। इस पर दीपिका बोलीं, पीएम है, दुनिया चलाती है। शकुन ने भी मजाक में कहा, पूरा इंस्टा इन्हीं पर चल रहा है। जब पूछा गया कि उस ऐक्टर का नाम बताइए जो हंस-हंसकर इंटेंस सीन को बर्बाद कर देता था। दीपिका ने अनन्या की तरफ उंगली उठाई। इस पर अनन्या बोलीं, मैं, कब?
इस पर शकुन ने जवाब दिया, यह बिल्कुल सच है। हम फिल्म का आखिरी सीन शूट कर रहे थे और यह शूट का आखिरी दिन भी था। मैंने इसको सीन के बाद बताया, मैं वाइड शॉट देख रही हूं और तुम हंस रही हो। इस पर अनन्या बोलीं, मैं टेक की वजह से हंस रही थी, मैंने कहा तुम टेक के लिए नहीं हंस सकती क्योंकि यह सीरीयस सीन है।
Tag: Deepika Padukone and Shakun Batra said “the Prime Minister is the one who runs the world”.
-
अनन्य पांडे की खिंचाई करते हुए, दीपिका पादुकोण व शकुन बत्रा ने कहा “प्रधानमंत्री है, दुनिया चलाती है”