Tag: DCP Outer Harendra

  • DELHI: 15 साल के लड़के को पहले मारा चाकू फिर बकरे की तरह किया हलाल,लव जिहाद का आरोप

    DELHI: 15 साल के लड़के को पहले मारा चाकू फिर बकरे की तरह किया हलाल,लव जिहाद का आरोप

    पश्चिमी दिल्ली- राजधानी दिल्ली में दरिंदो का खूनी दौर लगातार जारी है, पहले से विवादों में धिरी दिल्ली पुलिस पर एक ओर आरोप लग गया है। दरसअल दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में एक 15 साल के नाबालिक लड़के की बेरेहमी से हत्या कर दी गई। हत्या गुरूवार रात के करीब 8 बजे की बताई जा रही है। लड़के का नाम शाहिद बताया जा रहा है। ये लोग कई सालों से इसी इलाके में रह रहें है। मृतक शाहिद की मां का आरोप है कि उनके बेटे को इसलिए मारा गया क्योंकि वो किसी लड़की से प्यार करता था,और उनका बच्चा उस लड़की से मिल के आया था। जिसका बदला उन लोगों ने निकाला है।

    पुलिस प्रसाशन पर मारने-पीटने का आरोप

    इस दौरान पीड़िता की मां ने पुलिस प्रसाशन पर भी सबूत मिटाने और केस को दवाने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि जब वह पुलिस के पास अपने बच्चे को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाने गए तो पुलिस प्रसाशन ने उन्हें ही उल्टा मारा-पीटा। जिन लोगों ने उनके बच्चे की हत्या की कि वो लोग उस वक्त पुलिस स्टोशन में पार्टी कर रहे थे जिसमें पुलिस के साथ लड़की की फैमली भी मौजूद थी। मृतक की मां का कहना है कि शाहिद का दोस्त इसे बुलाकर लेकर या था,जिसके महज़ 10 से 20 मिनट बाद ये खबर आई कि उनके बेटे को चाकू मार दिया है। शाहिद की लाश करीब 4 घंटो तक यू ही पड़ी रही लेकिन प्रसाशन बेसूध होकर होकर सोई रही।

    बेबस मां ने अरविंद केजरीवाल से मिलने की लगाई गुहार

    घटना वाले स्थल से 4 चाकू बरामद किया गया है इसके अलावा खून से सने हुए कुछ दस्ताने भी बरामद किये गये है। मृतक की मां की सिर्फ यही गुहार है कि उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ताकि उनके मरे हुए बच्चे को इंसाफ मिल सके। आपको बतां दे ये कोई पहली बात नहीं जब इस इलाके में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया हो इससे कुछ दिन पहले भी चाकू वाली वारदात घट चुकी है। देश में लगातार अपराध के मामलें बढ़ रहे है,लेकिन फिर भी इस दिशा में कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जा रहा,इसके पीछे पुलिस प्रसाशन की सबसे बड़ी नाकामयाबी झलक कर आ रही है। मृतक के भाई का कहना है कि उन आरोपियों को उम्र कैद की सजा होनी चाहिए। वही मृतक की मां ने अरविंद केजरीवाल से मिलने और उन आरोपियो को सजा देने की गुहार लगाई है।

  • Kanjhawla kand: कंझावला कांड में नया मोड़,नीधि के ब्यान पर क्या कहा अंजली की मां ने

    Kanjhawla kand: कंझावला कांड में नया मोड़,नीधि के ब्यान पर क्या कहा अंजली की मां ने

    कंझावला – दिल्ली में कंझावला कांड की गुत्थी दिन पर दिन उलझती ही जा रही है। रोज केस में नए-नए खुलासे हो रहे है। जिस तरह से अंजली को 15 किलोमीटर तक रगड़ा जाता है,जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है। इस हादसे को जहां पुलिस ने पहले मात्र एक एक्सीडेंट करार दिया था, वही अब इस मामलें की हर एंगल से जांच की जाएगी। सवालो के घेरे में फसी दिल्ली पुलिस पर सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि उतने कम स्पेस में लड़की फसी कैसे? और अगर फंस भी गई तो नशे में घूत आरोपियों को पता कैसे नहीं चला। वही अंजली की सहेली नीधि ने जो ब्यान दिया है इसके अनुसार अंजली खूब नशे में थी और उसका उसके बॉयफ्रेंड से झगड़ा हुआ था। और कही ना कही लड़को को पता था कि उनकी गाड़ी के नीचे इक लड़की फसी है। अंजली के शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं था। शरीर पर चमड़ा तक नहीं बचा था।

    झूठे है नीधि के ब्यान

    लेकिन इसके बाद भी वो इसे खींचते हुए ले गए,जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले में अंजली की मां ने नीधि के ब्यान पर कहा है कि वो लड़की साफ झूठ बोल रही है,और उसे उन्होंने कभी देखा तक नहीं। ये सिर्फ केस को बंद करने की साज़िश है। अंजली ने ना कभी ड्रिंक किया है और ना ही उनके घर में कोई करता है। इनकी बेटी के साथ गलत किया गया है और साज़िश के तहत ये गाथा रची गई है। हाल ही में अंजली की पोस्टमार्टम रिर्पोट भी सामने आई थी जिसमें बताया गया है कि कोई यौन उत्पीड़न का मामला नहीं है। और ना ही नशे की पुष्टी की गई है।

    मंगोलपुरी के वाई ब्लॉग में हुआ अंतिम संस्कार

    आपको बतां दे मंगलवार को अजली पंचतत्व में वीलिन हो गई। मंगोलपुरी के वाई ब्लॉग श्मशान घाट (विजय विहार रोड) में मृतका का अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। गौरतलब है कि दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में भी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई थी।

    घटना की शुरूआत से होगी जाँच

    कंझावला कांड को लेकर बुधवार देर रात तक दिल्ली पुलिस की हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा, डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह, एसीपी और आउटर दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम और कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। ये सभी कंझावला कांड की जांच टीम का हिस्सा हैं। इस मीटिंग के में इस बात पर चर्चा की गई की केस की हर एंगल से कैसे खंगाला जाये। दिल्ली पुलिस इस मामलें में बैक रूट के सीसीटीवी फुटेज की बारिकीं से जाँच कर रही है। और घटना की शुरूआत से लेकर हादसे तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जायेगें।