Tag: Cricket

  • New Zealand ने Australia को उनके पहले ही मैच में 89 रनों से हराया

    New Zealand ने Australia को उनके पहले ही मैच में 89 रनों से हराया

    पहले ही मैच में New Zealand ने Australia को उन्ही की जमीन पर हरा दिया। New Zealand ने Australia को 89 रनों से हरा दिया। 17.1 ओवर में ही Australia की टीम All-Out हो गई और 111 रन ही बना सकी।

    New Zealand

    पहले बल्लेबाजी करते हुए New Zealand ने 20 ओवर में 3 विकेट गवाकर 200 रनों का एक बड़ा टारगेट सेट किया। इस टारगेट को बनाने में सबसे अहम योगदान विकेटकीपर बल्लेबाज Devon Conway का रहा। Conway ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 58 गेंदों में 92 रन बनाए साथ ही नाबाद भी रहे और बन गए प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड के दावेदार।

    AUS vs NZ: brilliant display of batting by Devon Conway and finn allen as  New Zealand put huge score T20 WC 2022 AUS vs NZ: डेवन कॉन्वे और फिन एलेन  की तूफानी

    ओपनर Finn Allen ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 262.5 के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए,अपने अर्ध शतक से 8 रनों से चूके। कप्तान Williamson (23),Glenn Philiphs (12), और Neesham भी 26 रन बनाते हुए नाबाद रहे।

    ये भी पढ़ें: Shami का शानदार प्रर्दशन,IND ने AUS को 6 रनों से हराया

    Australia Bowling

    इस Super-12 के पहले मुकाबले में Australia के गेंदबाजों की बहुत धुलाई हुई। सभी बॉलर्स ने अपने 4 ओवर्स में 30 से ज्यादा रन दिए और New Zealand के लिया खेल आसान हो गया। Jos Hazelwood ने 41 रन देते हुए 2 विकेट लिए। Adam Zampa को भी 1 विकेट मिला।

    Australia seek to remain fluid on their T20 World Cup bowling attack lineup

    Australia

    इस बड़े टारगेट को चेस करने उतरी Australia की टीम लेकिन कामयाब न हो सकी। Australia का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर अच्छी तरह न टिक सका। इनकी पारी इस मैच में लड़खड़ाती हुई नजर आई। सिर्फ 2 ही बल्लेबाजों ने 20 से ऊपर रन बनाए। Maxwell (21) और Stoinis (21) रन बनाए और यह टीम कुल 111 रन ही बना सकी और 17.1 ओवर में ही All-Out हो गई।

    Cricket World Cup 2019, Australia batting approach, Australia vs  Bangladesh, Shane Warne criticism, slow batting

    New Zealand Bowling

    New Zealand के बॉलर्स के शानदार प्रदर्शन की वजह से इस मैच को Australia के हाथ से छीन लिया और एक अच्छी शुरुआत से टूर्नामेंट में एंट्री की। सबसे तगड़ी गेंदबाजी Tim Southee ने की महज 2.1 ओवर में 6 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। Mitchell Santner 3 विकेट,Trent Boult 2 विकेट,इनके साथ ही Ferguson और Sodhi को भी 1-1 विकेट मिला।

    Tim Southee replaces Pat Cummins in KKR for remainder of IPL 2021 | Cricket  - Hindustan Times

    ये भी पढ़ें: T20 WC Qualifier : Sri Lanka VS UAE के बीच डू और डाई मुकाबला

    – Harsh Pathak 

  • जानिए BCCI में चल रही राजनीति के बारे में?

    जानिए BCCI में चल रही राजनीति के बारे में?

    BCCI की AGM (Annual General Meeting) 18 अक्टूबर को मुंबई में होनी हैं। इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी हैं। तो आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में कि इस मीटिंग में क्या कुछ जरुरी मुद्दों पर चर्चा होनी हैं और जानते हैं BCCI में चल रही राजनीति?

    Annual General Meeting

    18 अक्टूबर को होने वाली AGM से पहले ही तय हो चुका हैं कि BCCI के अध्यक्ष पद की कुर्सी पर अब Rodger Binny बैठने जा रहे हैं। Sourav Ganguly का कार्यकाल समाप्त हो चुका हैं। आपको बता दें कि Rodger Binny जो की 1983 वर्ल्ड कप के हाईएस्ट विकेट टेकर रह चुके हैं।

    Bcci Annual General Meeting Live Updates Bcci New President Announcement  Roger Binny Sourav Ganguly News - Bcci Agm 2022: बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष  बने रोजर बिन्नी, एनुअल जनरल मीटिंग में लगी मुहर -

    BCCI

    बात करे अगर BCCI में चल रही राजनीति के बारे में तो आपको बता दे की 29 सितंबर को PM Narendra Modi नेशनल गेम्स का उद्घाटन करने गए थे और उन्होंने खेल में नेपोटिज्म को लेकर लंबा भाषण दिया था। लेकिन आपको बता दें कि इस समय BCCI में पूरा कंट्रोल BJP का ही हैं,आइए जानते हैं कैसे?

    BCCI AGM, elections to be held in Mumbai - Sportzoclock

    1) Jay Shah-  Secretary (Son of Home Minister Amit Shah)

    2) Ashish Shelar- Treasurer (BJP MLA,President Of BJP From Mumbai)

    3) Arun Dhumal- IPL Chairman (Brother Of Sports Minister Anurag Thakur)

    4)Devajit Saikia – Joint Seceratery ( Close Assam Chief Minister Hemant Biswa)

    ये भी पढ़ें: T20 WC Qualifier : Sri Lanka VS UAE के बीच डू और डाई मुकाबला

    Sourav Ganguly failed miserably as BCCI president, declares board officials  - Crictoday

    आशा करते हैं कि ऊपर दी गई लिस्ट को देखकर आप लोग समझ ही चुके होंगे कि हम आपको क्या दिखाना चाह रहे थे। Soruav Ganguly को भी अध्यक्ष पद से हटाने के पीछे बहुत बड़ी राजनीति हैं।

    Rodger Binny

    Rodger Binny को BCCI का 36वा President नियुक्त किया गया,67 के बिन्नी अब अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालेंगे। आपको बता दे कि इनको बहुत ही फेयर माना जाता हैं,अब देखते हैं अपने कार्यकाल में बिन्नी कैसे इस पद पे बैठकर कार्य संभालते हैं।

    Women’s IPL

    इसमें एक और सबसे अहम मुद्दा हैं जिसपर चर्चा हो रही हैं वो हैं विमेंस IPL को लेकर। आशा करते हैं कि 2023 से विमेंस IPL भी आयोजित कराया जाए और इसके साथ ही इसी मीटिंग में 5वें सिलेक्टर को भी नियुक्त किया जाएगा।

    Women's IPL 2022 Points Table: The Results and Standings of Women's T20  Challenge - myKhel

    यहाँ से आप हमारे Youtube चैनल पर पहुँच सकते हैं: The News 15 Youtube Channel 

    – Harsh Pathak 

  • Covid-19 को लेकर ICC ने नियमों में क्या बदलाव किए

    Covid-19 को लेकर ICC ने नियमों में क्या बदलाव किए

    Covid-19: T20 विश्व कप का आगाज शुरू हो चुका हैं। 16 अक्टूबर को Round 1 के 2 मुकाबले हुए। 28 दिन के इस टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।

    ऐसे में ICC (International Cricket Council) ने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप के लिए  नियमों में बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में कि टूर्नामेंट में क्या कुछ बदलाव हुए हैं।

    T20 World Cup 2022

    इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। हाल ही में ICC ने घोषणा की हैं कि जो खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान Covid-19 पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें भी T20 विश्व कप के मैच में खेलने की अनुमति दी जाएगी।

    ICC to allow players who test positive for COVID-19 to play matches in T20  World Cup 2022 - Sports News
    t20 world cup

    ये भी पढे़ : Rishabh Pant पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करने को हैं तैयार ?

    Covid-19 Rules

    इसके अलावा Covid-19 से जुड़े नियमों में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं। खिलाड़ियों को Covid-19 टेस्ट करवाना जरूरी नहीं होगा। अगर कोई खिलाड़ी खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं तो उसे आवश्यक आइसोलेशन पीरियड से भी नहीं गुजरना पड़ेगा। लेकिन वो खिलाड़ी खेलेगा या नहीं ये निर्णय डॉक्टर्स की टीम के हाथों में होगा।

    Covid-19 FAQs at the T20 World Cup 10-day isolation for positive tests fans  to wear masks
    covid 19 rules

    यदि किसी प्लेयर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आता हैं तो टीम स्क्वॉड में बदलाव कर सकेगी। नेगेटिव पाए जाने के बाद फिर से वो खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकेगा।

    Commonwealth Games 2022

    कुछ ऐसा ही नियम बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में देखने को मिला था। कॉमनवेल्थ गेम्स के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ऑल राउंडर Tahila McGrath पॉजिटिव पाई गई थी। बावजूद उसके Harmanpreet Kaur ने भारत के खिलाफ खेलने की अनुमति दी। उन्होंने मास्क पहनकर मैच खेला था। हालांकि ICC ने Covid-19 को लेकर नियमों में बदलाव किए हैं। लेकिन आशा करते हैं कि कोई खिलाड़ी संक्रमित न हो।

    Tahlia McGrath plays amid Covid drama as Australia win Games cricket gold |  Commonwealth Games 2022 | The Guardian
    Tahila McGrath

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

     

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं।

  • Jan Frylinch का शानदार प्रदर्शन Namibia ने Sri Lanka को 55 रन से हराया

    Jan Frylinch का शानदार प्रदर्शन Namibia ने Sri Lanka को 55 रन से हराया

    Sri Lanka Vs Namibia : T20 World Cup का आगाज 16 अक्टूबर को शुरू हो चुका हैं। पहला मुकाबला Namibia और Sri Lanka के बीच खेला गया। Namibia ने शानदार जीत दर्ज की। Namibia ने Sri Lanka को 55 रन से हरा दिया।

    Namibia

    पहले बल्लेबाजी करते हुए Namibia ने 20 ओवर में 7 विकेट गवाकर 163 रन बनाए। इस पारी में सबसे अहम योगदान Jan Frylinck का रहा। इन्होंने 44 की अहम पारी खेली महज 6 रन से अपने अर्ध शतक से चूके। इनके साथ Smit ने 31 रन की अहम पारी खेली और नाबाद रहे।

    History made for Namibia with Netherlands success
    namibia batting

    Sri Lanka Bowling

    Sri Lankan गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए Namibia के दोनों ओपनर्स को बहुत ही जल्द पवेलियन भेज दिया। Pramod Madhushan ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। बाकी सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला। Mukesh Theekshana महंगे साबित हुए। इन्होंने 4 ओवर में महज 23 रन देकर 1 विकेट लिया।

    SL vs NAM Dream11 Team Prediction: Check Captain, Vice-Captain, and  Probable Playing XIs for ICC T20 World Cup 2022 match, October 16, 9:30 AM  IST
    sri lanka bowling

    Sri Lanka

    जवाब में उतरे Sri Lankan ओपनर्स Pathum Nissanka और Kusal Mendis लेकिन दोनों ही बहुत जल्द आउट हो पवेलियन चले गए। Sri Lanka की ओर से कप्तान Shanaka ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए जो कि 29 रन बनाए। बाकी Sri Lankan पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई।

    Sri Lanka Cricket Bans 3 Players For A Year For Breaching COVID-19  Protocols During England Tour | Cricket News
    sri lanka

    Namibia Bowling

    Namibia के गेंदबाजों। ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Sri Lanka को 1 ओवर पहले ही मात्र 108 रन पर ऑल आउट कर दिया। David Wiese,Bernard Scholtz और Ben Shikongo को 2 विकेट मिले और JJ Smit को भी 1 विकेट मिला।

    T20 World Cup 2022 SL Vs Nam LIVE SCORE: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में  उलटफेर, नामीबिया ने एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका को हराया - T20 world cup  2022 live cricket
    namibia bowling

    Player Of The Match

    Jan Frylinck ने भी 2 विकेट लिए और Player Of The Match अवार्ड के दावेदार भी रहे। इन्होंने Namibia की तरफ से सबसे ज्यादा रन भी बनाए जो कि 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया।

    Jan Frylinck - Biography, Height & Life Story | Super Stars Bio
    jan frylinch

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं 

  • Rishabh Pant पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करने को हैं तैयार ?

    Rishabh Pant पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करने को हैं तैयार ?

    Rishabh Pant : T20 World Cup का आगाज शुरू हो चुका हैं। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को होना हैं। ऐसे में खबर आ रही हैं कि भारतीय टीम अपने पहले ही मैच में एक्सपेरिमेंट करेगी। तो आइए जानते हैं आखिर क्या हो सकता हैं वो एक्सपेरिमेंट?

    T20 World Cup Warm-Up Match

    World Cup से पहले टीम India ने अभी तक 2 प्रेक्टिस मैच खेले हैं और दोनो ही मैच वेस्टर्न Australia के साथ थे जिसमें एक मैच भारत ने जीता और दूसरा मैच हार गई। आपको बता दें कि इन दोनों मैच में ही Rohit Sharma के साथ Rishabh Pant ओपनिंग करने उतरे यानी इससे माना जा रहा हैं कि Pant को ओपनिंग के लिए टेस्ट किया जा रहा हैं।

    India vs Western Australia XI Live Streaming: When and Where to Watch ICC T20 World Cup 2022 Warm-up Match Live Coverage on Live TV Online
    ind vs western aus warm-up match

    एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा हैं कि 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाक मुकाबले में Rishabh Pant ओपनिंग करते नजर आएंगे।

    T20 World Cup 2021

    रिपोर्ट के मुताबिक ये अनुमान इसलिए जताया जा रहा हैं क्योंकि पिछले वर्ल्ड कप में भी भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था। उस मैच में भारत बहुत ही बुरी तरह से हारी थी। सभी दाए हाथ के बल्लेबाजों को Shaheen Shah Afridi ने पवेलियन भेज दिया था।

    ICC T20 World Cup 2021: "Indian Batters Were Facing 130km/h Balls In IPL, Facing Shaheen Afridi Is A Different Cup Of Tea" - Matthew Hayden - Cricfit
    shaheen shah afridi in world cup 2021

    भारत के दोनों ओपनर्स को Afridi ने अपने शुरुआती ओवर्स में ही आउट कर दिया। इसलिए शायद अब भारतीय टीम बाएं हाथ के बल्लेबाज Rishabh Pant से ओपनिंग करवाने की योजना बना रही हैं।

    Rishabh Pant Opening

    पूर्व क्रिकेट Wasim Jafar ने भी अपनी राय व्यक्त की थी और उन्होंने Rohit Sharma को कहा था कि जिस प्रकार MS Dhoni ने Rohit Sharma को लगातार मौके दिए थे उसी प्रकार से Rohit Sharma को भी Pant से ओपनिंग करानी चाहिए।

    Ex-India opener wants Rohit to take Dhoni-like gamble with Pant in T20 WC | Cricket - Hindustan Times
    former cricketer wasim jafar

    इस रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने Rishabh Pant को ओपनिंग करने के लिए तैयार रहने को कहा हैं। इसके साथ ही Pant भी ओपनिंग करने के लिए त्यार हैं। अब देखना यही होगा कि क्या अगले प्रैक्टिस मैच में अगर Pant को ओपनिंग के लिए उतारा जाता हैं तो वे कारगर साबित होते हैं या नहीं?

    अगर Rishabh Pant ओपनिंग करते हैं तो क्या हो सकती हैं Playing XI ?

    Rishabh Pant, Rohit Sharma, Virat Kohli, KL Rahul, Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, Hardik Pandya, Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh,Mohammed Shami/Mohammed Siraj, Yuzvendra Chahal

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बात सकते हैं ।

    इस लिंक पर क्लिक करके आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं 

     

     

  • Hrithik Shokeen बने भारत के पहले Impact Player,मैच भी जिताया

    Hrithik Shokeen बने भारत के पहले Impact Player,मैच भी जिताया

    Impact Player Rule: Hrithik shokeen बने भारत के पहले इम्पैक्ट प्लेयर। आपको बता दें की बीसीसीआई ने हाल ही में इंपैक्ट प्लेयर नियम की घोषणा की थी और ये नियम मुश्ताक अली ट्रॉफी से लागू होना था। तो आए सबसे पहले जानते हैं आखिर क्या है ये नियम?

    Impact Player Rule

    नियम के तहत टीम को टॉस के समय ही अपनी प्लेइंग 11 के साथ 4 substitute खिलाड़ी बताने होंगे। उन्ही 4 खिलाड़ियों में से किसी एक को रिप्लेस कर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर 14वें ओवर तक टीम इस्तमाल कर सकेगी।

    BCCI to introduce 'Impact Player' rule in Syed Mushtaq Ali Trophy | Nagaland Post

    इम्पैक्ट खिलाड़ी जब भी किसी प्लेयर को रिप्लेस करेगा, तब वह खिलाड़ी मैच में वापसी नहीं कर पाएगा और बाकी का पूरा मैच इम्पैक्ट प्लेयर ही खेलेगा। कोई भी खिलाड़ी किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकता हैं।

    Impact Player In IPL

    अगर इस नियम को सभी अच्छे से समझ लेते हैं और अगर इस नियम से सभी प्लेयर्स सहमत रहेंगे तो इसे 2023 में होने वाले IPL(Indian Premiere League) में भी लागू इस इंपैक्ट प्लेयर नियम लागू कर दिया जाएगा। लेकिन अगर मैच 10 ओवर या उससे कम का होता हैं तो टीम इस नियम का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी।

    impact player rule in ipl 2023

    Syed Mushtaq Ali Trophy

    आपको बता दें कि Syed Mushtaq Ali Trophy के पहले ही मैच में दिल्ली की टीम ने इस नियम का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया और सेकंड इनिंग्स में Hiten Dalal को रिप्लेस कर ऋतिक शौकीन को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतारा गया।

    syed mushtaq ali trophy

    रितिक ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर 3 ओवर में महज 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए, और बन गए देश के पहले इंपैक्ट प्लेयर। बतादे की ऋतिक IPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे। इस मैच में दिल्ली ने मणिपुर को 71 रन से हरा दिया। इसके अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक ने भी इस इंपैक्ट प्लेयर नामक नियम का बखूबी इस्तेमाल किया।

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते है।

     

  • अपने ही घर में आस्ट्रेलिया England से हारा T20 सीरीज

    अपने ही घर में आस्ट्रेलिया England से हारा T20 सीरीज

    T20 वर्ल्ड कप बहुत ही नजदीक हैं। वर्ल्ड कप से पहले Australia और England के बीच T20 सीरीज खेली जा रही हैं। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के दूसरे मैच में भी 8 रन से हराकर सीरीज अपने नाम की।

    ENGLAND

    England ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट गवाकर 178 रन बनाए जिसमे सबसे अहम योगदान David Malan (82) का रहा। इन्होंने बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की साथ ही Man Of The Match अवार्ड के दावेदार बने। इसके साथ ही Moeen Ali (44) रन बनाए और अपना योगदान दिया,सिर्फ 6 रन से अपने अर्ध शतक से चूके।

    ENG vs AUS : इंगलैंड को मिला सुपर स्ट्राइकर, 14 टी-20 मैचों में ही लगा चुका 8 अर्धशतक - eng vs aus david malan most 50 plus scores for england in t20i - Sports Punjab Kesari

    ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए इन दोनो के सिवा England के किसी बल्लेबाज को अच्छे से क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया।

    AUSTRALIA BOWLING

    Stoinis ने सबसे शानदार प्रदर्शन दिखाया इन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। Zampa ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। Starc और Cummins को भी 1-1 विकेट मिला।

    ये भी पढ़े:अब Deepak Chahar बी हुए चोटिल,कौन करेगा इन्हें Replace?

    AUSTRALIA

    Aussie bats fails to fire again in loss to England as alarm bells start ringing in World Cup lead-up - BreakingNewsLeak.Com

    179 रन के टारगेट को चेस करने उतरे David Warner और कप्तान Aron Finch लेकिन दोनों का बल्ला कल शांत रहा। इसके बाद Mitchell Marsh (45) पारी को संभाला। आस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई। Mitchell Marsh के बाद Tim David (40) ने योगदान दिया। Stoinis ने भी (22) बनाते हुए योगदान दिया। लेकिन Australia सीरीज को अपने नाम नहीं कर पाई।

    ENGLAND BOWLING

    England की तरफ से Sam Curran ने अच्छी गेंदबाजी की। इन्होंने 4 ओवर में महज 25 रन दिए और 3 विकेट लिए। Ben Stocks,Dvaid Willey और Reece Topely को भी 1-1 विकेट मिला।

    England Vs Australia 2nd T20 Highlights: ENG Won By 8 Runs

    इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियन टीम को 20 ओवर में 170 रन ही बनाने दिए। अब दोनों टीम 14 अक्टूबर को इसी मैदान पर सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेंगी। अब देखना यह हैं कि England क्लीन स्वीप करेगी या 2-1 से सीरीज जीतेगी?

    ये खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

     

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं।

  • अब Deepak Chahar बी हुए चोटिल,कौन करेगा इन्हें Replace?

    अब Deepak Chahar बी हुए चोटिल,कौन करेगा इन्हें Replace?

    विश्व कप से पहले टीम India को एक और बड़ा झटका लगा हैं। टीम के एक और बॉलर Deepak Chahar वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब क्या कुछ बदलाव होंगे टीम India में आइए जानेंगे आज के इस आर्टिकल में?

    Deepak Chahar Injured

    South Africa के साथ T20 सीरीज के आखिरी मैच में इनको बैक में इंजरी उभरती दिखी थी जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने इन्हें NCA भेज दिया था। आशा जताई जा रही थी कि वें जल्द से जल्द रिकवर करके वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक पूरे विश्व कप से ही बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह अब Shardul Thakur को Australia भेजा जाएगा। हालांकि दीपक स्टैंडबाय के तौर पर टीम का हिस्सा थे।

     

    deepak chahar back injury

    Who Will Replace Bumrah?

    Bumrah के रिप्लेसमेंट को भी लेकर अभी तक BCCI ने कुछ साफ नहीं किया हैं। खबर तो ये हैं कि Shami और Siraj दोनों ही Australia जाएंगे। लेकिन इसे लेकर BCCI की तरफ से कोई ऑफिशल घोषणा नहीं हुई हैं। अब Siraj एक बेहतर विकल्प के रुप में नजर आ रहें हैं।

    mohammed siraj or mohammed shami?

    Mohammed Shami Recoverd

    Mohammed Shami ने कोरोना संक्रमण होने के बाद NCA में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया हैं। लेकिन लंबे समय se वें T20 क्रिकेट नहीं खेले हैं। ऐसे में Siraj बहुत ही अच्छी गेंदबाज़ी करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सबसे अहम सवाल हैं कि Bumrah का रिप्लेसमेंट कौन होगा?

    ये भी पढ़े:“Let’s Do It” नारे के साथ मिशन मेलबोर्न के लिए रवाना हुई टीम India

    mohammed shami

    World Cup को लेकर इसी तरह की तमाम खबरों को जानने के लिए बने रहिए The News15 के साथ।

    खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं।

  • South Africa ने ODI सीरीज का पहला मैच 9 रन से जीता

    South Africa ने ODI सीरीज का पहला मैच 9 रन से जीता

    Sanju Samson की ताबड़तोड बल्लेबाजी के बावजूद भी टीम India को हार का सामना करना पड़ा। South Africa ने ODI सीरीज का पहला मुकाबला 9 रन से जीत लिया।

    सीरीज का पहला मैच टक्कर का मैच था। आखिरी 3 ओवर्स में मैच पलटा। बारिश के कारण मैच 40 ओवर्स का ही रहा।भारतीय कप्तान Shikhar Dhawan ने टॉस जीतते हुए SA को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए South Africa ने 40 ओवर में 4 विकेट गवांकर 249 रन बनाए।

    South Africa

    इसमें सबसे अहम योगदान David Miller (75) और H Klassen (74) बनाए। दोनों ने बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और साथ ही नाबाद रहें। Janneman Malan (22) और De Cock (48) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। जिसमें Shardul Thakur ने 2 विकेट ली। Kuldeep Yadav और Ravi Bishnoi को 1-1 विकेट मिला।

    david miller and klaasen
    ये भी पढ़े:“Let’s Do It” नारे के साथ मिशन मेलबोर्न के लिए रवाना हुई टीम India

    India

    जवाब में उतरे भारतीय ओपनर्स Shikhar Dhawan और Subhman Gill, लेकिन दोनों का बल्ला नहीं चल पाया। इसके बाद भारत के सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया Rituraj Gaikwad (19) Ishan Kisan(20) रन बनाए। लेकिन सबसे अहम योगदान भारत की तरफ से Shreyas Iyer (50) अर्ध शतक लगाया और Sanju Samson ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्ध शतक के साथ 86 रन बनाए। Shardul Thakur ने भी 33 रन बनाए।

    shreyas iyer and sanju samson

    Lungi Ngidi ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में महज 52 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। Rabada ने भी 2 विकेट लिए। Van Parnell,T Shamsi और keshav Maharaj तीनों को 1-1 विकेट मिला।

    दोनों टीम अब 9 अक्टूबर को सीरीज का दूसरा मैच Ranchi में खेलेंगी। देखते हैं कि सीरीज बराबर होगी या South Africa इस सीरीज को अपने नाम करेगी।

     

    यह खबर हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते है।

     

  • “Let’s Do It” नारे के साथ मिशन मेलबोर्न के लिए रवाना हुई टीम India

    “Let’s Do It” नारे के साथ मिशन मेलबोर्न के लिए रवाना हुई टीम India

    टीम India बुधवार देर रात T20 वर्ल्ड कप में जीत अर्जित करने के लिए Australia रवाना हो चुकी हैं। बड़े ही उत्साह के साथ भारतीय खिलाड़ी रवाना हुए हैं।

    India Vs Pakistan in T20 WC

    भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला  World की biggest rivalry के रूप में पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को खेलेगी। यह बहुत ही रोमांचक मुकाबला होगा।

    एक तरफ Suryakumar Yadav तो दूसरी तरफ Mohammed Rizwan दोनों टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज आमने सामने होंगे। दोनों ही खिलाड़ी जब क्रीज पर होते हैं तो स्टेडियम में छक्कों की बारिश होती हैं।

    virea t20 world cup
    ये भी पढ़े:Bumrah के बाद ये खिलाड़ी भी अब नहीं खेलेंगे World Cup

    World Cup Warm-Up Match

    Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया इस 28 दिन के टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। आपको बतादें कि भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले से पहले 4 Warm Up मैच खेलेगी।ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ 10 और 12 अक्टूबर को पर्थ में जो कि BCCI द्वारा आयोजित करवाए गए हैं।

    इसके बाद ऑफिशियल मैच 17 अक्टूबर को  ऑस्ट्रेलिया से और 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ ब्रिसबेन में Warm-Up मैच खेलने हैं।इसके बाद प्रैक्टिस खत्म कर भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी।

    ind vs aus warm up match

    Who will Replace Bumrah?

    लेकिन इस बीच लगातार जो सवाल खड़ा हुआ हैं वो हैं कि भारत के स्टार बॉलर Bumrah चोट के कारण टीम के साथ नहीं गए।तो आखिर Bumrah की जगह टीम में किसे खिलाया जाएगा,इस सवाल का जवाब BCCI कब देगा?

    replacement of jasprit bumrah

    सबकी नजर इसी पर टिकी हुई हैं,आशा करते हैं जल्द ही इसे लेकर एक अच्छी खबर सामने आए। BCCI ने Tweet कर टीम इंडिया को ‘Let’s Do It’ के नारे के साथ रवाना किया।

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताए।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते है।