Tag: Cricket Hindi News

  • Deepti Sharma के रनआउट करने को लेकर छिड़ा विवाद जानिए पूरा मामला?

    Deepti Sharma के रनआउट करने को लेकर छिड़ा विवाद जानिए पूरा मामला?

    HARSH PATHAK/Delhi

    जैसा की आप सभी जानते ही होंगे हाल ही में ICC (International Cricket Council) ने क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किया हैं। उन्ही नियमों के तहत कल भारतीय महिला Cricket टीम की स्पिनर Deepti Sharma ने इंग्लैंड की Charlotte Dean को RunOut कर दिया अब इसे लेकर दुनिया भर में विवाद उमड़ गया हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं पूरा मामला?

    Charlotte Dean Run Out

    कल IND-W ने ENG-W को 16 रन से शिकस्त देकर ODI सीरीज 3-0 से जीत ली। इस सीरीज के आखिरी मैच यानी कल England चेस में बनी हुई थी। इंग्लिश टीम अपनी 9 विकेट गवा चुकी थी। महज 1 विकेट के ऊपर मैच जीतने की कोशिश में लगी हुई थी। Freya Davies स्ट्राइक पर मौजूद थी और Charlotte Dean नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ी थी। जीत के लिए England को सिर्फ 16 रन की ज़रूरत थी।

     

    लेकिन 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर Charlotte Dean दीप्ति के गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज़ से बाहर निकल गई और Deepti Sharma ने उन्हें रन आउट कर दिया। इसी रन आउट की वजह से सभी इंग्लिश फैंस बढ़क गए और यह रनआउट एक Controversy बन गया। यहां तक कि इंग्लिश कॉमेंटेटर को भी यह पसंद नहीं आया और कई इंग्लिश फैंस इस रन आउट को मांकड़ का नाम देकर भारतीय महिला Cricket टीम की Sportsmanship पर सवाल उठाने लगे।

    Debate on Twitter

    जिसके चलते Twitter पर Debate छिड़ गया। कुछ लोग Deepti के सपोर्ट में थे और कुछ लोग Deepti के इस रन आउट को लेकर खिलाफ खड़े थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर Virendra Sehwag ने Deepti Sharma को सपोर्ट किया। वहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज Sam Billings ने इसे गलत बताया और निराशा प्रस्तुत की।

    इस रन आउट के बाद Twitter पर Ravichandran Ashwin भी ट्रेंड होने लगे क्योंकि उन्होंने IPL में Jos Buttler को इसी तरह से आउट किया था। जिसके बाद Ashwin ने ट्वीट कर लिखा आप लोग Ashwin को ट्रेंड क्यों कर रहे हैं आज रात की बॉलिंग हीरो कोई और हैं साथ ही Deepti Sharma को टैग भी किया।

     

    Rules Changed

    आपको बता दें कि यह बदले हुए Rules 1 अक्टूबर 2022 से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में लागू हो जाएंगे और दीप्ति ने Rules के तहत ही ऐसा किया तो फिर Deepti Sharma को लेकर विवाद क्यों छिड़ा हुआ हैं?

    आपकी इसपर क्या राय हैं कि ने कमेंट करके जरूर बताएं?

     

  • INDW vs ENGW: टीम इंडिया की शानदार जीत के साथ सीरीज 1-1 से हुई बराबर ,मंधाना का जबरदस्त अर्धशतक

    INDW vs ENGW: टीम इंडिया की शानदार जीत के साथ सीरीज 1-1 से हुई बराबर ,मंधाना का जबरदस्त अर्धशतक

    INDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहला मैच हारने के बाद कल इंग्लैंड को शिकस्त देकर मैच अपने नाम किया। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हुई, बहुत आसानी से भारतीय टीम ने यह मैच जीत लिया, यह मैच भारत ने महज 16.4 ओवर में ही जीत लिया। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान स्मृति मंधाना का रहा, उन्होंने सभी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए महज 53 गेंदों में 79 की नाबाद पारी खेली इस वक्त इनका स्ट्राइक रेट 149.05 रहा।

    मंधाना ने स्टेडियम में चौकों की बारिश कर दी थी, पूरी पारी में इन्होंने 13 चौके लगाए और उनका साथ हरमनप्रीत कौर ने दिया। हरमनप्रीत कौर ने भी 22 गेंदों में 29 रन बनाए तो वहीं शफाली वर्मा ने 4 चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली। स्नेहा राणा ने भी इंग्लैंड की बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया, 4 ओवर में 24 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह दोनों ने 1-1 विकेट लिया।

    also read: उर्फी जावेद ने तोड़ा दिल, किया नया एक्सपेरिमेंट

    INDW vs ENGW, 2nd T20I, smriti mandhana, स्मृति मंधाना, भारत बनाम इंग्लैंड, indian women cricket team, england women cricket team, sneh rana, harmanpreet kaur, Freya Kemp , Cricket Hindi News
    INDW vs ENGW

    आपको बता दें कि इंग्लैंड (INDW vs ENGW)  की कप्तान एमी जोन्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनका यह निर्णय सफल नहीं रहा, 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से फ्रेया कैंप नाबाद 51 रन बनाकर अहम पारी खेली और एम बाउचर के साथ साझेदारी कर अपनी टीम को 142 के स्कोर तक पहुंचाया, इनकी आधी टीम 54 रन बनाकर वापस लौट गई। इंग्लैंड की टीम की फ्रेया डेविस और सोफी एक्सलेस्टों ने भी एक एक विकेट लिया।

    इस मुकाबलें के साथ ही रेणुका सिंह ने महिला टी-20 रैंकिंग में 5वें स्थान पर छलांग लगाई। रेणुका बल्लेबाजी में 612 अंक के साथ 13वें स्थान पर आ गई हैं वहीं दीप्ति गेंदबाजी में टॉप-10 में रहने वाली एकमात्र भारतीय हैं।

    हमारे Youtube channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

    दीप्ति 330 अंक के साथ चौथे स्थान पर बैठी हैं और बल्लेबाजी में दीप्ति 33वें स्थान पर हैं। बात करें स्मृति की तो वह 710 अंक के साथ चौथे स्थान पर बेशुमार हैं। वहीं शफाली वर्मा 686 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं।

    INDW vs ENGW, 2nd T20I, smriti mandhana, स्मृति मंधाना, भारत बनाम इंग्लैंड, indian women cricket team, england women cricket team, sneh rana, harmanpreet kaur, Freya Kemp , Cricket Hindi News
    INDW vs ENGW

    दोनों टीम अब निर्णायक और आखिरी मुकाबलें के लिए गुरुवार 15 सितंबर को ब्रिस्टल में आमने-सामने होंगी और सीरीज जीतने की कोशिश करेंगी। इसके बाद टीम 18 सितंबर से (INDW vs ENGW) वन डे सीरीज खेलेगी यह भी तीन मैच की सीरीज होगी।