Tag: condition of hindu temple

  • पाकिस्तानियों ने तोड़े हिन्दू मंदिर ?

    पाकिस्तानियों ने तोड़े हिन्दू मंदिर ?

    nike air max 90 colorways
    chicago bears nfl
    sex toys for sale
    nike air jordan black and white
    mens sex toys
    mens sex toys
    white nike air max
    nike air max sale mens
    Human hair Wigs
    Lace Wigs
    nfl custom jersey
    customized baseball jerseys
    best sex toys for couples
    mens nike air max
    nike air jordan black and white

    भारत और पाकिस्तान को अलग हुए 75 साल हो गए,वही भारत कहा से कहां पहुंच गया, पाकिस्तान लोकतांत्रिक देश बनकर भी एक इस्लामिक कटरवादी देश बन कर रह गया हैं, वही आप को बतादे की पाकिस्तान हिंदू राइट्स मूवमेंट के अनुसार, 1947 में जब बंटवारा हुआ तब पाकिस्तान वाले हिस्से में 428 मंदिर मौजूद थे,लेकिन अब इनकी संख्या घट कर 22 रह गयी हैं…..

    पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर की हालात जर्जर।

    पाकिस्तान एक इस्लामिक देश हैं और अपने आप को लोकतांत्रिक कहता हैं वही दूसरी तरफ वह अपने ही देश के हिन्दुओ पर ज़ुल्म करता हैं,जहाँ पाकिस्तान में बंटवारे से पहले 428 हिन्दू मंदिर थे अब वो संख्या केवल 22 रह गयी हैं,पाकिस्तानी Youtuber शोएब मलिक ने लोगों के साथ जाकर हिंदू मंदिरों की स्थिति का जायजा लेने की कोशिश की. इस दौरान उसने देखा की वहां की मंदिरों की स्थिति दयनीय है.जहाँ उन्होंने लोगो की भी राई ली और हिन्दू मंदिरों की जर्जर हालत को दिखाया,वही लेकिन अगर बात करें वहां के रहने वाले अल्पसंख्यकों की तो उनकी स्थिति बहुत ही ज़्यादा खराब हैं. वहां अल्पसंख्यकों के साथ उस तरह का व्यवहार नहीं किया जाता है, जिस तरह का भारत में होता है. खासकर हिंदू समुदाय के लोगों के साथ,

    हिंदू मंदिरों पर हमला !
    हिंदू मंदिरों पर हमला !

    पाकिस्तान के कश्मीर में नहीं बचे हिन्दू मंदिर ?

    वही आगे Youtuber शोएब मलिक की वीडियो में एक आदमी ने बताया की पाकिस्तान के कश्मीर में सिर्फ 3 ही हिन्दू मंदिर बचे हैं जो की 16-17 साल से ताला बंध हैं और न ही उनकी मर्मद की गयी हैं वहीं एक और बुर्जग ने कहा कि कश्मीर में मंदिरों के अंदर किसी भी भगवान की मूर्तियां मौजूद नहीं है. कश्मीर की मंदिरों को यहां के ही मुसलमानों ने तोड़ा है. कई लोग लाहौर से आकर मंदिर तोड़कर चले गए,

    पाकिस्तानी इस्लामिक कट्टरपंथी लोगों ने मंदिर की दीवारों को ध्वस्त किया !
    पाकिस्तानी इस्लामिक कट्टरपंथी लोगों ने मंदिर की दीवारों को ध्वस्त किया !

    आपको आकंड़ो के अनुसार बताये तो 1990 के दौरान लगभग 408 मंदिरों को साफ़ करके , होटल, सरकारी स्कूल या मदरसे में बदल दिया गया, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने साल 2020 में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में श्रीकृष्ण मंदिर का निर्माण शुरू करवाया था तो उसे कई पाकिस्तानी इस्लामिक कट्टरपंथी लोगों ने मंदिर की दीवारों को ध्वस्त कर दिया ! एक तरफ भारत हैं जहाँ हमारे देश के अल्पसंख्याक खुली आज़ादी के साथ जीते हैं !