Tag: CM Yogi is ahead of 80 thousand votes

  • सीएम योगी 80 हजार वोटों से आगे, सपा की सुभावती शुक्‍ल हैं दूसरे स्‍थान पर

    सीएम योगी 80 हजार वोटों से आगे, सपा की सुभावती शुक्‍ल हैं दूसरे स्‍थान पर

    द न्यूज 15 

    गोरखपुर। गोरखपुर, उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 की सबसे हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट से सीएम योगी की उम्‍मीदवारी ने दुनिया के कोने-कोने से लोगों को इसके बारे में जानने के लिए उत्‍सुक कर दिया है। यहां तक सीएम योगी की अनुमानित जीत की चर्चा पाकिस्तानी मीडिया में भी हो रही है। वोटों की गिनती जारी है। सीएम योगी ने शुरुआती रूझानों से ही बढ़त बना ली है। दूसरे नंबर पर सपा की सुभावती शुक्‍ला चल रही हैं। दोनों के बीच वोटों का फासला लगातार बढ़ता जा रहा है।

    22 वें राउंड में योगी 80 हजार वोट से आगे :  12 वें चरण के मतदान के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ 40144 वोटों से आगे हो गए हैं। योगी आदित्‍यनाथ को 60310 वोट मिले, सपा की सुभावती शुक्‍ला को 20166 वोट, बसपा के ख्वाजा शमसुद्दीन को 3648 वोट, कांग्रेस की डॉक्टर चेतना पांडेय को 1095 वोट और चंद्रशेखर को 3153 वोट मिले।11वे चरण की मतगणना के बाद सीएम योग‍ी 37122 वोटों से आगे हो गए। उन्‍हें 55586 वोट मिले। सपा की सुभावती शुक्ला को 18464, ख्वाजा शमसुद्दीन 3467 वोट, डॉ.चेतना पांडेय को 873 वोट औ चंद्रशेखर को 2948 वोट मिलेसीएम योगी अब गोरखपुर सीट पर 29 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ 26000 वोटों से सपा की सुभावती शुक्‍ला से आगे चल रहे हैं। छठे राउंड की मतगणना तक योगी आदित्यनाथ को 32785 वोट, सुभावती शुक्‍ला को 10422 वोट, ख्वाजा शमसुद्दीन 2307 और डॉक्टर चेतना पांडेय 436 वोट मिले हैं, योगी आदित्‍यनाथ पांचवे राउंड की गिनती के बाद सपा से 22000 वोटों से आगे चल रहे हैं। एग्जिट पोल्स के इशारों के मुताबिक, यदि बीजेपी सत्ता हासिल करती है तो योगी आदित्यनाथ 15 साल बाद यूपी के ऐसे सीएम होंगे जो विधानसभा के सदस्य होंगे। 2017-22 के कार्यकाल में वह विधानपरिषद के सदस्य थे। अखिलेश यादव भी विधानपरिषद सदस्य के तौर पर ही सीएम बने थे। सीएम योगी ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा है। यह विधानसभा क्षेत्र, गोरखपुर सदर संसदीय का हिस्सा है, जहां से योगी लगातार पांच बार सांसदी जीत चुके हैं। 2017 में इस सीट से भाजपा के डॉ.आरएमडी अग्रवाल चुनाव जीते थे। इस बार भाजपा ने उनकी जगह सीएम योगी को इस सीट से उतारा तो अचानक गोरखपुर राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में छा गया। सीएम योगी के राजनीतिक कॅरियर में उनका यह पहला विधानसभा का चुनाव था। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सीएम योगी ने अपनी सीट पर न्यूनतम समय दिया। उनकी मौजूदगी के बिना चुनाव प्रचार की कमान पूरी तरह टीम योगी ने संभाली। इस टीम में शामिल योगी के विश्वासपात्र सिपहसलारों ने पर्दे के पीछे रहकर ऐसी रणनीति बनाई जिसने न सिर्फ सीएम कैंडिडेट को अपनी सीट की चुनावी व्यस्तताओं से पूरी तरह मुक्त रखा बल्कि 2017 के मुकाबले ज्यादा मतदाताओं को घरों से निकालकर वोट डालने के लिए बूथों तक पहुंचाया भी। इसका परिणाम गुरुवार की शाम जब 53.22% (2017 में 51.12 मत पड़े थे ) मतदान के रूप में सामने आया। इस सीट पर छठे चरण में तीन मार्च को मतदान हुआ था।

    गोरखपुर सीट से उम्‍मीदवार

    योगी आदित्यनाथ भाजपा

    सुभावती शुक्ला सपा

    ख्वाजा शमसुद्दीन बसपा

    चेतना पांडेय कांग्रेस

    चंद्रशेखर आजाद आसपा

    विजय श्रीवास्तव आप

    अजय शंकर असपा

    जसकरन राज जरपा

    युवराज शर्मा भाजजापा

    रामदवन मौर्या राटूरिपा

    राशिद निर्दलीय

    सूरज यादव निर्दलीय

    संत धर्मवीर निर्दलीय

    कुल मतदाता-463923

    पुरुष-247894

    महिला-215949

    अन्‍य-80

    35 हजार से ज्‍यादा नए वोटर रहे

    53.22% मतदान हुआ था गोरखपुर में