Tag: BJP suspends Nupur Sharma

  • Nupur Sharma Suspended: रिपोर्ट के नाम पर नूपुर शर्मा को गालियां कितना सही ?

    Nupur Sharma Suspended: रिपोर्ट के नाम पर नूपुर शर्मा को गालियां कितना सही ?

    Nupur Sharma Suspended

    Nupur Sharma Suspended: अगर आप सोशल मीडिया में हैं तो आपने BJP नेता नूपुर शर्मा का नाम जरुर सुन लिया होगा। बीते कुछ दिनों में नूपुर शर्मा उन्हे सोशल मीडिया पर भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है यानी कि ट्रोल किया जा रहा इसका कारण उनके द्वारा एक LIVE टीवी डिबेट में पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना बताया जा रहा हैं। यही नहीं नूपुर शर्मा की टिप्पणी का विरोध भारत के बाहर अरब देशों में भी किया जा रहा है। भारत ने माफी मांगने को कहा जा रहा ।

    जिस प्रकार भारत में किसी भी देश से विरोध के स्वर आने पर उस देश में निर्मित प्रोडक्ट के बायकॉट किया जाने लगता है Twitter पे तरह तरह के IT सेल सक्रिय होकर बायकॉट की मांग करते हैं उसी प्रकार अरब देशों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ मुहिम झेड़ दी हैं उन देशों में भी भारतीय सामानों को बॉयकॉट किये जाने की मांग चल रही, इसके साथ भारत से मांफी मागने को कहा जाता हैं जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा से अपना किनारा (Nupur Sharma Suspended) कर लिया हैं।

    भारतीय जनता पार्टी ने एक पत्र भी जानकारी दी कि वे किसी तरह से किसी अन्य धर्म को आहत या ठेस नही पहुचाना चाहती हैं हम सभी धर्मों के सम्मान की बात की हैं।

    क्या है मामला –

    27 मई के दिन एक लाइव शो के दौरान नूपुर शर्मा गुस्से में पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसके बाद सोशल मीडिया में उन पर एक्शन लेने की मांग उठने लगी, इस पर चैनल नें अपने अकाउंट से उस वीडियों को डिलीट कर दी। लेकिम आल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर जो कि एक फैक्ट चेक वेबसाइच सम्भालते हैं उन्होने नूपुर शर्मा का वीडियों वापस से सोशल मीडिया पर डाला और सवाल पूछे इस भड़काउ टिप्पनी पर सवाल पूछ मुहिम जारी की।

    Nupur Sharma Suspended, Nupur Sharma BJP, Naveen Jindal Suspended, Nupur Sharma Statement Hindi

    27 मई की डिबेट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया में उतनी ही निचले स्तर की बात की, मोहम्मद जुबैर की मुहिम के चलते नूपुर शर्मा के परिवार को धमकी और गालियों की बाढ़ आ गई। जबकि नूपुर शर्मा ने (Nupur Sharma Statement Hindi) कुरान की बात को ही बताया लेकिन उनका तरीका और प्रदर्शित करने का तरीका गलत था। इसी के कारण कानपूर शहर में पथराव तक हो गए जिसमें 24 लोगों की गिरफ्तारी तक हो गई। चैनल पर एक्शन लेने तक की मांग की गई।

     Also Visit- पृथ्वीराज चौहान, फिल्म और इस्लामिक देशों में बैन!

    नूपुर शर्मा (Nupur Sharma BJP) की ओर से कोई सफाई नही आई। बाहरी देशों के दबाव बनाने के बाद 6 जून को नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल (Naveen Jindal Suspended) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निकाल दिया।

    विदेशों की प्रतिक्रिया –

    सोशल मीडिया की मुहिम अरब देशों तक पहुंच गई, पहले कतर और अब इरान देश से विरोध के स्वर आए, इरान की राजधानी तहरान में स्थिति विदेशी दुतावास में भारतीय दुत से संपर्क कर इस  मामले का समन दिया जिस पर भारतीय राजदूत धामू गद्दाम ने भारत की तरफ से इस मामले पर खेद जताया और भारतीय सरकार को इस प्रकार की विचार धारा के खिलाफ बताया। अगले हफ्ते इरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन भारतीय  दौरें पर भारत आएगें। यह उनकी पहली भारत यात्रा हैं।

    Nupur Sharma Suspended, Nupur Sharma BJP, Naveen Jindal Suspended, Nupur Sharma Statement Hindi

    इससे पहले 5 जून को कत्तर के विदेश मंत्रालय ने भारत के राजदूत डॉ. दीपक मित्तल को समन किया है था, कतर ने बीजेपी के प्रवक्ताओं के नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकालने के फैसले का स्वागत भी किया है।

    कतर और कुवैत के बाद इस मुद्दे पर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) ने भी आपत्ति जताई हैं।

    कौन है BJP की नूपुर शर्मा –

    नूपुर शर्मा भारतीय जनता (Nupur Sharma BJP) पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं जो कि आए दिन LIVE टीवी डिबेट शो में दिखती रहती हैं। नूपुर शर्मा ने नई दिल्ली सीट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साल 2015 के विधानसभा चुनाव लड़ा था। नूपुर शर्मा यहां बड़े अंतर से हार गई थीं। नूपुर दिल्ली बीजेपी में स्टेट एग्जीक्यूटिव कमिटी की सदस्य भी हैं। इसके अलावा नूपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी के यूथ-विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा का चर्चित चेहरा भी हैं।

    पढ़ाई –

    नूपुर शर्मा (Nupur Sharma BJP) का जन्म 23 अप्रैल 1985 को हुआ। नूपुर शर्मा की स्कूली शिक्षा दिल्ली में हुई। स्नातक की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से पूरी की है। वह इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएट हैं। नूपुर शर्मा ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से LLB की पढ़ाई भी की है। नूपुर शर्मा के ताल्लुक राजनयिक और व्यवसायी परिवार से हैं।

    जिस बात को नूपुर शर्मा ने डिबेट में कहा अगर हम उसी को आधार बनाए तो गांधी से लेकर हर बड़ा राजनेता, मराठा, सभी शुरवीर नप जाऐगें बाल विवाह हमारे समाज की एक सच था जिसे अब हमने पीछे छोड़ दिया हैं, लेकिन क्या आज हम इस आधार पर आज उनकी चरित्र चित्रण करें वो भी अपने धर्म के अपमान के उत्तर में।

    Nupur Sharma Suspended, Nupur Sharma BJP, Naveen Jindal Suspended, Nupur Sharma Statement Hindi

    इसके बाद किसी के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी क्या लोगों को अधिकार दे सकता है कि वे जो चाहे उस प्रकार की बात कह दें, क्या नूपुर शर्मा के बारे में कही गई बात से सभ्य समाज आपको समस्या नही होनी चाहिए? दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के प्रवक्ता अगक ऐसी बात करते हैं तो पार्टी को भी जल्दी प्रतिक्रिया देनी चाहिए, लेकिन आए दिन उस पार्टी के प्रवक्ता पार्टी को तो कम इतिहास में हुए अन्याय की बात करते हैं बजाय बेरोजगारी, महगाई के सवाल का जबाव दें।

    यहां क्लकि करके आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं

    उम्मीद है आपको दोनो पक्षों की बातें समझ में आई हों और आप इस पर गंभीरता से सोचें की किस प्रकार एक ओछी टिप्पणी की प्रतिक्रिया समाज को और भी नीचे तक ले कर चली जाती हैं। फिलहाल पार्टी ने दुसरो के दबाव के कारण नूपुर शर्मा को पार्टी से निकाल ( Nupur Sharma Suspended) और नवीन कुमार जिंदल (Naveen Jindal Suspended) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निकाल दिया दिया हैं बजाय खुद के नैतिक कर्तव्य की जगह और लोगों को भी एक महिला के प्रति की गई टिप्पणी पर अपने नैतिक कर्त्तव्य को जानें।

  • Nupur Sharma and Naveen Jindal Suspended : अरब देशों के दबाव में भाजपा ने लिया है फैसला ?

    Nupur Sharma and Naveen Jindal Suspended : अरब देशों के दबाव में भाजपा ने लिया है फैसला ?

    चरण सिंह राजपूत 

    Naveen Jindal Suspended: देश में भले ही हिन्दू मुस्लिम मुद्दा सब मुद्दों पर हावी हो पर यह भी जमीनी हकीकत है पर काफी हद तक मुस्लिम देशों पर भी निर्भर है। यही वजह है कि पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर भाजपा को अपने तेज तर्रार प्रवक्ताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल (Naveen Jindal Suspended) पार्टी से बाहर निकालना पड़ा। हालांकि एक तबका नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के निष्कासन का विरोध कर रहा है।

    यह अरब देशों का व्यापारिक दबाव ही है कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद कुवैत, कतर और ईरान ने भारत के राजदूतों को बुलाकर पैगम्बर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी का विरोध जताया। दरअसल अरब देशों में बड़े स्तर पर जो भारतीय उत्पाद बिकते हैं। इसी व्यापारिक रिश्ते के  प्रभाव में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलाए गए।

    यह बात समझने की है कि केंद्र में काबिज भाजपा के लिए स्थिति कितनी असहज हो गई है कि कतर की ओर से एक बयान जारी कर इस मामले में भारत सरकार से सार्वजनिक माफी मांगने और टिप्पणी की निंदा की उम्मीद जाहिर की है। उधर ओमान के ग्रैंड मुफ़्ती ें सभी मुस्लिम देशों से इस मुद्दे पर एकजुट होने को कहा है। पाकिस्तान और इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने भी इस मामले में भारत के खिलाफ बयान जारी किये हैं।

    Naveen Jindal Suspended

    दरअसल नूपुर शर्मा (Nupur Sharma Statement ) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal Statement) की ये टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं जब अरब देशों के बीच व्यापार को लेकर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तीन दिवसीय दौरे पर कतर पहुंचे हुए हैं। बीजेपी नेताओं की इस तरह की टिप्पणियां अरब देशों से व्यापारिक संबंध बनाने में बाधा पैदा कर रही हैं। काफी स्तर पर गैस पर निर्भर रहने वाले भारत के लिए अरब देशों का दबाव इसलिए भी है क्योंकि देश की लगभग 40 प्रतिशत गैस कतर से आती है। खुद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने भी इस बात को स्वीकारा है। वैसे भी धार्मिक मामले में मुस्लिम देशों की एकता देखते बनती है।

    Naveen Jindal Suspended, Nupur Sharma Statement, Naveen Jindal Statement
    भारत के साऊदी अरब के साथ व्यापारिक रिश्ते

    Nupur Sharma Statement : दरअसल 27 मई को एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने कहा था कुछ लोग लगातार हिंदू आस्था का मजाक उड़ा रहे हैं। अगर यही है तो वो भी दूसरे धर्मों का भी मजाक उड़ा सकती हैं।  इस डिबेट में नूपुर शर्मा ने मोहम्मद पैगम्बर पर टिप्पणी की थी। उनके बयान का यह वीडियो जब जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोग भड़क गए।

    Naveen Jindal Statement : पार्टी से निष्कासन होने के बाद नवीन कुमार जिंदल ने कहा है कि उनका किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने का मकसद नहीं था। उन्होंने अपने परिवार को लगातार धमिकयां मिलने की बात कही है। उनका कहना था कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो भी निर्णय होगा उन्हें स्वीकार है।

    उन्होंने कहा कि 1 जून को हिन्दू देवी देवताओं को लेकर विवादित ट्वीट किया गया था, अपशब्द लिखे गए थे, उसके रिएक्शन में उन्होंने ट्वीट किया था था। ऐसी भी जानकारी मिली थी कि बीजेपी नेताओं की टिप्पणी के बाद कई स्टोर्स से कई भारतीयों की नौकरी गई है।

    दरअसल गल्फ देशों से भारत का बड़े स्तर पर व्यापार होता है। वैसे भी गत वर्ष भारत का गल्फ देशों के साथ व्यापार 87 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक था। ऐसा माना जाता है कि लगभग 65 लाख लोग अरब देशों में रहकर अपनी आजीविका चला रहे हैं। ये लोग बड़े स्तर पर पैसा कमाकर भारत में अपने परिजनों को भेजते हैं।

    देश में अरब देशों से बड़े स्तर पर डॉलर आते हैं। यह भी अपने आप में बीजेपी के लिए दिक़्क़त भरा है कि यह विवाद ऐसे समय में हुआ है जब भाजपा पार्टी को जानने के लिए कई देशों में अभियान चला रही है।

    दूसरी ओर एक बड़ा तबका नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल इस कार्रवाई से अभी भी संतुष्ट नहीं हैं। यह तबका ऐसा भी है जो बीजेपी के इस फैसले पर ही सवाल उठा रहा है और नाराजगी व्यक्त कर रहा है। दूसरी ओर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान जारी कर ओआईसी सचिवालय की टिप्पणी’ को सिरे से खारिज करते हुए ‘गैर जरूरी और छोटी सोच वाली बताया है। नवीन जिंदल (Naveen Jindal Suspended) ने कहा है कि यदि उनके टवीट् से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो उन्हें उसका अफसोस है।