Tag: beats

  • चीन को बड़ा झटका,Apple अब भारत में बनाएगा अपने Airpods

    चीन को बड़ा झटका,Apple अब भारत में बनाएगा अपने Airpods

    American कंपनी Apple ने चीन को बड़ा झटका देते हुए भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने की बात की हैं। आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में आखिर क्या हैं पूरा मामला?

     

    जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि हाल ही में खबर आई थी कि Apple के फोन यानी iPhone का प्रोडक्शन भारत में बढ़ाया जाएगा।अमेरिकन कंपनी Wistron Tata समूह के साथ पार्टनरशिप कर भारत में प्रोडक्शन चालू करेगा।

    Indian Market During Corona Time

    भारत में कोरोना महामारी के बावजूद Apple Iphone की बिक्री में लगातार उछाल देखने को मिला है इस कारण Apple भी अपने ज्यादा से ज्यादा हेडसेट भारत में उतारना चाहता है, इसी के साथ ही चीन और अमेरिका में बढते ट्रेड वार के फलस्वरूप भारत एक अच्छा विकल्प बन सकता है, पिछले कुछ सालों में अमेरिका और भारत के रिश्तो में लगातार सुधार ही आते गए है।

    apple iphone

    Apple Airpods and Beats Headphones

    चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के चलते अब इस कंपनी ने Airpods और Beats हेडफोंस के प्रोडक्शन को भी भारत में मूव कर सकती हैं।

    एक रिपोर्ट के अनुसार पता लगा हैं कि Wistron के बाद अब Foxconn भी भारत में Beats हेडफोंस के प्रोडक्शन बढ़ाने की बात कर रहा हैं।

    रिपोर्ट के मुताबिक Airpods को भी भारत में ही प्रोड्यूस किया जायेगा। Luxshare Precision Industry इन एप्पल के पॉपुलर एयरपोड को भारत में बनाने में सहयोग करेगा।हालांकि इसपर Foxconn ने कोई औपचारिक घोषणा नहीं की हैं। आशा करते हैं Foxconn जल्द ही इस पर साफ रूप से बयान देगा।

    appple airpods

    India’s Export

    अगर यह प्रोडक्शन भारत में ऊंचे स्तर पर शुरू हुआ तो यह भारत के लिए बहुत ही अच्छी खबर होगी। क्योंकि इससे ग्लोबल चैन की जो सप्लाई हैं वो भारत से होगी। अगर कंपनी ने यह फैसला लिया तो इससे चीन को बहुत बड़ा झटका लगेगा और भारत के लिए ये एक बहुत बड़ी जीत होगी।

    india’s export

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

    यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं।