Tag: Akhilesh Yadav gave the central chair to Anupriya Patel’s mother!

  • अखिलेश यादव ने अनुप्रिया पटेल की मां को दी सेंट्रल चेयर! 

    अखिलेश यादव ने अनुप्रिया पटेल की मां को दी सेंट्रल चेयर! 

    द न्यूज 15 

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी की तरफ से यूपी चुनाव के पहले गठबंधन वाली पार्टियों के नेताओं के साथ एक तस्वीर शेयर की गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल होने लगी। दरअसल इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल कई दल के नेताओं के साथ सेंट्रल कुर्सी पर बैठी नजर आईं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा होने लगी। मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल को सेंट्रल चेयर देकर अखिलेश यादव ने एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है। पूर्व आईएस सूर्य प्रताप सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा – बीच की कुर्सी पर पटेलों की बड़ी नेता कृष्णा पटेल जी बैठी हैं। जी ने आज कल अखिलेश यादव राज माता के नाम से संबोधित कर रहे हैं। उनका या सम्मान पटेल समाज को खूब रास आ रहा है।
    योगेश अग्रवाल नाम के यूजर ने कमेंट किया कि जिस तरह से अखिलेश ने उनको हेड वाली कुर्सी पर बैठाया है वैसे ही आगे भी नेतृत्व देते रहेंगे। सत्य प्रकाश नाम की एक यूजर ने कमेंट करते हैं कि महिला सम्मान या यूपी सीएम का नया चेहरा? अभय नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अगर कृष्णा पटेल को अखिलेश यादव मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दें तो कुछ ज्यादा बेहतर होता।