Tag: A joint program of workers and artists took place in Jhandapur Sahibabad on Safdar Hashmi Martyrdom Day

  • सफदर हाशमी शहादत दिवस पर झंडापुर साहिबाबाद में मजदूरों और कलाकारों का साझा कार्यक्रम हुआ

    सफदर हाशमी शहादत दिवस पर झंडापुर साहिबाबाद में मजदूरों और कलाकारों का साझा कार्यक्रम हुआ

    द न्यूज़ 15

    झंडापुर साहिबाबाद (गाजियाबाद)| नुक्कड नाटक कलाकार, लेखक, गीतकार मजदूर वर्ग के लिए समर्पित कामरेड शफदर हाशमी के शहादत दिवस 01 जनवरी को प्रत्येक वर्ष सीटू गाजियाबाद और जन नाट्य मंच की ओर से शहादत दिवस के रूप मे यादगार सभा ,नुक्कड नाटक, गीत ,आदि कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है।
    आज के कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता वरिष्ठ किसान नेता व सी पी आई एम के केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड डी पी सिंह ने सभा को संबोधित किया। वक्ताओ ने कामरेड शफदर के योगदान को दोहराते ,मजदूर, किसान, छात्र, बेरोजगार, आमजन विरोधी भाजपा सरकार को भारी सिक्शत देने का आह्वान किया। और 23:00 24 फरवरी 2022 को होने वाली देशव्यापी हड़ताल की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मजदूरों महिलाओं छात्रों कलाकारों ने हिस्सा लिया।
    कार्यक्रम में नोएडा से सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम सागर, पूनम देवी, गुड़िया, राजकरण सिंह, लता सिंह,चंदा बेगम, धर्मपाल चौहान आदि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।