Tag: 49 people trapped in mine accident in Russia

  • रूस में खदान हादसे में 1 की मौत, 49 लोग फंसे

    रूस में खदान हादसे में 1 की मौत, 49 लोग फंसे

    मॉस्को, रूस के केमेरोवो क्षेत्र में गुरुवार को एक कोयला खदान में धुआं निकलने से एक खनिक की मौत हो गई और 49 अन्य फंस गए हैं। इस हादसे में अब तक 43 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 236 खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।