Tag: सीएम योगी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे चंद्रशेखर पर दर्ज हैं 17 केस

  • सीएम योगी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे चंद्रशेखर पर दर्ज हैं 17 केस 

    सीएम योगी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे चंद्रशेखर पर दर्ज हैं 17 केस 

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चंद्रशेखर और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी लेकिन कई दौर की बातचीत के बाद भी सहमति नहीं बन पाई थी।

    द न्यूज 15 
    नई दिल्ली। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने गोरखपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। चंद्रशेखर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। चंद्रशेखर ने जो शपथ पत्र दिया है, उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति और मुकदमों का ब्योरा भी दिया है। चंद्रशेखर के खिलाफ अलग-अलग जिलों में 17 केस दर्ज हैं।
    सहारनपुर जिले के छुटमलपुर के पास स्थित घड़कोली गांव के रहने वाले चंद्रशेखर ने हेमवतीनंदन बहुगुणा, गढ़वाल विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की है। चंद्रशेखर ने 2015 में दलित छात्रों का एक संगठन बनाया जिसका नाम भीम आर्मी रखा। वह आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। शपथ पत्र के मुताबिक, चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और परिवार के नाम पर कुल 44 लाख रु के करीब की चल-अचल संपत्ति है। इनमें 26.14 लाख रुपये की चल और 17 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर के पास 18 हजार रु कैश के तौर पर हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 12 हजार रु कैश हैं।