पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने फेसबुक पोस्ट पर नए मुख्य सचिव की तैनाती पर सवाल खड़े किए हैं। स्वामी चिन्मयानंद ने रिटायर हो रहे अफसर को नया मुख्य सचिव बनाए जाने के औचित्य पर सवाल खड़े करके प्रकारान्तर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे दी है। इस पर भाजपा में सन्नाटा पसर गया है और इसे भीतर-भीतर ज्वालामुखी धधकने का संकेत माना जा रहा है।
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। आज ही सरकार कृषि कानूनों की वापसी के बिल को पेश को करेगी। महीनेभर तक चलने वाले सत्र में 26 बिल पेश किए जाएंगे। संसद का ये सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा। ऐसे में पीएम मोदी ने विपक्ष से शीतकालीन सत्र को चलाने के लिए अपील की है। पीएम मोदी ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि संसद में सवाल होने चाहिए… लेकिन शांति के साथ होने चाहिए।