Tag: हमारे साथ है 36 बिरादरी

  • हमारे साथ है 36 बिरादरी, कल तक संभाल लो : जयंत चौधरी 

    हमारे साथ है 36 बिरादरी, कल तक संभाल लो : जयंत चौधरी 

    रालोद अध्यक्ष ने कहा-आत्मविश्वास पर अति विश्वाश हावी होने मत दो, हमें इतिहास रचना है 

    द न्यूज 15 

    नई दिल्ली। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि गठबंधन की लहर है। इस बार ऐसी लहर है कि जैसी कभी बड़े चौधरी साहब के आगे थी। उन्होंने कहा है कि 36 बिरादरी उनके साथ हैं।  हमारे और हमकों सबको साथ लेकर चलना है। किसान तबका परेशान है उसका पेमेंट नहीं हो रहा है।  व्यापारी टैक्स और सुरक्षा से परेशान हैं और भाई चारा हम कायम करने में कामयाब रहे हैं बस अभी 2 दिन और ढील मत छोड़ना और आत्मविश्वास पर अति विश्वास को हावी मत होने दो ।
    पहली बार 2019 में भी हमको किसी को लगा नही था कि हम हार जाएंगे आंकड़े भी 50 हज़ार से ऊपर की जीत दिखा रहे थे लेकिन हमारी कुछ गलतियों की वजह से हम हार गए थे बूथ मैनेजमेंट हमारा कमजोर था मैं सभी बूथ कमेटी के सदस्यों से लेकर
    प्रत्याशी तक से बोलना चाहता हूँ चुनाव में हम बढ़त में है। इसको 2 दिन और बढ़ाये रखना है और आप सभी चौधरी साहब के टाइम से जानते हैं ही बूथ मैनेजमेंट कैसे किया जाता है, जो नाराज है उनको माना लो और जो मान गए हैं। उनको जिम्मेदारी दो 10 तारीख को ही चुनाव है और 10 को ही उसका फैसला है तो इस तारीख को इतिहास बनना है ऐसा मौका बार बार नही मिलेगा मैं आपका हूं और आप लोगो का मेरे ऊपर पूरा हक है अगर कोई मुझसे नाराज है तो चुनाव के बाद वो मुझको डॉट भी सकते है उनका हक है मुझ पर लेकिन ये आपकी लड़ाई है वरना फिर कोई किसान की नही सुनेगा ना कोई आंदोलन हो पायेगा ।  हर गली मोहल्ले में 2/4 आदमी को ज़िम्मेदारी दीजिये ताकि वो सभी की वोट डलवा सकते है और जो किसी कारणवस बाहर गए है उनको बुलवा सकें । एक एक वोट कीमती है 2017 चुनाव में 30 से ज्यादा सीटें पर जीत का अंतर 500 वोटों से भी कम था तो हर वोट जरूरी है अगर अपने हर गाँव से बाहर गए किसी काम से कम से  कम 10 लोगो को भी बुला लिया और उनमें से 7 लोग आपके पक्ष के रहे और आपकी विधानसभा में 100 गांव है तो अपने 700 वोट से बढ़त बना ली है जो आपको जीत दिला सकती है मेरा सभी छोटे भाइयों युवाओं से अनुरोध है ये आपका चुनाव है आपके घर का चुनाव है इसको अपना हक समझ कर ज़िम्मेदारी ले और उसमें सहयोग करे और आखरी बात किसी भी वीडियो” या किसी भी हिन्दू मुस्लिम मुद्दे को हवा ना दे क्योंकि ये चुनाव के अंत चल रहा है ये विशेष पार्टी के लोग किसी भी हद तक जा कर झूठ अफवाह कुछ भी फैला सकते है आपको उससे बचना है मुझसे भी उम्र में बड़े और तजुर्बेदार लोग होते है गांव में अगर मुझसे कुछ रहे गया हो तो उनकी सलाह ले लेना आप युवा मेरे भाइयों और ये मेरा संदेश सबको पहुँचा देना मेरे बुजुर्गों को पढ़ कर भी सुना देना मेरे भाइयों । और एक कल आखिरी दिन है एक बार मेरे इस संदेश को चुनाव कार्यालय में आये सभी लोगो को भी पढ़ कर सुना देना।
    24  घंटे बचे है मान सम्मान की लड़ाई है।
    चौधरी साहब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी ।