Tag: अक्षय कुमार

  • होली पर रिलिज़ होने वाली फिल्में हुई सबसे ज्यादा फ्लोप

    होली पर रिलिज़ होने वाली फिल्में हुई सबसे ज्यादा फ्लोप

    होली भला किसे पसंद नहीं। ये ऐसा त्यौहार है जिसकी धूम छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक मची रहती है। होली त्योहारों का सीजन बॉलीवुड के लिए हमेशा खास होता है. भारतीय सिनेमाजगत में कई सारी ऐसी फिल्में बनी हैं जिसमें होली के त्योहार को धमाकेदार तरीके से मनाया गया है। इन फिल्मों ना सिर्फ होली के गाने फेमस है बल्कि उन्हें फिल्माए जाने में भी मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया। हर निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म को रिलीज त्योहार के दिन रिलीज करना चाहता है और इसकी वजह से कई बार फिल्मों के क्लैश बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलते हैं. इसका बड़ा कारण है त्योहार के दिन होने वाली छुट्टी और उसकी वजह से फिल्म को मिलने वाली बड़ी ओपनिंग..लेकिन हर बार होली पर रिलीज होने वाली फिल्म हिट ही हो ऐसा कई बार नहीं भी होता है। कई फिल्में ऐसी रही हैं जो होली के मौके पर रिलीज तो हुईं लेकिन बुरी तरह से पिट गईं। ऐसी ही फिल्मों की एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। तो एंड तक पोस्ट मे बने रहिएगा।

    परी (2018)

    साल 2018 में अनुष्का शर्मा स्टारर और उनके होम प्रोडक्शन में बनी हॉरर फिल्म को दर्शकों ने बुरी तरह से नकार दिया था। होली के मौके पर रिलीज होने के बावजूद ये फिल्म फ्लॉप रही थी और बॉक्स ऑफिस से कुल 28 करोड़ रुपये करीब की कमाई कर पाई थी।

    फ्लॉप हुई थी अक्षय कुमार की बच्चन पांडे

    साल 2022 में होली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. फिल्म ने महज 50 करोड़ रुपए का ही लाइफटाइम कलेक्शन किया. हालांकि, कश्मीर फाइल्स के कारण फिल्म ज्यादा नहीं चल सकी थी. हालांकि, अक्षय कुमार को होली बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जाता था. साल 2019 में होली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने 153 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

    औंधे मुंह गिरी डर्टी पॉलिटिक्‍स

    2015 में होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म डर्टी पॉलिटिक्‍स भी बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत ने काफी बोल्ड सीन्स भी दिए थे। फिल्म में अनुपम खेर और ओम पुरी लीड रोल में थे। फिल्म सिर्फ 8.48 करोड़ रुपए ही कमाई पाई।

    सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई फिल्म बेवकूफ‍ियां

    होली के मौके पर आई थी सोनम कपूर और आयुष्‍मान खुराना की फिल्म बेवकूफ‍ियां भी दर्शकों को बांधे रखने में सफल नहीं रही। 2014 में आई ये फिल्म सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 19.79 करोड़ रुपए ही कमाए थे।

    रॉकी हेंडसम

    साल 2016 में आई जॉन इब्राहिम खान की फिल्म का भी काफी बुरा हाल हुआ। शायद ही आपको इस फिल्म का नाम याद होगा। इस फिल्म को देखने दर्शक थिएटर तक पहुंचे ही नहीं थे। और जो कुछ बचे हुए दर्शक थियेटर तक पहुंचे थे उनको देख कर ऐसा लगा जैसे थिएटर ने कहा हो कि बुरा ना मानो होली है। गिर पड़कर फिल्म ने 20 करोड़ का बिजनेस किया। साल 2015 की फिल्म हे ब्रो का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। इस फिल्म से कोरयो ग्राफर गणेश आचार्य ने बॉलिवुड में डेब्यू किया था।

    हिम्मतवाला को देखने फेंस नहीं जुटा पाई हिम्मत

    होली के मौके पर रिलिज़ हुई अजय देवगन और तमन्ना की फिल्म हिम्मतवाला को देखने की हिम्मत बहुत ही कम लोग कर पाए। साजिद खान की रीमेक फिल्म हिम्मतवाला ने मात्र 30 करोड़ की कमाई की। जबकि इस वीकेंड रिलीज होने वाली ये पहली इकलौती फिल्म थी और साथ ही फिल्म को टक्कर देने के लिए कोई भी बड़ी फिल्म आस पास नहीं थी।हिम्मतवाला फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी काफी बेकार रिस्पांस मिला साजिद खान को उनके खराब निर्देशन के चलते काफी खराब कमेंट्स मिले।

    इस साल होली पर रिलिज़ होने वाली फिल्में

    1- Faraway Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेफ्लिक्स (Netflix) पर 8 मार्च को ‘फॉरवे’ फिल्म रिलीज होने जा रही है. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है.

    2-You Season 4 Part 2: नेटफ्लिक्स पर 9 मार्च को ‘यू’ के सीजन 4 का दूसरा पार्ट रिलीज होगा. यह एक क्राइम और थ्रिलर सीरीज है. जिसके अबतक चार सीजन आ चुके हैं.होली वीकेंड के लिए यह परफेक्ट बिंज वॉच है.

    3- Rana Naidu: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 10 मार्च को ‘राणा नायडू’ फिल्म रिलीज होने वाली है. यह एक थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है.

    4-Kuttey: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म ‘कुत्ते’ 10 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में एक्शन और ड्रामा भरपूर देखने को मिलता है.

    5-अक्षय कुमार की कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘सेल्फी’ के फ्लॉप होने के बाद अब होली से लेकर ईद तक रिलीज होने वाली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में फिर से गुणा भाग शुरू हो गया है। मार्च में दो बड़े सितारों रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ रिलीज होनी हैं।

    आपको क्या लगता है इस साल होली पर रिलिज़ होने वाली ये फिल्में बॉक्य ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं… कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे…

     

     

  • I am sorry : अक्षय कुमार ने विज्ञापन के बाद मांगी मांफी

    I am sorry : अक्षय कुमार ने विज्ञापन के बाद मांगी मांफी

    बीते दिन Bollywood के खिलाड़ी कुमार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गये। अक्षय कुमार(akshay kumar) अपनी फिटनेस टिप्स और हर दूसरे महीने नई फिल्म के रिलीज के चलते चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार अक्षय कुमार एक इलायची का एड कर लोगों के निशाने पर आ गए। दरअसल वह विमल बैंड (Vimal Ad)के इलायची के नये एड के टीचर के लॉन्च के साथ ही लोगों ने उन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया

    ‘विमल, बोलो जुबां केसरी’ ये लाइन अजय देवगन जी के व्यक्तित्व के साथ जुड़ चुकी हैं इसके बाद इस क्रम में किंग खान आए और अब खिलाड़ी कमार भी इस गैंग में शामिल हो गए हैं। इसे रोहित शेट्टी के “कॉप यूनिवर्स” के तर्ज  पर  “इलायची यूनिवर्स” भी कहां जा रहा हैं।

    बीती रात यानी 20 अप्रैल की रात अक्षय कुमार ने अपने Twitter की सहायता से अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा –

    Akshay Kumar twitter पर अपने फैंस से मांफी मांगते हुए
    Akshay Kumar twitter पर अपने फैंस से मांफी मांगते हुए

     हमने आपके लिए इसे हिन्दी में अनुवाद किया है –

    “मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफ़ी मांगता हूं। पिछले कुछ दिनों के दौरान आई आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे अंदर तक प्रभावित किया हैं। हालांकि मैने तंबाकू को कभी एंडोर्स नहीं किया है और ना ही आगे कभी करूंगा। विमल इलाइची के साथ मेरे काम करने को लेकर आपकी जो भावनाएं हैं, उनकी मैं उसकी कद्र करता हूं। इंसानियत के तौर पर मैं अपना कदम वापस लेता हूं’।

    मैने तय किया है कि मै इससे मिले पैसे को एक अच्छे कार्य में लगाऊंगा।हालांकि (विमल) कंपनी तब तक अपने विज्ञापन में मुझे टीवी पर दिखती रहेगी, जब तक कि मेरे कॉन्ट्रैक्ट का लीगल टाइम पूरा नहीं हो जाता। लेकिन, मैं आप सब से वादा करता हूं कि मैं भविष्य में सोच समझकर ही अपने लिए विज्ञापन चुनूंगा। इसके बदले मैं हमेशा आप सभी से आपका प्यार और शुभकामनाएं चाहता हूं।”

    ऐसा नहीं है कि अक्षय पहली बार किसी नशे को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन कर रहें इससे पहले भी वे Red & White  नाम के एक सिगरेट के विज्ञापन में नजर आ चुके हैं लेकिन अब अक्षय सरकार के No Smoking विज्ञापन में नजर आते हैं, जगह-जगह अच्छी सेहत को बढ़ावा देते दिखते हैं। वे खुद भी अपनी निजी जिंदगी किसी प्रकार के नशे से दूर हैं।

    एक पुराना दौर जब अक्षय Red & White सिगरेट को प्रमोट कर रहे
    एक पुराना दौर जब अक्षय Red & White सिगरेट को प्रमोट कर रहे

    क्या समस्या हैं इस प्रकार के विज्ञापनों से ? 

    अक्सर हमारे सितारे इस तरह के विज्ञापनों में इलायची खाते नजर आ रहे हैं लेकिन अगर हम ध्यान से देखें तो इलायची बस एक जरिया है लोगों के बीच उस बैन्ड की Acceptability/स्वीकार्यता बढ़ाकर उसे लोगों के बीच सामान्य बनाने की।उदारण के तौर पर सलमान खान कहने के लिए तो राजश्री के ईलायची का एड करते हैं लेकिन देशों से लोगों के बीच राजश्री को अपने गुटखा के लिए जाना जाता हैं इतने बड़े स्टार के जुड़ने के चलते लोगों में इसको ले कर स्वीकार्यता बढ़ जाती है।

    विज्ञापनों का इस तरीके से पेश किया जाना यानि इस रणनीति को Surrogate विज्ञापन कहते हैं।

    जानिए और किन- किन सेलेब्स ने किए इस प्रकार के विज्ञापन –

    अगर हम केवल नामों की बात करें तो  सोनू सूद, मनोज बाजपेयी साउथ के महेश बाबू, टाइगर श्रॉफ, प्रियंका चोपड़ा, सनी लियोन, सैफ अली खान, अनुष्का शर्मा, गोविंदा, रवि किशन, संजय दत्त ये सभी सेलेब्स ने कभी न कभी इस तरह के विज्ञापन में दिखे। हालांकि कुछ सेलेब्स ने इसके गलत प्रभाव को समझ इस तरह के विज्ञापनों को करना बंद कर दिया हैं।

    अन्य खबरों के लिए आप यहां पर क्लिक कर हमारें YouTube Channel पर जा सकते हैं

    इसके पूर्व अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह साथ में कमला पसंद के विज्ञापन में साथ नजर आए ऐसे में सदी के सबसे बड़े नायक का नशे को बढ़ावा देना उनके फैन्स को गलत लगा और लोगों ने उन्हें भी ट्रोल करना शुरू कर दिया कि आखिर उन्हे इस तरह के विज्ञापन करने की क्या जरूरत पड़ी ? जिसके बाद अमिताभ ने माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार के विज्ञापनों से दूरी बनाने की बात कही।

  • ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण आने वाली फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज़ टाली गई

    ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण आने वाली फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज़ टाली गई

    द न्यूज़ 15

    मुंबई | अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ जो की 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच फिल्म की रिलीज को टाल दिया है। एक सूत्र ने कहा, “आपके पास एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है जो देशभर में दर्शकों को पसंद आएगी, तो आप उसके साथ इतना बड़ा रिस्क नहीं ले सकते हैं। ‘पृथ्वीराज’ तब रिलीज होनी चाहिए जब सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरे हो। अगर ये अभी रिलीज होगी तो ये अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर पाएगी। हमें इंतजार करना चाहिए क्योंकि ये जब रिलीज होगी तो बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचाएगी।”

    “फिल्म की अगली तारीख ओमिक्रॉन की स्थिति देखते हुए की जाएगी।”

    भारत में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बीच सख्त नियम लागू किए गए हैं और नई दिल्ली में सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला किया गया है।

    सूत्र ने आगे कहा, “हर कोई ‘पृथ्वीराज’ को बॉक्स-ऑफिस पर देखना चाहता है और इसके लिए इंतजार करना होगा।”

    चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित ‘पृथ्वीराज’ पूर्व मिस वल्र्ड मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म है।

  • अक्षय कुमार, सारा अली खान अभिनीत ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर जारी

    अक्षय कुमार, सारा अली खान अभिनीत ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर जारी

    आनंद एल. राय निर्देशित फिल्म ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया। अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान अभिनीत यह फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है।

    इस अवसर पर निर्माता भूषण कुमार ने कहा, “‘अतरंगी रे’ की दुनिया वास्तव में ‘अतरंगी’ है! फिल्म आपकी स्क्रीन पर जादू लाने और आपको प्यार की शक्ति में विश्वास दिलाने का वादा करती है। कल मोशन पोस्टरों को अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली थी और आज हम आपको ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर दिखाने के लिए उत्साहित हैं!”

    आनंद ने कहा, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि आपको प्यार नहीं मिलता है, यह आपको ढूंढता है। केवल एक चीज जो आपको सीखनी चाहिए, वह है थोड़ा धैर्य रखना। ‘अतरंगी रे’ प्यार, धैर्य और पागलपन के बारे में है।”

    इस फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब और डिंपल हयाती भी हैं। यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई।