कितनी सुरक्षित है महिलाएं | women Safety in Delhi | How Safe Do Women Feel In Delhi? The News15 दिल्ली में क्राइम (delhi crime news) का रेट बढ़ता ही जा रहा है ऐसे नहीं आए दिन लूटपाट रेट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं ऐसे में एमसीडी चुनाव (mcd election) के बाद पुलिस प्रशासन (delhi police) जो पहले केंद्र के पास था वह अब दिल्ली सरकार के पास यानी कि आम आदमी पार्टी के पास आ चुका है जो मूलभूत सुविधाएं दिल्ली की जनता की सुरक्षा के लिए आम आदमी पार्टी (aam aadami party) ने दिल्ली में सरकार बनाने से पहले की थी क्या वे आज भी जनता को मिल रही है क्या हर मोहल्ले हर इलाके में दिल्ली सरकार (delhi government) द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं क्या दिल्ली की जनता सुरक्षित है क्या दिल्ली में महिलाएं रात को सफर कर पाती है? क्या दिल्ली में महिलाओं के लिए रात को घर से निकलना कितना सुरक्षित (women safety in delhi) है..क्या दिल्ली NCR में पुलिस सुरक्षा को लेकर तत्पर है? How Safe Do Women Feel In Delhi? इस सवाल के जवाब के लिए The News15 की संवाददाता दिल्ली की महिला से जवाब जानने पहुंची। इस पर दिल्ली की महिलाओं ने क्या कहा देखें ये वीडियो