पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार,बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि आज एक अप्रैल से अगले आदेश तक लोगों के आवागमन की परेशानी और कतिपय तत्वों द्वारा अवैध उगाही को लेकर मीना बाजार, लाल बाजार, स्टेशन चौक, नया बाजार, छावनी आदि के फुटपाथी दुकानदारों से निगम द्वारा संचालित कौड़ी वसूली पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया नगर विकास एवम आवास विभाग के निर्देश के आलोक मे नगर निगम बोर्ड द्वारा संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में किसी भी सड़क के किनारे या फुटपाथ की दुकानदारों से निगम द्वारा संचालित कौड़ी वसूली पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके साथ ही एसपी ऑफिस के पास नगर निगम द्वारा संचालित बाइक पार्किंग स्टैंड भी बंद कर दिया गया है। महापौर ने आम जनता और दुकानदारों से अनुरोध करते हुए यह भी कहा कि संपूर्ण बेतिया नगर निगम क्षेत्र में किसी भी फुटपाथी दुकानदार से यदि कोई व्यक्ति निगम के नाम पर कौड़ी वसूलने आता है तो इसकी जानकारी/ शिकायत सीधे उनसे करें। ऐसा गैर कानूनी कृत्य करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। महापौर की इस घोषणा के बाद गरीब फुटपाथी दुकानदारों में हर्ष एवं ख़ुशी का माहौल है।