बुजुर्ग की हत्या के आरोप में नाबालिक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

0
5
Spread the love

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े में 60 साल के बुजुर्ग की हत्या में शामिल एक नाबालिग सहित दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो​कि उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके मे हुआ था। जिस पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने सोमवार को आरोपी की पहचान 40 वर्षीय रफीक के तौर पर हुई है और उसके साथ नाबालिग बेटे को भी पुलिस पकड़ा है।

डीसीपी ने बताया कि रविवार दोपहर 1:35 बजे विजय मोहल्ला में चाकू बाजी की सूचना मिली थी और इसके बाद जफराबाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल 60 वर्षीय रईसुद्दीन को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उससे पूछताछ में पता चला कि पड़ोसी के बीच हुए मामूली विवाद में पड़ोसी रफीक ने अपने बेटे, महमूद, जुबेर और एक नाबालिग बेटे के साथ मिलकर रईसुद्दीन पर चाकू से हमला किया है।

इस बीच सोमवार सुबह रईसुद्दीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया और इस टीम ने अलग-अलग इलाके में छापेमारी कर आरोपी रफीक और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि अभी भी हत्या में शामिल रफीक के दो बेटे अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों से पूछताछ कर हत्या में इस्तेमाल चाकू का भी पता लगाया जा रहा है। इस पूरी घटना को लेकर पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here