राजापाकर।संजय श्रीवास्तव।
प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने ईद उल फितर व ईद उल जोहा के मौके पर सोमवार को नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को पेश करते हुए हिंदू मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले मिल शुभकामनाएं दी। प्रखंड के राजापाकर पश्चिम टोला मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में मुसलमान भाइयों ने सोमवार की अहले सुबह स्नानादि क्रिया से निवृत हो मस्जिदों की ओर रुख किया। यहां के मस्जिदों में 7:30 से 9 बजे तक नमाज की रस्म अता की गई। प्रखंड की बखरी बड़ाई पंचायत की चौसीमा कल्याणपुर स्थित नई मस्जिद में मौलाना तौसीफ राजा ने इस मौके पर कहा कि पूरे एक माह के समर्पण एवं त्याग के बाद जो शुभ दिन का दीदार होता है वह जश्न का दिन होता है। वह कहते हैं मेरी आरजूओं की तमाहीद हो तुम, मेरा चांद हो तुम मेरी ईद हो तुम। वहीं वार्ड सदस्य एवं प्रमुख आयोजक दिल मोहम्मद बताते हैं की तीस दिवसीय इबादत की सफलतापूर्वक संपन्न होने की खुशी में हम इस दिन एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं। मुंह मीठा करते हैं हमारी एकता के प्रतीक के रूप में प्रचलित मिठाई जलेबी मानों सेवई भी उलझे हुए संबंधों को मीठी चासनी से स्नेह की डोर में बांधने का प्रतीक है। इस मौके पर नमाजियों में मोहम्मद शहाबुद्दीन शाह मोहम्मद बशीर मोहम्मद नासिर मोहम्मद अल्ताफ मोहम्मद जहांगीर मोहम्मद नूर आलम जमाल शाह सहित दर्जनों शामिल हैं।