Category: समाज

  • टीम इंडिया ने इस तरह छुड़ाये बांग्लादेश के छक्के, पहले मैच मे 188 रनों से दी मात

    टीम इंडिया ने इस तरह छुड़ाये बांग्लादेश के छक्के, पहले मैच मे 188 रनों से दी मात

    भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी बेहतरीन मेज़बानी की बदौलत क्रिकेट टेस्‍ट मैच में बांग्‍लादेश को 188 रन से पछाड़कर मात दे दी है। भारत के गेंदबाजो के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक नहीं सके।

    कुलदीप यादव बने मैन ऑफ द मैच

    मेजबान टीम ने आज अपने कल के स्‍कोर छह विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम तीन 324 रन बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ भारतीय टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त मिल गई है। बता दें कि भारत की इस जीत के कई हीरो रहे। इसमें चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से दमदार खेल दिखाया और पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए थे। तो वही आठ विकेट लेकर कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बता दें बांग्लादेश की टीम को 513 रनों का टारगेट दिया गया था, जिसे बना नहीं सकी और केवल 324 रनों पर ही सिमित रह गई। टीम इंडिया की इस शानदार जीत में चेतेश्वर पुजारा ने भी बल्लेबाज़ो के छक्के छुरा दिये। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाज़ी से पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए ।

    भारत ने पहली पारी मे बनाये इतने रन

    भारत ने पहली पारी में चार सौ चार रन बनाये थे और दूसरी पारी दो विकेट पर दो सौ 58 रन बनाकर घोषित कर दी थी। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के बाद कह सकते है कि यह कुलदीप यादव के करियर का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन था। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने भी इस मैच में शतक जड़ा। जबकि अक्षर पटेल ने पांच और सिराज ने 4 विकेट लिए। बता दें कि बांग्लादेश की टीम सुबह पहली पारी में 55.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई थी।

     

  • JHARKHAND: इलेक्ट्रिक कटर से किये दूसरी 50 टुकड़े, कुत्ते नोच रहे थे इंसानी मांस के टुकड़े

    JHARKHAND: इलेक्ट्रिक कटर से किये दूसरी 50 टुकड़े, कुत्ते नोच रहे थे इंसानी मांस के टुकड़े

    पुलिस अभी श्रद्धा मर्डर केस की गुत्थी भी सही से सुलझा नही पाई है, मानवता को झंकझोर करने देने वाली एक ओर वारदात सामने आय़ी है। श्रद्धा मर्डर केस मे उसके शरीर के 35 टुकड़े किये गये थे तो वही इस केस मे टुकड़ो की संख्या 50 के पार पहुंच गई है। आइये आपको विस्तार से है बताते हत्या से लेकर 50 टुकड़ो तक का ये खौंफनाक मंजर….

    12 टुकड़ो का ये खौफनाक मंजर

    दरसअल झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो से ठीक इसी तरह का मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर उसके शरीर को 12 टुकड़ो मे काट कर जंगलो मे फेंक दिया। इस खौफनाक वारदात का पता पुलिस को तब चला जब मोमिन टोला के लोगों को आंगनवाड़ी भवन के पीछे कुछ कुत्तों का झुंड दिखाई दिया । जो इंसानी मांस के टुकड़े को नोच रहे थे।

    झूठे वादों का झांसा देकर की थी शादी

    शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने महिला को गलत वादा देकर और उसे बहलाया-फुसला कर उससे शादी की। पीड़िता की पहचान रुबिका पहाड़िन के रूप मे हुई है।

    सिर और धड़ को फेंका अलग-अलग हिस्सों मे

    जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी। टुकड़े को लेकर पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी ने हत्या के बाद डेड बॉडी को इलेक्ट्रिक कटर से काटा होगा । उसके सिर और धड़ अलग-अलग हिस्सों में थे। आरोपी ने पूरी बॉडी को छोटे-छोटे टुकड़ों में कटर से काटा था। हालांकि अब उससे पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

    पूरी बॉडी को छोटे-छोटे टुकड़ों में कटर से काटा

    जल्द ही पता चलेगा की आखिर कैसे और क्यों अपनी पत्नी को इतनी भयानक मौत दी। आपको बतां दे इस हत्याकांड को उसके पति दिलदार अंसारी ने अंजाम दिया है। मृतक महिला की उम्र 22 साल बताई जा रही है। आरोपी दिलदार ने दो साल पहले महिला से दूसरी शादी की थी। दोनों दो साल से एक साथ रह रहे थे। लड़की आदिवासी समुदाय से है तो वहीं आरोपी विशेष समुदाय से आता है। ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि यह पूरा मामला लव जिहाद का भी हो सकता है। हालांकि पुलिस ने इस मामले मे अब तक कोई पुष्टि नहीं की है।

  • Avtaar 2 : अवतार 2 को मिला भारतीय दर्शको का जबरदस्त रिस्पांस, 100 करोड़ पहुंचा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    Avtaar 2 : अवतार 2 को मिला भारतीय दर्शको का जबरदस्त रिस्पांस, 100 करोड़ पहुंचा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    हॉलीवुड मूवी ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को रिलीज़ हुए दो दिन हो चुके है। फिल्म दर्शको के बीच खूब धमाल मचा रही है। इस मूवू को देखने के लिए फेंस सुबह 6 बजे से ही लंबी लाईनो मे खड़े दिखे नज़र आ रहे है। बॉलीवुड की जहां हालत खस्ता है, वहीं अवतार 2 (Avatar: The Way of Water) के दूसरे दिन के भारतीय कलेक्शन ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है। जी हां बताया जा रहा है कि अवतार 2 ने दो दिन मे 100 करोड़ का आकड़ा तय कर लिया है। इस फिल्म को अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलगु और मलयालम भाषा में रिलीज भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म मे जेम्स कैमरून की 13 सालें की मेहनत लगी है। फिल्म मे समुंद्र और उसके बीच बसी नावी की नीली दुनिया से रूबरू कराने वाली ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक 250 मिलियन डॉलर्स में बनी फिल्म को अपना खर्चा निकालने के लिए लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिके रहना होगा।

     

     

     

    2 दिन मे इतना रहा अवतार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ फिल्म को कई रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही है। वहीं, पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म को और भी बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। जेम्स कैमरून की फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही शानदार शुरुआत की और अब वर्ल्डवाइड इसने 1500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

    2022 की ओपनिंग में ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मे फेल

    आपको बता दे अवतार: ‘द वे ऑफ वॉटर’ फिल्म ने अपनी धमाकेदार एंट्री के साथ ही 2022 की बॉक्स ऑफिस सुपर हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि वह यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को मात नहीं दे सकी है। वहीं, जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ बॉक्स ऑफिस पर 13 साल पहले रिलीज हुई ‘अवतार’ से भी बढ़िया कलेक्शन कर रही है।

     

  • Lucknow: इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को क्यों भेजा जेल, जाने वजह

    Lucknow: इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को क्यों भेजा जेल, जाने वजह

    प्रियंका रॉय

    • इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी की मुसीबते बढ़ी
    • 7 दिनों तक रहेंगे जेल मे बंद

    इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी को अवमानना के मामले में 7 दिन के लिए जेल भेजने की सजा सुना दी है। इतना ही नहीं कोर्ट ने हरीश गिडवानी पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। हाईकोर्ट के इस फैसले से आयकर विभाग में हड़कंप मच गया है। याची का कहना था कि उसे लखनऊ में इनकम टैक्ट विभाग ने साल 2011-12 के लिए करीब 52 लाख रुपये का मूल्यांकन नेाटिस भेज दिया था, जबकि उन्होंने अपना आयकर दिल्ली से भरा था। कोर्ट के आदेश के बावजूद इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर बकाया नोटिस सात महीने तक चलता रहा, जिससे उनके सम्मान पर काफी चेाट लगी। गिडवानी पर आरोप है कि उन्होंने परेशान करने की नीयत से जानबूझकर वेबसाइड से पोस्ट डिलीट नहीं किया। जिसकी भरपाई के लिए उन्हें जेल जाना जरूरी है।

    22 दिसंबर को कोर्ट के सामने होगी पेशी

    जुर्माना नही चुकाने पर डिप्टी कमिश्नर को जेल में एक दिन अतिरिक्त बिताना पड़ सकता है। कोर्ट ने अधिकारी को आदेश जारी किया है कि उन्हें 22 दिसंबर को दोपहर तीन बजे कोर्ट के सीनियर रजिस्ट्रार के सामने पेश हों, जहां से उन्हें जेल भेज दिया जायेगा।

    52 लाख रुपये का भेजा था नेाटिस

    लखनऊ में इनकम टैक्ट विभाग ने साल 2011-12 के लिए करीब 52 लाख रुपये का मूल्यांकन नेाटिस भेज दिया था, जबकि उन्होंने अपना आयकर दिल्ली से भरा था। उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने 31 मार्च 2015 को नेाटिस और अन्य आदेश रद कर दिए थे।

  • Pathan Controversy: बॉयकोट पठान” के बाद भी दीपिका की मुस्कान देखकर कई लोगो के जले दिल

    Pathan Controversy: बॉयकोट पठान” के बाद भी दीपिका की मुस्कान देखकर कई लोगो के जले दिल

    प्रियंका रॉय

    पठान मूवी का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के साथ ही दीपिका पादुकोण और शारूख खान लगातार हिंदु संगठनों के निशाने पर आ गए है। इस गाने के बाद से ही फिल्म को बॉयकोट करने की जंग छिड़ी हुई है। इतना ही नहीं दीपिका को कई तरह की धमकिया भी मिल रही है। बेशर्म रंग गाने मे दीपिका ने केसरी रंग की ड्रेस पहनी हुई है, जिसका राजनेता से लेकर बड़े-बड़े अभिनेता भी जमकर विरोध कर रहे है। इस गहमागहमी के बीच गाने की रिलीज के बाद दीपिका पादुकोण पहली बार स्पॉट हुई हैं। पर उनका जो रिएक्शन था उसे देखकर हर कोई हैरान है। जी हां बेफिक्र दीपिका को जैसे कोई फर्क ही ना पड़ा हो। हंगामे के बीच दीपिका पादुकोण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो व्हाइट शर्ट के साथ बेज जैकेट और पैंट में नजर आईं। आंखो मे गोगल्स लगाये और अपने बालों को बिखेरे और चेहरे पर मुस्कुराहट समेटे मानों बॉयकोट गैंग से कोई पर्क ना पड़ रहा हो।

     

    पहले भी कई बार ड्रेस को लेकर दीपिका हो चुकी है बॉयकोट

    बॉलिवुड की फेमस एक्टर दीपिका पीदुकोण के लिए ये पहली बार नहीं है जब उनके लुक को लेकर हिंदु संगठन ने ऐतराज जताया हो। जिसके कारण फिल्म मेकर्स ने उनके ड्रेस मेे बदलाव किया था। लेकिन उनकी इस कोंट्रोवर्सी ने पद्दमावत फिल्म को फिल्म को सुपर डुपर हिट बना दिया था।

    ”बॉयकोट पठान” के बाद भी दीपिका की मुस्कान देखकर लोंगो के जले दिल

    फिल्म बॉयकोट होने के बाद जब दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर पहली बार स्पॉट किया गया तो उनके इस बेफिक्र मुस्कुराहट से कईयों के दिलों को जला दिया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें घेंरना शुरू कर दिया। यूजर्स ने लिखा ”गाने पर बवाल मचा है और इन्हें कोई फर्क ही नहीं है मुस्कुरा रही हैं?”

     

     

     

  • DELHI- वॉशिगटन DC मे फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर क्या बोले मुख्यमंत्री केजरीवाल ? फ्री सेवाओं पर भाजपा सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक आमने-सामने है

    DELHI- वॉशिगटन DC मे फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर क्या बोले मुख्यमंत्री केजरीवाल ? फ्री सेवाओं पर भाजपा सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक आमने-सामने है

    प्रियंका रॉय

    अरविंद केजरीवाल की फ्री योजनाओं पर बीजेपी से लेकर कांग्रेस पार्टी तक में जंग छिड़ी है। विपक्षी पार्टिया AAP को घेंरने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भाजपा सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक आमने-सामने है।

    केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना 

    अरविंद केजरीवाल की फ्री योजनाओं पर बीजेपी से लेकर कांग्रेस पार्टी तक ने जंग छिड़ी है। विपक्षी पार्टी AAP को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ती । इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भाजपा सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक आमने-सामने है। आप की निशुल्क मेडिकल सेवा पर तो बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ये तक कह दिया कि केजरीवाल दिल्ली को कंगाल कर रहा है। दरसअल हाल ही में एक समाचार लेख को शेयर करते हुए लिखा था कि वाशिंगटन डीसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को हमेशा के लिए मुफ्त कर रहा है, इस पर मुख्यमंत्री ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि ‘क्या इसका मुफ्त की रेवड़ी कहकर मजाक उड़ाया जाना चाहिए? या नहीं। अपने नागरिकों पर अतिरिक्त टैक्स का बोझ डाले बिना सार्वजनिक सेवाएं मुफ्त प्रदान करना ये दर्शाता है कि वहां पर एक ईमानदार और संवेदनशील सरकार का शासन है जो जनता के पैसे बचाती है और लोगों को सुविधाएं प्रदान करती है।

    फ्री रेवड़ी पर आम आदमी ने किया पीएम मोदी का धेराव

    आपको बतां दे आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी पर दोस्तावाद को लेकर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाएं थे। उन्होंने 9 अगस्त को AAP ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा “PM Modi ने दोस्तवाद के लिए देश का खाली किया खजाना” इसके साथ ही आप ने एक पोस्ट भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि “मोदीराज में मित्रों के 11 लाख करोड़ के लोन माफ”। जिस तरह बीजेपी आम आदमी पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ती। ठीक उसी तरह आप बीजेपी को घेंरने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती।

  • Delhi Crime: टीचर है या हैवान ? 5वीं क्लास के बच्चे की पहले की पिटाई फिर फेंका छत से

    Delhi Crime: टीचर है या हैवान ? 5वीं क्लास के बच्चे की पहले की पिटाई फिर फेंका छत से

    प्रियंका रॉय

    टीचर को गुरू का दर्जा दिया जाता है और सबसे ऊपर समझा जाता है। लेकिन क्या हो अगर टीचर ही हैवान बन जाये ? दरसअल दिल्ली के एमसीडी स्कूल की टीचर का 5वीं कक्षा की छात्रा से हैवानियत का मामला सामने आया है। दो टीचरो के बीच हो रहे झगड़े मे एक 5वी क्लास की मासूम छात्रा को पहले फ्लोर से नीचे फेंक दिया। सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार मामला फिल्मिस्तान के मॉडल बस्ती प्राथमिक विद्यालय का है, जहां दो महिला टीचरों के बीच लड़ाई हो रही थी। जिसका गुस्सा एक 5वीं कक्षा की मासूम बच्ची पर उतार दिया गया। पहले तो टीचर ने बच्ची को पेपर कटर से मारा फिर उसे पहले फ्लोर से फेंक दिया। जिसके कारण बच्ची के सिर पर चोट आई है। जिसका इलाज हिन्दु राव अस्पताल में किया जा रहा है। इस पूरी घटना के दौरान स्कूल मे लोगों का तांता लग गया। पीड़ित बच्ची ने अस्पताल में बताया कि टीचर ने पहले कैंची से उसे मारा उसके साथ ही बच्ची ने आगे रोते हुए बताया कि टीचर उसके बाल भी काट रही थी।

    पीड़िता से छत से फेंकने के सवाल पर उसने बताया कि हां लेकिन मैने क्लास में कोई बदमाशी नहीं की थी । वही इस पूरी घटना की जानकारी डीबीजी रोड थाना पुलिस को पीसीआर के जरिये दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गवाहों और बयान के आधार पर टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर एमसीडी टीचर को हिरासत मे ले लिया है। आरोपी टीचर की पहचान गीता देशवाल के रूप में की गई है। फिलहाल घायल बच्ची का इलाज जारी है, और वह खतरे से बाहर है।

  • DELHI: क्या फ्री सेवाओं से केजरीवाल कर रहे हैं दिल्ली को कंगाल, क्या मुख्मंत्री के पास नहीं बचे डॉक्टर को देने तक के पैसे

    प्रियंका रॉय

    क्या केजरीवाल खाली कर रहे है दिल्ली का खजाना

    क्या मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों को नही मिल रही तनख्वाह

    बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर कया कटाक्ष

    अपनी फ्री सेवाओ को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी के निशाने पर आ गई है। दरसअल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छोटी सरकार बनाने के बाद दिल्लीवासियों को नये साल का तोफा देने का ऐलान किया है। नये साल पर केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को 450 तरह की फ्री हेल्थ सेवा प्रदान करने की घोषणा की है। इससे पहले भी सीएम ने दिल्लीवासियों को कई फ्री सौगाते भेंट की थी । जिसमें फ्री बस सेवाएं, फ्री योगा क्लास, छात्रों को फ्री कोचिंग व कई सेवाएं शामिल है। केजरीवाल का कहना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर सभी का हक है। कई लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते, यह कदम ऐसे सभी लोगों की मदद करेगा। अधिकारियों के अनुसार, शुरूआती चरण में, परीक्षण शहर भर के मोहल्ला क्लीनिकों में उपलब्ध होंगे और बाद में यह सुविधा सरकारी अस्पतालों में भी दी जाएगी।

    आपको बता दें केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अंहम प्रस्ताव को मंजूरी दी है ।इससे पहले दिल्ली मे 212 तरह के टेस्ट निशुल्क किये जाते थे,जिसमें और दूसरे टेस्टो को भी जोड़ दिया गया है । लेकिन इस विषय में अभी तक कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है। इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए केजरीवाल को एक बार फिर आरोपो के कटघरे मे खड़ा कर दिया है। उनका आरोप है कि केजरीवाल दिल्ली का खजाना खाली कर रहे है। केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री के दावे सिर्फ सुनने में अच्छे लगते है। भाजपा के विधायको ने कई मोहल्ला क्लीनिक मे जाकर पड़ताल की है। सरकार के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नही है। केजरीवल दिल्ली को खोखला कर रहा है और कुछ ही दिन में दिल्ली की जनता को ये सबक भी मिल जायेगा।

  • Live in Relation : अपराध की बुनियाद पर टिकी है यह परिपाटी !

    Live in Relation : अपराध की बुनियाद पर टिकी है यह परिपाटी !

    मौज मस्ती का माना जाता है जिम्मेदारियों से बचने वाला हर रिश्ता

    चरण सिंह राजपूत

    लिव इन रिलेशन को लोग किसी भी रूप में देखते हों पर यह बात समझने की जरूरत है कि यह रिश्ता बस अपराध की ओर ही बढ़ता है। लिव इन रिलेशन में मारपीट तो आम बात है, कई मामले हत्या के भी आये हैं पर जिस तरह का मामला श्रद्दा और आफताब का है, इसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस हत्याकांड में आफताब की दरिंदगी ने तो सभी हदें पार कर ही दी हैं पर क्या श्रद्धा ने भी बहुत कम समय में आफताब पर भरोसा नहीं कर लिया था। जब श्रद्धा अपने माता के इस कदम को उठाने के विरोध का जवाब अपने को बालिग होना कहकर दे सकती थी तो आफताब के जुल्म क्यों सहती रही ? क्यों नहीं उसने आफताब को भी अपने बालिग होने का एहसास कराया। उसके जुल्मों की क्यों नहीं उसने रिपोर्ट दर्ज कराई ? यदि श्रद्दा उस पर शादी का दबाव बना रही थी तो शादी करके ही क्यों नहीं उसके साथ रही ? क्या पश्चिमी सभ्यता के चक्कर में पड़कर आज के कुछ युवा शादी के पवित्र रिश्ते को भूलकर लिव इन रिलेशन का रिश्ते की दलदल में फंस रहे हैं। लिव इन रिलेशन में पति-पत्नी की तरह तो रहेंगे पर पति-पत्नी नहीं बनेंगे। बस यही सोच अपराध की ओर जाती है। दरअसल यह रिश्ता जिम्मेदारियों का नहीं बल्कि मौज-मस्ती का है।

    यह जमीनी हकीकत है कि मौज मस्ती से मन भरने के बाद लड़की और लड़के का अलग होना ही है। जमीनी हकीकत यह है कि स्त्री और पुरुष के जिस रिश्ते में बस मौज-मस्ती ही होती है वह लंबे समय तक चल ही नहीं सकता। लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते जिम्मेदारियों के बंधन में बंधे होते हैं। लिव इन रिलेशन तो कुछ समय तक के लिए मौज-मस्ती के लिए बनाया गया रिश्ता ही है। जब तक एक दूसरे की जरूरतें पूरी हो रही हैं तो ठीक है और दोनों से ही किसी एक को दूसरे की जरूरत महसूस नहीं होगी तो कलह और विवाद होना ही है। ऐसा ही श्रद्धा के साथ भी हुआ होगा।

    आफताब का जब उससे मन भर गया तो वह उससे पीछा छुड़ाने लगा हो या फिर श्रद्धा को आफताब के साथ दूसरी लड़कियों के संबंध होने का पता चला हो तो उसे असुरक्षा महसूस होने लगी हो और उसने आफताब पर शादी का दबाव बनाान शुरू कर दिया हो। वैसे भी पुलिस के सामने उसने श्रद्दा के मर्डर के बाद २० लड़कियों के साथ दोस्ती करने की बात स्वीकारी है। मतलब आफताब कितना शातिर है कि उसकी एक प्रेमिका का शव उसके फ्रिज में रखा है और वह दूसरी लड़कियों के साथ रोमांस कर रहा है। उसने खुद स्वीकार किया है कि इन लड़कियों को बाकायदा वह अपने घर लाया था।
    लिव इन रिलेशन की पैरवी करने वालों को समझ लेना चाहिए कि अधिकतर पति-पत्नी का ्श्तिता भी बच्चों की जिम्मेदारियों व समाज और रिश्तेदारों के दबाव में निभता है। वह सामाजिक बंधन ही होता है कि घर-परिवार बसते हैं और निभाये जाते हैं। लिव इन रिलेशन में ऐसा कुछ भी नहीं है। इस रिश्ते में न तो समाज का दबाव है और न ही बंधन। अधिकतर लोग तो लिव इन रिलेशन में समाज के सामने झूठ बोलकर रहते हैं। आफताब ने भी अपने मकान मालिक को श्रद्दा को अपनी पत्नी बताया था। मतलब जिस रिश्ते की बुनियाद ही झूठ पर टिकी हो वह रिश्ता अपराध की ओर ही तो जाएगा। यह जमीनी हकीकत है कि फिल्मी दुनिया से शुरू हुई लिव इन रिलेशन की यह परिपाटी नई पीढ़ी को अपराध की ओर धकेल रही है। जिन लोगों को इस रिश्ते में अपराध नहीं दिखाई दे रहा है चन लिव इन रिलेशन में रहने वाले लोगों का सर्वे करके देख लें तो सब कुछ समझ में आ जाएगा कि अधिकतर मामलों का अंत अपराध से ही हुआ है। मारपीट, हत्या, आत्महत्या या फिर ब्लैकमेल यही परिणाम निकल रहे हैं लिव इन रिलेशन के।

  • साक्षात्कार

    साक्षात्कार

    बात बात में मां बाप का टोकना हमें अखरता है । हम भीतर ही भीतर झल्लाते है कि कब इनके टोकने की आदत से हमारा पीछा जुटेगा । लेकिन हम ये भूल जाते है कि उनके टोकने से जो संस्कार हम ग्रहण कर रहे हैं, उनकी जीवन में क्या अहमियत है । इसी पर एक लेख किसी भाई ने भेजा है, जिसे मैं आगे शेयर करने से अपने आप को रोक नहीं पाया ।

    बड़ी दौड़ धूप के बाद ,
    मैं आज एक ऑफिस में पहुंचा,
    आज मेरा पहला इंटरव्यू था ,
    घर से निकलते हुए मैं सोच रहा था,
    काश ! इंटरव्यू में आज
    कामयाब हो गया , तो अपने
    पुश्तैनी मकान को अलविदा
    कहकर यहीं शहर में सेटल हो जाऊंगा, मम्मी पापा की रोज़ की
    चिक चिक, मग़जमारी से छुटकारा मिल जायेगा ।

    सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक होने वाली चिक चिक से परेशान हो गया हूँ ।

    जब सो कर उठो , तो पहले
    बिस्तर ठीक करो ,
    फिर बाथरूम जाओ,
    बाथरूम से निकलो तो फरमान जारी होता है
    नल बंद कर दिया?
    तौलिया सही जगह रखा या यूँ ही फेंक दिया?
    नाश्ता करके घर से निकलो तो डांट पडती है
    पंखा बंद किया या चल रहा है?
    क्या – क्या सुनें यार ,
    नौकरी मिले तो घर छोड़ दूंगा..

    वहाँ उस ऑफिस में बहुत सारे उम्मीदवार बैठे थे , बॉस का इंतज़ार कर रहे थे ।
    दस बज गए ।

    मैने देखा वहाँ आफिस में बरामदे की बत्ती अभी तक जल रही है ,
    माँ याद आ गई , तो मैने बत्ती बुझा दी ।

    ऑफिस में रखे वाटर कूलर से पानी टपक रहा था ,
    पापा की डांट याद आ गयी , तो पानी बन्द कर दिया ।

    बोर्ड पर लिखा था , इंटरव्यू दूसरी मंज़िल पर होगा ।

    सीढ़ी की लाइट भी जल रही थी , बंद करके आगे बढ़ा ,
    तो एक कुर्सी रास्ते में थी , उसे हटाकर ऊपर गया ।

    देखा पहले से मौजूद उम्मीदवार जाते और फ़ौरन बाहर आते ,
    पता किया तो मालूम हुआ बॉस
    फाइल लेकर कुछ पूछते नहीं ,
    वापस भेज देते हैं ।

    नंबर आने पर मैने फाइल
    मैनेजर की तरफ बढ़ा दी ।
    कागज़ात पर नज़र दौडाने के बाद उन्होंने कहा
    “कब ज्वाइन कर रहे हो?”

    उनके सवाल से मुझे यूँ लगा जैसे
    मज़ाक़ हो ,
    वो मेरा चेहरा देखकर कहने लगे , ये मज़ाक़ नहीं हक़ीक़त है ।

    आज के इंटरव्यू में किसी से कुछ पूछा ही नहीं ,
    सिर्फ CCTV में सबका बर्ताव देखा ,
    सब आये लेकिन किसी ने नल या लाइट बंद नहीं किया ।

    धन्य हैं तुम्हारे माँ बाप , जिन्होंने तुम्हारी इतनी अच्छी परवरिश की और अच्छे संस्कार दिए ।

    जिस इंसान के पास Self discipline नहीं वो चाहे कितना भी होशियार और चालाक हो , मैनेजमेंट और ज़िन्दगी की दौड़ धूप में कामयाब नहीं हो सकता ।

    घर पहुंचकर मम्मी पापा को गले लगाया और उनसे माफ़ी मांगकर उनका शुक्रिया अदा किया ।

    अपनी ज़िन्दगी की आजमाइश में उनकी छोटी छोटी बातों पर रोकने और टोकने से , मुझे जो सबक़ हासिल हुआ , उसके मुक़ाबले , मेरे डिग्री की कोई हैसियत नहीं थी और पता चला ज़िन्दगी के मुक़ाबले में सिर्फ पढ़ाई लिखाई ही नहीं , तहज़ीब और संस्कार का भी अपना मक़ाम है…

    संसार में जीने के लिए संस्कार जरूरी है।
    संस्कार के लिए मां बाप का सम्मान जरूरी है ।

    जिन्दगी रहे ना रहे , जीवित रहने का स्वाभिमान जरूरी है ।