Category: राजनीति

  • अब जन सुराज करेगा राजनीतिक श्राद्ध : प्रशांत किशोर

    अब जन सुराज करेगा राजनीतिक श्राद्ध : प्रशांत किशोर

    पटना। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार, 11 अप्रैल को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में बिहार सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। लाखों की भीड़ के बीच किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर घेरा और प्रशासन पर रैली में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया।

    प्रशांत किशोर ने कहा, “मैं पांच लाख लोगों के साथ सभा करना चाहता था, लेकिन पटना प्रशासन की लापरवाही और जानबूझकर की गई साजिश के कारण हजारों लोग अभी भी रास्ते में जाम में फंसे हैं। लोग पैदल चलकर सभा स्थल तक पहुंचे हैं। प्रशासन ‘निकम्मा’ है।” उन्होंने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि, “मेरी वजह से आपको जो कष्ट हुआ, उसके लिए क्षमा चाहता हूं, लेकिन सरकार को इसका जवाब देना होगा।”

    सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में बदलाव की हुंकार भरी और घोषणा की कि “दस दिन के भीतर मैं यात्रा शुरू करूंगा और हर गांव-घर जाऊंगा। छह महीने में बिहार में ‘जनता की सरकार’ बनेगी।”

    किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा व्यंग्य करते हुए कहा, “जो शादी कराता है, वही श्राद्ध भी कराता है। अगर 2015 में हम मदद नहीं करते, तो नीतीश आज संन्यास में होते। अब जन सुराज उनका राजनीतिक श्राद्ध करेगा।”

    सभा के दौरान उन्होंने जनता से सीधे संवाद करते हुए पूछा, “नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकना है कि नहीं? अगर मोदी जी कहें कि नीतीश को मत हटाओ, तो क्या मानोगे? लालू का जंगलराज चाहिए क्या? फिर तो बिहार में सिर्फ जनता का राज चाहिए!”

    सभा के अंत में प्रशांत किशोर ने बिहार में ‘जन सुराज’ के आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया और कहा कि अब कोई ताकत बदलाव की आंधी को नहीं रोक सकती।

  • बिहार में ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा के अंतिम दिन कन्हैया कुमार हिरासत में

    बिहार में ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा के अंतिम दिन कन्हैया कुमार हिरासत में

     सीएम आवास घेराव से पहले पुलिस की कार्रवाई

    पटना। बिहार में बेरोजगारी और युवाओं के पलायन के खिलाफ निकाली जा रही ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ पदयात्रा के अंतिम दिन एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कन्हैया के साथ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब और प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया।

    यात्रा के समापन पर कन्हैया कुमार मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें राजपुर पुल के पास पुलिस ने रोक दिया और हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

    डीएसपी (कानून व्यवस्था) कृष्ण मुरारी ने बताया कि भीड़ को पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दी गई थी, लेकिन जब भीड़ उग्र हो गई तो वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। उन्होंने बताया कि 15 से 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें कन्हैया कुमार भी शामिल हैं।

    इस पदयात्रा में लगातार कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होते रहे हैं। कुछ दिन पहले बेगूसराय में राहुल गांधी ने यात्रा में भाग लिया था, जबकि पटना में आज के कार्यक्रम में सचिन पायलट भी शामिल हुए। यात्रा के माध्यम से कांग्रेस ने बिहार में बेरोजगारी और पलायन को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

    कन्हैया कुमार ने इस यात्रा के माध्यम से दावा किया था कि बिहार की सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और रोजगार को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बना पा रही। उन्होंने ऐलान किया था कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक युवाओं को रोजगार और सम्मान नहीं मिलेगा।

  • मुख्यमंत्री ने दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित पथांश का किया लोकार्पण

    मुख्यमंत्री ने दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित पथांश का किया लोकार्पण

     मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ का किया स्थल निरीक्षण

    पटना।दीपक कुमार तिवारी।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जे०पी० गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित पथांश का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पथ का जायजा भी लिया। जे०पी० गंगा पथ की दीघा से दीदारगंज तक कुल लम्बाई 20.5 किलोमीटर है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जे०पी० गंगा पथ का दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका आज लोकार्पण किया गया है। इस पथ के बन जाने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी, समय की भी बचत होगी। यात्रियों को पटना शहर के विभिन्न इलाकों के आवागमन में सहूलियत होगी।

    ज्ञातव्य है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा पटना शहर में गंगा नदी के दक्षिणी तट पर 3831 करोड़ रुपये की लागत राशि से दीघा से दीदारगंज तक जे०पी० गंगा पथ का निर्माण चरणबद्ध तरीके से कराया गया है। जे०पी० गंगा पथ परियोजना का शिलान्यास लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर 2013 को किया गया था। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सम्मान में इस पथ का नामकरण जे०पी० गंगा पथ किया गया है। प्रथम चरण में दीघा से पी०एम०सी०एच० तक इस पथ का निर्माण कार्य कराया गया, जिसकी लम्बाई 7.5 किलोमीटर है। इसके बाद द्वितीय चरण में पी०एम०सी०एच० से गायघाट तक जे०पी० गंगा पथ का निर्माण कराया गया, जिसकी लम्बाई 5 किलोमीटर है। तृतीय चरण में गायघाट से कंगन घाट तक जे०पी० गंगा पथ परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया, जिसकी लम्बाई 3 किलोमीटर है। जे०पी० गंगा पथ की उपयोगिता को देखते हुए दीघा से दीदारगंज के बीच इसकी संपर्कता अटल पथ, एल०सी०टी० घाट, ए०एन० सिन्हा इस्टीच्यूट के समीप गांधी मैदान, पी०एम०सी०एच०, कृष्णा घाट, गायघाट, कंगन घाट एवं पटना घाट से प्रदान की गयी है। जे०पी० गंगा पथ के दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से पटना के पूर्वी तथा पश्चिमी क्षेत्रों के बीच आवागमन सुगम हो गया है। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जे०पी० गंगा पथ के पूरब दिशा में दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ होते हुए मोकामा तक एवं पश्चिम दिशा में बिहटा, कोईलवर तक विस्तारित करने की घोषणा की गयी है, जिसका क्रियान्वयन पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

    इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने पटना-बख्तियारपुर

    4-लेन बाईपास (एन०एच०-30) से राघोपुर तक निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने निर्माणाधीन सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ की कार्य प्रगति एवं अद्यतन स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। अधिकारियों को निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करायें। निर्माण कार्य बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। इस सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ के बन जाने से उत्तर बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा, इससे आवागमन सुगम होगा।

    ज्ञातव्य है कि पथ निर्माण विभाग अंतर्गत बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 4988.40 करोड़ रुपये की लागत से गंगा नदी पर 8-लेन ग्रीन फिल्ड पुल एवं पहुँच पथ का निर्माण कराया जा रहा है। इस पथ की कुल लंबाई 19.76 किलोमीटर है, जिसमें पुल की लंबाई 9.76 किलोमीटर एवं पहुँच पथ की लंबाई 10 किलोमीटर है। यह पथ पटना जिला के कच्ची दरगाह के पास पटना-बख्तियारपुर 4 लेन बाईपास (एन०एच०-30) से प्रारंभ होकर वैशाली जिला के कल्याणपुर (चकसिकंदर) एन०एच०-103/322 तक जाता है। इस परियोजना का कार्यारम्भ 18 जनवरी, 2017 को किया गया है। गंगा नदी पर निर्माणाधीन 6-लेन ग्रीन फिल्ड पुल एवं पहुँच पथ के प्रथम चरण में पटना से राघोपुर दियारा तक पथ का निर्माण अप्रैल 2025 तक, द्वितीय चरण में हाजीपुर-महनार पथ (एन०एच०-122बी) से राष्ट्रीय उच्च पथ (103/322) का निर्माण जून 2025 तक एवं तृतीय चरण में राघोपुर दियारा से हाजीपुर-महनार पथ तक परियोजना को दिसंबर 2025 में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस पथ के बन जाने से दक्षिण बिहार एवं उत्तर बिहार के बीच आवागमन हेतु एक अतिरिक्त सड़क संपर्कता की सुविधा प्राप्त होगी। विशेषकर राघोपुर दियारा के निवासियों को सालों भर सड़क की सुविधा भी उपलब्ध हो जायेगी।

    इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, विधायक श्री अरूण कुमार सिन्हा, विधायक श्री संजीव चौरसिया, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

  • विधायक रामकुमार कश्यप ने इंद्री अनाज मंडी में चल रही गेहूं खरीद का किया मुआयना

    विधायक रामकुमार कश्यप ने इंद्री अनाज मंडी में चल रही गेहूं खरीद का किया मुआयना

    इंद्री (सुनील शर्मा)
    विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने इंद्री अनाज मंडी का औचक निरीक्षण कर गेहूं की आवक व उठान कार्य के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही मार्किट कमेटी के कार्यालय में अधिकारियों व खरीद एजेंसियों की बैठक ली व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आढ़तियों एवं किसानों की समस्याएं सुनीं और उनसे बातचीत की। उन्होंने मंडी से खरीदे गए गेहूं के शीघ्र उठान के निर्देश संबंधित गेहूं खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को दिए।
    विधायक ने अनाज मंडी निरीक्षण के दौरान कहा कि किसानों की गेहूं की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा और किसान को फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में गेहूं की आवक अधिक होने की वजह से उठान के कार्यों में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसलिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मंडी से गेहूं के उठान में और अधिक तेजी लाए। उन्होंने किसानों व आढ़तियों से यह भी अपील की कि वे प्रशासन के साथ आपसी सहयोग व तालमेल से फसल के उठान की समस्या को दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मानकों के अनुसार किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद किया जाएगा।
    विधायक ने मंडी में आई गेहूं की ढेरियां पर जाकर मशीन के माध्यम से नमी को जांचने के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से मंडियों में अब तक हुई आवक, खरीद, उठान, गेट पास, ट्रांसपोर्टेशन सहित अन्य विषयों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी ली। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को इस बात पर फोकस रखना चाहिए कि मंडियों में किसानों और व्यापारियों को पीने के पानी, शौचालय, सफाई व्यवस्था, बिजली सहित अन्य सुविधाएं मिले। इस मौके पर मार्किट कमेटी के अधिकारियों सहित काफी संख्या मे मंडी के आढ़ती व किसान उपस्थित रहे।

  • हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने किया घरौंडा अनाज मंडी का दौरा

    हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने किया घरौंडा अनाज मंडी का दौरा

     विकास करनाल

    खरीद व्यवस्था का लिया जायजा, अधिकारियों को निर्देश, किसानों को न आए कोई परेशानी

    करनाल, (विसु)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरिवंद्र कल्याण ने गुरुवार को घरौंडा अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंडी में खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। मंडी एसोसिएशन, आढ़तियों, खरीद एजेंसियों और मंडी बोर्ड के कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिये। खरीद समय पर की जाए और निर्धारित अवधि में किसानों को भुगवान किया जाए।
    विधानसभा अध्यक्ष हरिवंद्र कल्याण गुरुवार दोपहर बाद घरौंडा अनाज मंडी पहुंचे थे। उन्होंने मंडी बोर्ड कार्यालय में आढ़तियों, मंडी एसोसियेशन, गेहूं खरीद करने वाली ऐजंसियों और मंडी बोर्ड के कर्मचा…

     विकास करनाल: जिले में 54 हजार 167 मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक : उपायुक्त

    फसल अवशेषों में आग न लगाकर किसान सही तरीके से करें प्रबंधन

    करनाल, (विसु) । उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला की मंडियों में गेंहू की आवक शुरू हो चुकी है। मंडियों में गेहूं की आवक के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पहले से ही पूरे कर लिए गए थे। बुधवार तक जिले में करीब 54 हजार 167 मीट्रिक टन गेंहू की आवक विभिन्न परचेज सेंटरों व मंडियों में हुई जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया। मंडियों से गेहूं उठान तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए है।
    उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में गत दिवस तक करीब 54 हजार 167 मीट्रिक टन गेहूं की मंडियों में आवक हुई जिसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 11828 मीट्रिक टन तथा हैफेड द्वारा 3648 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जो भी किसान मंडी में आए, वह अपने क्रमानुसार ही आएं ताकि समय पर उनकी फसल की खरीद हो सके। उन्होंने कहा कि किसान खेतों में फानों में आग न लगाएं। इससे जहां प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है, वहीं भूमि की उर्वरा शक्ति भी कम होती है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वे फसल अवशेषों में आग न लगाकर उनका सही तरीके से प्रबंधन करें।

  • विधायक रामकुमार कश्यप ने कुंजपुरा अनाज मंडी का किया दौरा

    विधायक रामकुमार कश्यप ने कुंजपुरा अनाज मंडी का किया दौरा

    मंडी अधिकारियों, आढ़तियों व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से की बातचीत, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

    करनाल, (विसु) । विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कुंजपुरा अनाज मंडी का दौरा कर गेंहू खरीद कार्य का निरीक्षण किया तथा फसल खरीद को लेकर मंडी अधिकारियों, आढ़तियों व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से बातचीत की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी फसल खरीद सीजन में तत्परता से अपनी ड्यूटी निभाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी न आए और तय समय पर उनके खाते में पेमेंट का भुगतान हो।
    विधायक ने अपने दौरे के दौरान मंडी के गेट पर किसानों के गेट पास की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गेट पास काटे जाने के दौरान किसी तरह की कोताही न बरती जाए। इसके बाद उन्होंने गेहूं की ढ़ेरियों पर पहुंचकर फसल खरीद का जायजा लिया और गेहूं की नमी चैक करवाई व गेंहू तुलाई को भी जांचा। उन्होंने मंडी अधिकारियों से कहा कि किसानों की सुविधा के लिए मंडी परिसर में साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई प्रतिदिन सुचारू रूप से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी गेहूं खरीदा जाए उसे 48 घंटे के अंदर मंडी से उठाया जाए, फसल के उठान के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रांसपोर्टेशन भी होना चाहिए और फसल के उठान और उतरवाने के लिए पर्याप्त संख्या में श्रमिक भी होने चाहिए। विधायक ने इस दौरान मार्केट कमेटी द्वारा की गई तैयारियों की भी समीक्षा की और खरीद एजेंसियों व आढ़तियों से भी बातचीत की तथा कहा कि बारदाने व फसल तुलाई संबंधी कोई समस्या न आए।
    उन्होंने इस दौरान किसानों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि फसल खरीद कार्य में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी उपज की खरीद समय पर और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करने के अलावा गेहूं का भुगतान भी समय पर करेगी। उन्होंने कहा लिए सफाई, तुलाई, उठान, बारदाना और भुगतान प्रणाली जैसी सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर दी गई हैं।

  • बेगूसराय की तपती दोपहरी में कंबल वितरण! मंत्री सुरेंद्र मेहता पर उठे सवाल

    बेगूसराय की तपती दोपहरी में कंबल वितरण! मंत्री सुरेंद्र मेहता पर उठे सवाल

    बिहार/बेगूसराय | संवाददाता।

    -40°C में गरीबों को कंबल बांट सुरेंद्र मेहता ने उड़ाया भावनाओं का मजाक, वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय

    कभी-कभी सत्ता में बैठे लोगों के फैसले ऐसे होते हैं जो आमजन की भावनाओं पर सवाल खड़े कर देते हैं। बिहार के बेगूसराय से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है जो लोगों को हैरान कर रही है। भीषण गर्मी—जहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है—उस मौसम में राज्य के खेल मंत्री और बछवाड़ा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मेहता द्वारा गरीबों के बीच कंबल बांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन लोगों के बीच यह सवाल जरूर उठने लगे हैं कि जब सर्दी में गरीब ठंड से ठिठुर रहे थे, तब ये कंबल वितरण क्यों नहीं किया गया? और अब जब भीषण गर्मी पड़ रही है, तो इस योजना का औचित्य क्या है?

    लोगों का यह भी कहना है कि मंत्री महोदय इस कंबल वितरण के बाद खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, जबकि आम जनता इस पूरे प्रकरण को हास्यास्पद मान रही है। यह सवाल भी अहम है कि आखिर यह वितरण किस योजना के अंतर्गत किया गया?

    सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरें और वीडियो इस बात का संकेत दे रहे हैं कि यह मुद्दा अब आम बहस का विषय बन चुका है। मंत्री से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

    यह मामला सत्ता के संवेदनहीन रवैये और योजनाओं की टाइमिंग को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है। गरीबों की मदद के नाम पर अगर इस तरह की राजनीति होगी, तो जनता इसे बख्शने वाली नहीं है।

  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, AAP विधायक मेहराज मलिक ने बीजेपी MLA पर लगाया मारपीट का आरोप 

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, AAP विधायक मेहराज मलिक ने बीजेपी MLA पर लगाया मारपीट का आरोप 

    द न्यूज 15 ब्यूरो 
    जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को भी वक्फ कानून को लेकर हंगामा जारी रहा। इस बीच आम आदमी पार्टी के इकलौते विधायक मेहराज मलिक ने बीजेपी विधायकों पर विधानसभा में मारपीट का आरोप लगाया है।

    मेहराज मलिक ने दावा किया कि उनकी बहस पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायकों से पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को लेकर हुई थी। मेहराज मालिक ने कहा कि पीडीपी के विधायकों के समर्थन में बीजेपी के विधायक आए और उनके साथ मारपीट की।
    विधानसभा में बहस का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मेहराज मलिक और पीडीपी विधायक वहीद पारा के बीच तीखी बहस हो रही है। मेहराज मलिक कह रहे हैं कि तुमने (वहीद पारा) कौम के साथ गद्दारी की है। इनको लगता है कि मेहराज डरेगा, अरे एक को भी नहीं छोड़ूंगा।

    उन्होंने कहा, ”वह सदन में पहली बार कुर्ता पजामा पहनकर शरीफ बनकर आए थे और आज बीजेपी के विधायकों ने गुंडागर्दी की.” मेहराज पहली बार डोडा सीट से चुने गए हैं और आम आदमी पार्टी के अकेले विधायक हैं।

    मेहराज मलिक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मैं विधायक हूं। अगर माफिया अंदर है तो बाहर क्या हालत होगी। मजाक बंद करो। सदन के अंदर हंगाम हो रहा है और एसएसपी ऐसे बात करेगा. मैं लीडर हूं तो बोलूंगा। मेरे खिलाफ ऐसे बात करेगा। मुझ पर हमला हुआ और आप कह रहे हो कि यहां क्यों आए। अरे शर्म करो, आप उनके विधायकों को समर्थन कर रहे हो। पुलिस मिली हुई है।

    बीजेपी के विधायक ने क्या कहा?

    वहीं बीजेपी के विधायक विक्रम रंधावा ने कहा कि इसने हिंदुओं को गाली दी है। दो टके का इंसान, एमएलए बनकर आया है तो कुछ भी कहेगा? इन्होंने हिंदुओं को गाली दी है। उसने कहा है कि हिंदू तिलक लगाकर पाप करता है। हिंदू तिलक लगाकर चोरियां करता है। उसको आज बताएंगे।

    बता दें कि सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ-साथ पीडीपी और अन्य विधायक वक्फ कानून पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, वहीं बीजेपी इसका विरोध कर रही है. चर्चा को लेकर स्पीकर का कहना है कि ये मामला कोर्ट में है। उन्होंने चर्चा की अनुमति नहीं दी। इसी को लेकर पिछले तीन दिनों से विधानसभा में हंगामा हो रहा है।

  •  पप्पू यादव ने बढ़ाई लालू-तेजस्वी की टेंशन, बिहार में अकेले लड़ेगी कांग्रेस?

     पप्पू यादव ने बढ़ाई लालू-तेजस्वी की टेंशन, बिहार में अकेले लड़ेगी कांग्रेस?

    द न्यूज 15 ब्यूरो 
    नई दिल्ली। बिहार में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की सक्रियता पर पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है। सांसद ने पूर्णिया में पत्रकारों से कहा कि हिंदी पट्टी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “आरजेडी खुश रहे या न रहे इससे हमें फर्क नहीं पड़ता. सभी गठबंधन धर्म के तहत अपना काम कर रहे हैं। मेरा मानना है कि बीजेपी को हराने के लिए हिंदी पट्टी में गठबंधन जरूरी है, क्योंकि क्षेत्रीय दल अकेले बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकते।
    कांग्रेस के भविष्य पर उन्होंने कहा कि पार्टी अकेले लड़ेगी या नहीं, यह मैं नहीं बता सकता, लेकिन बीजेपी को हराना हमारा लक्ष्य है। पार्टी एक विचारधारा से चलती है और नेतृत्व जो दिशा तय करता है, उसी के आधार पर कार्यकर्ता काम करते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका पर पप्पू यादव ने कहा कि वे लोगों को जोड़ने और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। उनकी प्राथमिकता विकास और जनता के मुद्दों पर ध्यान देना है।

    बीजेपी को बताया ओबीसी, एससी-एसटी और किसान विरोधी

    दूसरी ओर पप्पू यादव ने बीजेपी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। बीजेपी को ओबीसी, एससी-एसटी और किसान विरोधी बताया। इसके विपरीत, कांग्रेस की सोच समाज के हर तबके को हिस्सेदारी देने की रही है, खासकर ओबीसी, एससी और एसटी को आगे बढ़ाने पर जोर देती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ सभी दलों को मिलजुलकर काम करना होगा, उसे अकेले हराना मुश्किल होगा।

    मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा खत्म हो चुका है। देश का रुपया गिर गया, पड़ोसी देश दूर हो गए और अमेरिका टैरिफ बढ़ा रहा है, लेकिन मोदी चुप हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि 11 साल में पीएम मोदी ने क्या किया? उनका दावा था कि 2014 से पहले हिंदू और देश खतरे में नहीं थे, लेकिन मोदी के आने के बाद से ही यह संकट पैदा हुआ है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और अखिलेश के व्यक्तिगत रिश्तों पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, “हम कोई ज्योतिषी नहीं हैं। व्यक्तिगत रिश्ते किसी के भी साथ हो सकते हैं।

  • ईदुल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री

    ईदुल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री

    पटना।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधान पार्षद डॉ० खालिद अनवर द्वारा आयोजित ईदुल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल हुये। आर० ब्लॉक स्थित पार्क, न्यू एम०एल०सी० कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में डॉ० खालिद अनवर ने मुख्यमंत्री को टोपी एवं साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ईदुल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल लोगों से मुलाकात की।

    इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद श्री संजय कुमार झा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री इर्शादुल्लाह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।