Category: राजनीति

  • कांग्रेसियों ने ईडी तथा सीबीआई का पुतला फूंका

    कांग्रेसियों ने ईडी तथा सीबीआई का पुतला फूंका

    पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार बेतिया। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी के खिलाफ में ईडी के चार्जशीट के विरोध में कांग्रेसियों ने ईडी तथा सीबीआई का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय केदार आश्रम तिलक मैदान से हाथों में बैनर लेकर राहुल गांधी जिंदाबाद, ईडी,सीबीआई मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बीएसएनल चौक पहुंचे उसके बाद ईडी तथा सीबीआई का पुतला फूंका। वही अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष वसी अहमद ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में हमारे आदरणीय नेता राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी जी को प्रताड़ित किया जा रहा है यह राजनीतिक द्वेष के कारण हमारे नेता गण को प्रताड़ित किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन दिन पर दिन मजबूत हो रही है इसीलिए भाजपा सरकार बौखला गई है, और आने वाले चुनाव में बिहार से सत्ता जाएगी और केंद्र से भी सत्ता जाएगी, समय एक दिन सबका जरूर आता है। आगे उन्होंने कहा भाजपा सरकार गांधी परिवार से डरती है इसी डर से राहुल गांधी जी को रोकने के लिए 12 साल पुराने मामले में झूठी कार्रवाई करा रही है। पूर्व उपाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी मोहम्मद हसन खान ने कहा की जब सारा लेन देन बैंक खाते से किया गया है और कंपनी ने कोई लाभ नहीं कमाया तो घोटाले के बात कहां से आ गई, 2012 से जांच के नाम पर कांग्रेस के नेताओं को बदनाम किया जा रहा है लेकिन आज तक जांच एजेंसियो को कुछ हाथ हासिल नहीं हुआ। पुतला दहन में अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अमजद अली, मोहम्मद एजाज, विनय यादव, तुफैल अनवर, उमेश पटेल, ब्रह्मानंद पांडे, दिलीप पटेल, अलीम अली, अरशद खान इत्यादि कार्यकर्ता शामिल थे।

  • 3.43 करोड़ की लागत से बनने वाले सब्जी उत्पादक, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने 3 भवनो का किया शिलान्यास

    3.43 करोड़ की लागत से बनने वाले सब्जी उत्पादक, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने 3 भवनो का किया शिलान्यास

    पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार,बेतिया। सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने स्थानीय परिषदन से बगहा 2, मझौलिया और चनपटिया में बनने वाले प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के भवनों का रिमोट से शिलान्यास किया। प्रत्येक प्रखंड स्तरीय भवन का निर्माण 1.14 करोड़ की लागत से किया जाएगा। सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति में आधारभूत संरचना का निर्माण की जानी है। जिसमें 10 मेट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज, 20 मेट्रिक टन का गोदाम, मार्केट यार्ड, ग्रेडिंग, पैकेजिंग का प्लेटफार्म आदि का निर्माण किया जाएगा। इससे आने वाले दिनों में पूरे बिहार में सब्जी उत्पादक किसानों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों के माध्यम से रोजगार सृजन किया जाएगा।

    संयुक्त देयता समूह तथा स्वयं सहायता समूह के संबंध में उन्होंने बताया कि नाबार्ड राज्य के छोटे और सीमांत किसानों तथा कमजोर समूहो को ऋण प्रदान करने के लिए संयुक्त देयता समूह के गठन को बढ़ावा देने की योजना है। ताकि अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो सके। रोजगार के सृजन होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। प्रेस वार्ता में कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, विधायक विनय बिहारी, जदयू जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष संजीव पांडे, तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला आदि उपस्थित थे।

    धान की खरीदारी में छोटे किसानों को मिलेगी प्राथमिकता। बेतिया। सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में आगामी सीजन में छोटे किसानों से धान की खरीदारी करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसको धरातल पर शत प्रतिशत उतारा जाएगा। इसमें जो भी दोषी अधिकारी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़कर लाभान्वित करने की योजना केंद्र और राज्य सरकार की है।

  • कांग्रेसियों ने ईडी तथा सीबीआई का पुतला फूंका

    कांग्रेसियों ने ईडी तथा सीबीआई का पुतला फूंका

    पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार बेतिया। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी के खिलाफ में ईडी के चार्जशीट के विरोध में कांग्रेसियों ने ईडी तथा सीबीआई का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय केदार आश्रम तिलक मैदान से हाथों में बैनर लेकर राहुल गांधी जिंदाबाद, ईडी,सीबीआई मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बीएसएनल चौक पहुंचे उसके बाद ईडी तथा सीबीआई का पुतला फूंका। वही अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष वसी अहमद ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में हमारे आदरणीय नेता राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी जी को प्रताड़ित किया जा रहा है यह राजनीतिक द्वेष के कारण हमारे नेता गण को प्रताड़ित किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन दिन पर दिन मजबूत हो रही है इसीलिए भाजपा सरकार बौखला गई है, और आने वाले चुनाव में बिहार से सत्ता जाएगी और केंद्र से भी सत्ता जाएगी, समय एक दिन सबका जरूर आता है। आगे उन्होंने कहा भाजपा सरकार गांधी परिवार से डरती है इसी डर से राहुल गांधी जी को रोकने के लिए 12 साल पुराने मामले में झूठी कार्रवाई करा रही है। पूर्व उपाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी मोहम्मद हसन खान ने कहा की जब सारा लेन देन बैंक खाते से किया गया है और कंपनी ने कोई लाभ नहीं कमाया तो घोटाले के बात कहां से आ गई, 2012 से जांच के नाम पर कांग्रेस के नेताओं को बदनाम किया जा रहा है लेकिन आज तक जांच एजेंसियो को कुछ हाथ हासिल नहीं हुआ। पुतला दहन में अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अमजद अली, मोहम्मद एजाज, विनय यादव, तुफैल अनवर, उमेश पटेल, ब्रह्मानंद पांडे, दिलीप पटेल, अलीम अली, अरशद खान इत्यादि कार्यकर्ता शामिल थे।

  • “25 से 30, फिर से नीतीश”—सीएम फेस को लेकर एनडीए में मचा घमासान

    “25 से 30, फिर से नीतीश”—सीएम फेस को लेकर एनडीए में मचा घमासान

     पटना में जेडीयू का बड़ा सियासी पोस्टर

    पटना। दीपक कुमार तिवारी।

    बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राज्य की राजनीति में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री पद को लेकर एनडीए में उठते सवालों के बीच अब जेडीयू ने अपने अंदाज में जवाब दिया है। पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिस पर लिखा है —
    “25 से 30, फिर से नीतीश”।
    इसका सीधा अर्थ है कि पार्टी 2025 से 2030 तक फिर एक बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है और उन्हें ही एनडीए का चेहरा मान रही है।

    यह पोस्टर ऐसे समय में लगाया गया है जब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान से एनडीए में भ्रम की स्थिति बन गई थी। सैनी ने कहा था कि बिहार में चुनाव डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, जिससे नीतीश कुमार की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे।

    हालांकि इस बयान के बाद एनडीए में तेजी से डैमेज कंट्रोल किया गया। खुद सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

    बुधवार को इन तीनों नेताओं ने नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात भी की, जिसमें आगामी कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान यह भी तय माना जा रहा है कि नीतीश कुमार पीएम के साथ मंच साझा करेंगे।

    राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जेडीयू का यह पोस्टर न सिर्फ विरोधियों बल्कि सहयोगियों को भी एक साफ सियासी संदेश है कि नीतीश कुमार ही पार्टी और गठबंधन का चेहरा बने रहेंगे।

    बिहार की राजनीति में अक्सर कहा जाता है—”यहां जो दिखता है, वो होता नहीं, और जो होता है, वो तुरंत दिखता नहीं।” ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में एनडीए किस रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरता है और जनता का भरोसा किसे हासिल होता है।

  • तो क्या जाति-धर्म विशेष के लिए बनती हैं सरकारें  ?

    तो क्या जाति-धर्म विशेष के लिए बनती हैं सरकारें  ?

  • पीएम मोदी के मधुबनी रैली में समस्तीपुर से दस हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे : ललन

    पीएम मोदी के मधुबनी रैली में समस्तीपुर से दस हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे : ललन

    रामजी कुमार, समस्तीपुर। केंद्रीय पंचायती राज एवं केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि आगामी 24 अप्रैल 2025 को पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मधुबनी में आगमन होने जा रहा है। जनसभा की तैयारियों को लेकर समस्तीपुर के जननायक कर्पूरी सभागार में एनडीए द्वारा आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित एनडीए साथियों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर उन्हें इस ऐतिहासिक जनसभा में भाग लेने का अपील किया गया। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 24 अप्रैल को झंझारपुर (मधुबनी) में होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया तथा बूथ स्तर तक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जनसभा में पहुंचने के लिए आमंत्रित करने का आह्वान किया।

    केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा और समस्तीपुर से अधिक से अधिक एनडीए कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित होगी।समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए कार्यकर्ता साथी की मजबूत उपस्थित होगी। इस अवसर पर जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, मंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी नितीन नवीन, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री महेश्वर हजारी, जदयू के महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह, विधायक विरेन्द्र पासवान, राजेश सिंह, विधान पार्षद डॉ तरुण चौधरी, देवेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने किया एवं संचालन जदयू जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने किया।

     

    धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त रूप से हम जिला अध्यक्ष धीरज ठाकुर एवं रालोमो जिला अध्यक्ष विनोद चौधरी ने किया। इस अवसर पुर्व सांसद अश्वमेघ देवी, पुर्व विधायक शील राय, मंजू कुमारी, राजकुमार राय, विद्यासागर सिंह निषाद, उपेंद्र कुशवाहा, राम सुमिरन सिंह, प्रो तकी अख्तर, सुबोध सिंह, दीपक मंडल, संतोष कुमार सह, शिव शंकर महतो, अब्दुस समद खां, अफजाल अहमद उर्फ उजाले, मो तौहीद अंसारी उर्फ नन्हें, संजीत कुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

  • बिहार में जंगल राज लाने की साजिश रच रहा महागठबंधन: मांझी

    बिहार में जंगल राज लाने की साजिश रच रहा महागठबंधन: मांझी

    मांझी का विपक्ष पर हमला

    दीपक कुमार तिवारी।पटना।

    पटना में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस और राजद पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने विपक्ष पर बिहार में ‘जंगल राज’ लाने की साजिश का आरोप लगाया।

    मांझी ने कहा कि कुछ स्वार्थी नेताओं ने दिल्ली में बैठकर इस बात पर चर्चा की कि बिहार को फिर से अराजकता की ओर कैसे ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने राज्य में विकास और भयमुक्त माहौल दिया है, जिसे विपक्षी गठबंधन पचा नहीं पा रहा है।

    तेजस्वी यादव द्वारा राघोपुर में दलित सम्मान की अपील को मांझी ने ‘नाटकीय’ बताया और कहा कि अगर अब दलितों को सम्मान देने की बात हो रही है, तो क्या लालू-राबड़ी राज में उन्हें अपमानित किया गया था?

    उन्होंने चेताया कि बिहार के दलित आज भी उस दौर की पीड़ा नहीं भूले हैं और राजद के वादों पर भरोसा नहीं करेंगे।

    उधर, तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक को ‘सकारात्मक’ करार देते हुए 17 अप्रैल को वाम दलों के साथ महागठबंधन की बैठक की घोषणा की है, जिसमें 2025 के चुनावों को लेकर रणनीति तय की जाएगी।

  • बिहार में सीएम फेस को लेकर सियासी बयानबाज़ी

    बिहार में सीएम फेस को लेकर सियासी बयानबाज़ी

     सैनी की टिप्पणी पर मचा घमासान, एनडीए ने दी सफाई

    दीपक कुमार तिवारी। पटना/नई दिल्ली।

    पटना में सियासी हलचल उस समय तेज हो गई जब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक कार्यक्रम में कहा कि “बिहार में विजय का परचम सम्राट चौधरी फहराएंगे”। इस बयान को लेकर एनडीए में असहजता देखने को मिली और भाजपा को स्थिति स्पष्ट करने के लिए आगे आना पड़ा।

    सैनी की इस टिप्पणी पर विपक्षी राजद ने तीखी प्रतिक्रिया दी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद की अंदरूनी खींचतान है। उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना 20 साल पुरानी गाड़ी से करते हुए कहा कि बिहार को अब नया सीएम चाहिए।

    हालांकि भाजपा और जेडीयू दोनों ने मिलकर स्थिति को संभालने की कोशिश की। हरियाणा भाजपा के मीडिया समन्वयक ने सफाई दी कि सैनी का आशय सिर्फ यह था कि एनडीए फिर से बिहार में सरकार बनाएगी। बिहार भाजपा प्रमुख दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी ने भी स्पष्ट कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

    सम्राट चौधरी ने खुद को सीएम पद की दौड़ से बाहर बताया और अमित शाह की उस घोषणा की याद दिलाई जिसमें उन्होंने नीतीश को एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा बताया था। जेडीयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी कहा कि “कोई क्या कहता है, इससे फर्क नहीं पड़ता – नीतीश ही चेहरा हैं।”

    राजनीतिक संकेत:

    सैनी के बयान से उपजा विवाद एक बार फिर यह दिखाता है कि बिहार में एनडीए के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं, बावजूद इसके कि सार्वजनिक रूप से सभी दल नीतीश को अपना नेता घोषित कर चुके हैं।

  • स्वास्थ्य संस्थानों में मनाया जाएगा “अग्नि सुरक्षा सप्ताह ” : मंगल पांडेय

    स्वास्थ्य संस्थानों में मनाया जाएगा “अग्नि सुरक्षा सप्ताह ” : मंगल पांडेय

    • 21 से 25 अप्रैल तक मनेगा अग्नि सुरक्षा सप्ताह
    • फायर सेफ्टी विभाग के सहयोग से होगा फायर सेफ्टी मॉकड्रिल

    पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि देखी जाती है। इस लिहाज से स्वास्थ्य संस्थानों में रोगी,कर्मचारी एवं रोगियों के परिजनों की किसी भी दुर्घटना से बचाव करना जरुरी है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य संस्थानों को अग्निरोधी बनाने के लिए 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सरकारी अस्पतालों में “अग्नि सुरक्षा सप्ताह” मनाया जाएगा। साथ ही राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा फायर सेफ्टी आडिट नियमित रूप से कराने पर जोर भी दिया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य संस्थानों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगाl अग्नि से सुरक्षा ‘‘जलवायु परिवर्तन, मानव स्वास्थ्य और आपदा के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम”का अभिन्न अंग है।

    श्री पांडेय ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान अस्पताल कर्मियों को अगलगी की आपात स्थिति से निपटने के गुर सिखाए जाएगें। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही उन्हें आग लगने पर ‘क्या करें’ और ‘क्या न करें’ के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला अंतर्गत फायर सेफ्टी विभाग के सहयोग से फायर सेफ्टी मॉकड्रील भी कराया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने से आपात स्थिति पैदा होने के दौरान इससे बचाव के तरीकों पर विशेष जोर दिया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान विपरीत परिस्थिति में चलने फिरने में असमर्थ एवं चलने फिरने वाले रोगियों को अस्पताल से खाली करा कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आईसीयू,ओटी,स्पेशल वार्ड,इन्फैन्ट वार्ड के लिए फायर सेफ्टी से संबंधित योजना का निष्पादन किया जाएगा।

    श्री पांडेय ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान केंद्र द्वारा आनलाइन जागरूकता वेबिनार भी आयोजित किए जाएगें। जिसमें मेडिकल छात्र एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। अग्नि सुरक्षा सप्ताह से अस्पतालों के साथ मरीजों की जीवन रक्षा की प्राथमिकता को बढ़ावा मिलेगा।

  • विधायक ने मोरवा में 36 लाख की योजना का किया उद्घाटन

    विधायक ने मोरवा में 36 लाख की योजना का किया उद्घाटन

    समस्तीपुर। जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में विधायक रणविजय साहू के द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 36 लाख से नव निर्मित चार योजनाओं का नारियल फोड़कर फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। जिसमें हरपुर भिंडी पंचायत के वार्ड संख्या 5 में नौ लाख रुपए की लागत से बने काली मंदिर के निकट से मवेशी अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क, हरपुर भिंडी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर भिंडी में छः लाख रुपए की लागत से बने चार दिवारी, हरपुर भिंडी पंचायत के वार्ड 11 में अंबेडकर चौक के समीप छः लाख रुपए की लागत से बने अंबेडकर भवन का सौंदर्यकरण, गुणाई बसही पंचायत के के पांच में पंद्रह लाख रुपए की लागत से नव निर्मित शारदा पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि सभी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत नव निर्मित योजनाओं का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित किया गया है। अंबेडकर जयंती के मौके पर विधायक ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगह पर अंबेडकर जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कर्पूरी ठाकुर, राहुल राय सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।