Category: दिल्ली-NCR

  • सीटू , एडवा, दलित शोषण मुक्ति मंच, माकपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती

    सीटू , एडवा, दलित शोषण मुक्ति मंच, माकपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती

    नोएडा। महान समाज सुधारक एवं संविधान निर्माता डॉक्टर साहब अंबेडकर की 134 वीं जयंती सीटू , दलित शोषण मुक्ति मंच, सीपीआई (एम) , जनवादी महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर बाबा साहब की तस्वीर पर माला व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए सरकार की गलत नीतियों/ निर्णयों से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, आर्थिक विषमता, धर्म की आड़ में बढ़ाई जा रही नफरत, जातिगत भेदभाव, महिला व दलितों के खिलाफ बढ़ते उत्पीड़न/ अपराध, शिक्षा और धर्म के जरिए फैलाई जा रही विवेकहीनता, संविधान में मिले गरिमा में जीवन जीने के नागरिक अधिकारों के हनन से अंबेडकर की वैचारिक विरासत को बचाने का संकल्प लिया।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माकपा जिला प्रभारी व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विरासत और भारत के संविधान को बचाने की आज सबसे बड़ी जरूरत है हमें बाबा साहब के सपनों का भारत जिसमें समता हो, समानता हो, सबका विकास हो, आपसी भाईचारा हो, सामाजिक न्याय हो, सबका विकास हो, सबको आगे बढ़ाने की आजादी हो आदि के लिए संगठित होकर लड़ने का संकल्प लेना चाहिए यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही उन्होंने बाबा साहब की जयंती की सभी देश-प्रदेश व शहर वासियों को शुभकामनाएं दी।
    जनवादी महिला समिति की जिला प्रभारी आशा यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल है, और अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों को तानाशाही तरीके से कुचल रही है। दलित शोषण मुक्ति मंच के नेता रमाकांत सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में दलितों की स्थिति दयनीय हो गई है। कार्यक्रम में रामस्वारथ, धर्मेंद्र गौतम, रेखा चौहान, गुड़िया देवी, भरत डेंजर, अमित, धर्मेंद्र, रामदीन, शंभू पेंटर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, आशा यादव आदि नेताओं ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित करते हुए बाबा साहब की विरासत को रेखांकित किया।

  • विश्व हिन्दू परिषद की उत्तर बिहार प्रान्त कार्य समिति बैठक सम्पन्न

    विश्व हिन्दू परिषद की उत्तर बिहार प्रान्त कार्य समिति बैठक सम्पन्न

    पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार,बेतिया। नगर के संत घाट चौतरिया टोला स्थित विवाह भवन में रविवार को विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार की तीन दिवसीय प्रांत समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उत्तर बिहार के सैकड़ो प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन की मजबूती पर विशेष चर्चा हुई। बिहार के बदलते भौगोलिक स्थिति व जोर शोर से हो रहे अवैध धर्मांतरण पर चिंता जताई गई इस मुद्दे पर कई चरणों मे बैठक कर रणनीति तैयार हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता अम्बरीष जी मौजूद रहे। जिन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संकल्प दिलाया कहा कि हमें राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिली है। राज्य स्तर और जिला स्तर पर भी मजबूती मिली है। लेकिन, प्रखंड स्तर पर मजबूती विश्व हिंदू परिषद को प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में सभी विश्व हिंदू परिषद के सदस्य को एकजुट होकर गांव-गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा। इस दौरान उन्होंने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। बताया कि 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार प्रांत में बैठक आयोजित किए जा रहे थे। जिसमें संगठन सदस्यों को एकजुट किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर मजबूत होंगे तो संगठन एक नई ऊंचाई के शिखर का आगाज करेेंगे, और आगामी विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्षीय कार्यकाल के पूरे होने के पहले ही एक बृहद पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने विश्व हिंदू परिषद के संगठन को तैयार करेेंगा। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कहा कि हमें अपने धर्म और दायित्व पर बल देना होगा। हिंदू समाज को हिंदू के लिए खड़ा होना होगा। विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, उसे मजबूत करना और हिंदू धर्म की सेवा करना, उसकी रक्षा करना और हिंदू मंदिरों के निर्माण और जीर्णोद्धार को प्रोत्साहित करना, तथा गोहत्या का विरोध करना है।
    मौके पर विहिप के उत्तर बिहार प्रांती अध्यक्ष संजीव सिंह, सह सत्संगी रामानाथ जी, विभाग मंत्री नीरज कुमार, जिला मंत्री रमण गुप्ता, जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा, सहमंत्री सोनू कुमार, सुजीत सोनी, आयुष कुमार, रिषु कुमार, अर्जुन मिश्रा, पंकज कुमार सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

  • हरियाणा भवन, दिल्ली में डब्ल्यूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. अनूप चौधरी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

    हरियाणा भवन, दिल्ली में डब्ल्यूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. अनूप चौधरी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

    नई दिल्ली, (विसु)। “सत्यं वद, धर्मं चर”—सत्य बोलो, धर्म का पालन करो। पत्रकारिता में सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता के इसी मूल मंत्र को अपने जीवन का आधार बनाने वाले वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (WJI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी का 25 मार्च 2025 को दुखद निधन हो गया।
    दिल्ली स्थित हरियाणा भवन* में उनकी स्मृति में WJI की राष्ट्रीय एवं दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हरियाणा और दिल्ली के अनेक वरिष्ठ एवं युवा मीडियाकर्मियों ने अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
    इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संवेदनात्मक संदेश मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार राजीव जेटली एवं मुकेश वशिष्ठ द्वारा सभा में प्रस्तुत किया गया। श्री जेटली ने बताया कि मुख्यमंत्री ने न केवल अपनी गहन संवेदना व्यक्त की है, बल्कि पत्रकारों को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया है।
    श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में WJI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सक्सेना की विशेष भूमिका रही।
    सभा का संचालन कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने किया।
    इस अवसर पर बीएमएस के दीपेंद्र चाहर, सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी डॉ. महिपाल सिंह, WJI के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय कुमार मन्ना, तथा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा व महासचिव देवेंद्र तोमर हरियाणा से राष्ट्रीय सचिव विकास सुखीजा, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं दिल्ली से लक्ष्मण इंदौरिया सहित कई गणमान्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
    स्व. अनूप चौधरी की धर्मपत्नी श्रीमती रानी चौधरी एवं उनकी पुत्री शिवानी ने भी सभा में उनके व्यक्तित्व, सिद्धांतों एवं पारिवारिक मूल्यों को साझा करते हुए भावनात्मक स्मृतियाँ प्रस्तुत कीं। परिवार के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
    श्रद्धांजलि सभा के अंत में राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने घोषणा की कि WJI अगला पत्रकारिता पुरस्कार समारोह स्व. अनूप चौधरी की स्मृति में आयोजित करेगा, जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

  • गांव चलो अभियान के तहत जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने गिनवाई सरकार की उपलब्धियां

    गांव चलो अभियान के तहत जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने गिनवाई सरकार की उपलब्धियां

    करनाल, (विसु)। भाजपा के स्थापना दिवस पर गांव चलो अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान में पार्टी पदाधिकारियों सहित पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रही। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया।
    गांव चलो अभियान के तहत भाजपा करनाल जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने करनाल जिला के उचाना गांव में पंहुच कर लोगों को सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। इस मौके पर उन्होंने गांव में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
    इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से कुंजपुरा मंडल अध्यक्ष अनिल चौहान ,वार्ड न 20 के पार्षद भाई सुधीर यादव सतीश राणा ,शक्ति केंद्र प्रमुख नरेश प्रजापत एवं बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बी. एल.ए.2 भी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने गांव उचाना में वाल्मीकि चौपाल में जाकर साफ सफाई की एवं अम्बेडकर भवन में जाकर समस्याओं का हल करने के लिए पार्षद भाई सुधीर यादव से जल्द से जल्द समाधान करवाने के लिए उचित दिशानिर्देश दिए।
    जिलाध्यक्ष ने गांव उचाना में शहीद पंडित चंद्र शेखर आजाद स्टेडियम में जाकर वहां के निर्माण को लेकर और पूर्ण करने हेतु पार्षद सुधीर यादव से चर्चा की।
    गांव चलो अभियान के दौरान जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने गांव में श्याम मंदिर में जाकर वहां के मंदिर के निर्माण के बारे भी पार्षद सुधीर यादव से बातचीत करते हुए गांव की चौपाल में जाकर निरीक्षण किया और इस दौरान जोगी समाज चौपाल में जाकर चौपाल की देखरेख और स्वच्छ रखने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर गांव के प्रसिद्ध गोगामेड़ी मंदिर में जाकर माथा टेककर आशीर्वाद लिया।

  • शोकसभा कर पत्रकार के पिता को दी श्रद्धांजलि

    शोकसभा कर पत्रकार के पिता को दी श्रद्धांजलि

    नोएडा। वरिष्ठ पत्रकार एवं पीएनआई न्यूज़ के संपादक पवन राज सिंह के पिता स्वर्गीय तेजपाल सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सेक्टर 56 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया, इनके पिता विद्युत विभाग में सेवारत थे, अपने कार्य के साथ साथ वह सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में भी समय देते थे, वे अपने पीछे तीन सुपुत्र पवन राज सिंह, राजेंद्र कुमार, ललित कुमार सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए है।

    श्रद्धांजलि सभा में नोएडा विधायक पंकज सिंह, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल, कृष्ण अग्रवाल, राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नगर, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, पीयूष द्विवेदी, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, सुधीर श्रीवास्तव, राकेश कोहली, परविंदर सिंह, संदीप अग्रवाल, आईआईए अध्यक्ष नवीन गुप्ता, निर्मल कांत गोयल, हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन से सीपी शर्मा, मोहन कपूर, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल से विकास जैन, लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्टी जगमोहन सेठ, हरीश सभरवाल, इंद्रपाल खंडपुर, पंजाबी विकास मंच से दीपक बिग, संजीव पुरी, पंजाबी एकता समिति से वीरेंद्र मेहता, नरेंद्र चोपड़ा, गौरव चाचरा, लघु उद्योग भारती से सतबीर सिंह, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से सुधीर चंद्र पोरवाल, अमित अग्रवाल, अमित पोरवाल, नवीन पोरवाल, विश्व हिंदू परिषद से राजीव शर्मा, उमानंदन कौशिक, जागृति लीला फाउंडेशन से कुम्मु भटनागर, एमएसएमई इंडस्ट्री एसोसिएशन से सचिन राणा, ब्राह्मण समाज महासंघ से गिरीश मिश्रा, ब्राह्मण समाज सेवा समिति से हरीश मिश्रा, अंतर्यामी सत्संग भवन से प्रवीण बीनू शर्मा, शैल माथुर, श्री नारायण संस्कृतिक चेतना न्यास से राजन श्रीवास्तव, भारतीय सिंधु सभा से नरेश कुमार जोतवानी, पूर्व आईएएस गणेश शंकर त्रिपाठी, ह्ग्स लाइफ हॉलिस्टिक से लवलीत पीर, श्री सिद्ध पीठ शनी मंदिर से ठाकुर मानसिंह चौहान, राजीव मिश्रा, नवरत्न फाउंडेशन से अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव व नवरत्न श्रीवास्तव, भारत विकास परिषद से डॉ एसपी जैन, टीएन गोविल, अतुल कांत वर्मा, प्रताप मेहता, विष्णु गोयल, सत्यनारायण गोयल, फोनरवा से केके जैन, श्री राम मित्र मंडल से धर्मपाल गोयल, मुकेश अग्रवाल, अनिल गोयल, पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन से विशेष त्यागी, अभिषेक सिंघल, स्याद्वाद युवा क्लब से मनोज जैन, सुनील जैन, कैलाश हॉस्पिटल के वरिष्ठ प्रबंधक विश्व बंधु जोशी, श्री रामा कृष्णा धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट से प्रवीण पांडे, राजपुताना विकास महासभा से सत्यपाल सिंह, डॉ सुभाष गुप्ता, मनीष गुप्ता, महेश अवाना, डिंपल आनंद, धर्मेंद्र चौहान, सचिन अंबावत, मुख्तार प्रजापति, जयप्रकाश प्रजापति, गिव्स इंडिया से दिनेश गिरी, गणेश शर्मा, राकेश गर्ग, गंगेश्वर दत्त के साथ-साथ नोएडा के समस्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

  • सुमेर काम्बोज बने कच्चा आढ़ती मंडी यूनियन के प्रधान

    सुमेर काम्बोज बने कच्चा आढ़ती मंडी यूनियन के प्रधान

    इंद्री (सुनील शर्मा)
    कच्चा आढ़ती एसोसिएशन इंद्री के आढतियों की मीटिंग किसान भवन इंद्री में हुई । मीटिंग की अध्यक्षता बालकृष्ण लांबा ने की । मीटिंग में सर्व समिति से सुमेरचंद कांबोज को अनाज मंडी एसोसिएशन इंद्री का प्रधान चुना गया । इस मौके पर उपस्थित आढ़तियों ने नवनियुक्त प्रधान सुमेरचंद कांबोज को प्रधान बनने पर बधाई दी । नवनियुक्त प्रधान सुमेर चंद कांबोज ने सभी आढ़तियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे मंडी के आढ़तियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे और सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का प्रयास करेंगे । इस मौके पर पूर्व प्रधान महेंद्र त्यागी, समय सिंह कांबोज, ईशम सिंह, रामपाल चहल, अमन बंसल, रमेश चंद, जय नारायण शर्मा, अमित गोयल, संजीव गोयल, रिषीपाल खेडा, प्रवेश कांबोज, पवन, हरपाल, जयप्रकाश बंसल, धर्मवीर व राजेश आदि आढती मौजूद रहे ।

  • अम्बाला कैंट शहीद स्मारक के फूड कोर्ट लीज टेंडर के लिए 15 अप्रैल तक करें आवेदन : कुलदीप सैनी

    अम्बाला कैंट शहीद स्मारक के फूड कोर्ट लीज टेंडर के लिए 15 अप्रैल तक करें आवेदन : कुलदीप सैनी

    करनाल, (विसु) । शहीद स्मारक अंबाला के निदेशक डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि भारत की आजादी की पहली लड़ाई 1857 की क्रान्ति में अपने अदम्य साहस का परिचय देकर अपनी वीरता दिखाने वाले एवं शहीद हुए वीरों की शहादत को नमन करने व उनकी शौर्य गाथा की यादगार में अंबाला कैंट में (अंबाला कैंट-दिल्ली) नेशनल हाईवे 44 पर आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है।
    निदेशक डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि यह एशिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा, जिसमें प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होगा। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा इस स्मारक के 8 फूड कोर्टस को लीज पर देने हेतु ईटेंडर.एचआरवाई.इन पर एक टेंडर लगाकर बोलियां आमंत्रित की गई हैं जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 है। इस टैंडर की आईडी 2025_एचआरवाई_433265_वी है तथा इसके दस्तावेज व अन्य शर्ते वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती हैं।

  • नीलोखेड़ी में सीवर पाईप लाईन का उद्घाटन और एसटीपी का शिलान्यास : कबीरपंथी

    नीलोखेड़ी में सीवर पाईप लाईन का उद्घाटन और एसटीपी का शिलान्यास : कबीरपंथी

    प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को आ रहे हैं हरियाणा, यमुनानगर और हिसार में विशाल जनसभाओं को करेंगे संबोधित

    करनाल, (विसु) । नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने वीरवार को नीलोखेड़ी की किसान बस्ती गली नंबर 1 में करीब 4 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनी सीवर पाईप लाईन का उद्घाटन किया और नीलोखेड़ी के पास करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये से बनाए जाने वाले एसटीपी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया, यह एसटीपी 280 किलोवाट बिजली का उत्पादन भी करेगा।
    इस मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नॉन स्टॉप विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य प्रगति पर हैं। सभी को निमंत्रण देते हुए कहा कि आगामी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आ रहे हैं, उनके मार्गदर्शन में हरियाणा को अपना पहला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है तथा इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की नई इकाई का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नीलोखेड़ी से 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यमुनानगर कार्यक्रम में चलना है तथा उनके विचारों को सुनना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यमुनानगर और हिसार में दोनों जगह विशाल जन सभाओं को संबोधित करेंगे।
    विधायक ने कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। वर्तमान सरकार जनता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पिछले 10 वर्षों में भी हरियाणा सरकार ने जनता की समस्याओं पर गंभीरता से काम किया है। यही कारण है कि जनता ने सरकार को तीसरी बार भी काम करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची रोजगार अपनी मेहनत के बल पर मिल रहा है, यही नहीं, युवाओं के लिए विभिन्न तरह के कोर्स प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।
    इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश भारती, काला सीकरी, सतनाम आहूजा, शिव नाथ कपूर, चमेल सिंह, राजबीर शर्मा, जय भगवान सीकरी, बलबीर मराठा, सुरेश डाबरथला, केवल सिंह सहित भारी संख्या में स्थानीय नागरिक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

  • गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि की माकपा ने की कड़ी निन्दा, विरोध में प्रदर्शन करने की घोषणा : गंगेश्वर दत्त शर्मा

    गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि की माकपा ने की कड़ी निन्दा, विरोध में प्रदर्शन करने की घोषणा : गंगेश्वर दत्त शर्मा

    नोएडा । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गौतमबुद्धनगर कमेटी गैस सिलेंडर की कीमत में भारी वृद्धि और पेट्रोल और डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क लगाए जाने की निंदा करती है। केंद्र सरकार ने सामान्य और सब्सिडी वाले दोनों श्रेणियों के गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की, जिससे लोगों पर लगभग 7,000 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। इसके अलावा, सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क में 32,000 करोड़ रुपये की वृद्धि की।

    गैस की कीमतों में वृद्धि से महंगाई के कारण पहले से ही बोझिल लोगों के जीवन पर और भी बुरा असर पड़ने वाला है। तेल और गैस की गिरती अंतर्राष्ट्रीय कीमतों का लाभ लोगों तक पहुँचाने के बजाय, सरकार उन पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है। विशेष उत्पाद शुल्क के नाम पर वह संघीय सिद्धांतों का उल्लंघन करते हुए सारा राजस्व अपने लिए अर्जित करना चाहती है। सीपीआई(एम) सरकार से तत्काल कीमतें वापस लेने की मांग करती है। सीपीआई(एम) नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि यदि सरकार ने बढ़ाईं गई मूल्य वृद्धि वापस नहीं ली तो हमारी पार्टी जनपद के सभी इलाकों में विरोध प्रदर्शन करेंगी।

  • इंद्री मे जिला योजनाकार विभाग की टीम ने फिर चलाया पीला पंजा

    इंद्री मे जिला योजनाकार विभाग की टीम ने फिर चलाया पीला पंजा

    अवैध कालोनियो मे बनी सडको व डीपीसी को किया ध्वस्त

    इंद्री (सुनील शर्मा)
    जिला योजनाकार विभाग की टीम ने इंद्री के पास बनी तीन अवैध कालोनियों में पीला पंजा चलाकर कच्ची सडको व डीपीसी को धवस्त किया । जिला योजनाकार विभाग की टीम ने मटकमाजरी में बनी अवैध कमर्शियल कालोनी पर दूसरी बार यह कार्यवाही की । एटीपी मोहित पुलिस बल के साथ सबसे पहले मटकमाजरी में काटी अवैध कालोनी में पहुंचे और तीन जेसीबी मशीनों के साथ अवैध कालोनी में बनाई गई कच्ची सडक़ों को तोड़ा । इसके बाद नन्हेडा रोड पर काटी अवैध कालोनी में 2 से 3 दुकानों की डीपीसी व सडको को मशीनों से तोड़ दिया गया। अवैध कालोनी में रखे ईंटों के चट्टों को भी जेसीबी मशीनों की मदद से ढहा दिया गया। इसके बाद गढीबीरबल रोड पर करीब 3 एकड़ में काटी अवैध कालोनी में तोडफ़ोड़ को अंजाम दिया गया। इस दौरान पंचायती राज विभाग के एसडीओ हुकम सिंह बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात रहे।
    स्थानीय लोगों ने डीटीपी विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाए
    क्षेत्रवासी सुनील, देवेंद्र, राजिंद्र, इंद्रवेश, महेंद्र व बलबीर ने कहा कि अवैध कालोनी में कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। मटकमाजरी मे बनी अवैध कालोनी में इससे पहले 10 जनवरी को पहली बार तोडफ़ोड़ की गई थी। तब कालोनाइजर ने 4 दिन बाद ही दोबारा सडक़ों को दुरुस्त कर लिया था। चेतावनी बोर्ड को तो अगले ही दिन गायब करवा दिया गया था। लोगो का कहना है कि प्रशासन को लगातार अवैध कालोनियो मे कार्यवाही करनी चाहिए । प्रशासन की टीम कई कई महीनो बाद कार्यवाही कर महज खानापूर्ति करके चली जाती है । स्थानीय लोगों का कहना है कि इंद्री मे भू माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि इंद्री के चारो तरफ धड्डले से अवैध कालोनियां काटी जा रही है ।
    एटीपी मोहित ने बताया कि इंद्री हलके की 3 अवैध कालोनियों में तोडफ़ोड़ की गई है। मटकमाजरी में अवैध कालोनी में यह दूसरी कार्रवाई है। विभाग की तरफ से इन्हें पहले नोटिस जारी किए जा चुके हैं। एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। यहां दूसरी अवैध कालोनी काटने पर भी संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। तहसीलदार को पत्र लिखकर छोटे टुकड़ों में रजिस्ट्री बैन करवा दी गई है। जनता अवैध कालोनी काटने वालों के बहकावे में न आए।