बोले – बदले विधायक लेकिन समस्या वही है
तुरकौलिया (मोतिहारी)।
माधोपुर मधुमालत पंचायत के कमिटी बाजार के पास वर्षों से बनी जलजमाव की समस्या के खिलाफ शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पानी में खड़े होकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि “विधायक तो बदल गए, लेकिन हालात आज भी जस-के-तस हैं।”
ग्रामीणों ने बताया कि कमिटी बाजार से मोतिहारी कोटवा पथ में मिलने वाली सड़क पर करीब 200 फीट तक हर बार बारिश के बाद जलजमाव हो जाता है। राहगीरों और स्कूली बच्चों को इससे भारी परेशानी होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि न तो पूर्व विधायक राजेंद्र राम के कार्यकाल में और न ही वर्तमान विधायक एवं मंत्री कृष्णनंदन पासवान के कार्यकाल में इस सड़क की स्थिति में कोई सुधार हुआ है।
सड़क पर बने गड्ढों के कारण जलजमाव और दुर्घटनाओं की समस्या बढ़ गई है। हाल ही में मोहम्मद मासूम बाइक से गिरकर घायल हो गए और उनका हाथ टूट गया। समाजसेवी अशरफ अंसारी ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से मांग की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रदर्शन में शामिल अशरफ अंसारी, चिंटू कुमार, विकास कुमार, सोनेलाल साह, मो. सरवरे आलम, मदन साह, मो. शमीम अख्तर, विनोद कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़क मरम्मत का कार्य नहीं शुरू किया गया, तो वे तुरकौलिया चौक पर धरना देंगे और जिलाधिकारी के जनता दरबार में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जलजमाव से संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।