Category: Bihar

  • सड़क पर जलजमाव से आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन

    सड़क पर जलजमाव से आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन

    बोले – बदले विधायक लेकिन समस्या वही है

    तुरकौलिया (मोतिहारी)।
    माधोपुर मधुमालत पंचायत के कमिटी बाजार के पास वर्षों से बनी जलजमाव की समस्या के खिलाफ शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पानी में खड़े होकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि “विधायक तो बदल गए, लेकिन हालात आज भी जस-के-तस हैं।”

    ग्रामीणों ने बताया कि कमिटी बाजार से मोतिहारी कोटवा पथ में मिलने वाली सड़क पर करीब 200 फीट तक हर बार बारिश के बाद जलजमाव हो जाता है। राहगीरों और स्कूली बच्चों को इससे भारी परेशानी होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि न तो पूर्व विधायक राजेंद्र राम के कार्यकाल में और न ही वर्तमान विधायक एवं मंत्री कृष्णनंदन पासवान के कार्यकाल में इस सड़क की स्थिति में कोई सुधार हुआ है।

    सड़क पर बने गड्ढों के कारण जलजमाव और दुर्घटनाओं की समस्या बढ़ गई है। हाल ही में मोहम्मद मासूम बाइक से गिरकर घायल हो गए और उनका हाथ टूट गया। समाजसेवी अशरफ अंसारी ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से मांग की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

    प्रदर्शन में शामिल अशरफ अंसारी, चिंटू कुमार, विकास कुमार, सोनेलाल साह, मो. सरवरे आलम, मदन साह, मो. शमीम अख्तर, विनोद कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़क मरम्मत का कार्य नहीं शुरू किया गया, तो वे तुरकौलिया चौक पर धरना देंगे और जिलाधिकारी के जनता दरबार में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।

    ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जलजमाव से संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।

  • पीपराकोठी थानाध्यक्ष हुए सम्मानित

    पीपराकोठी थानाध्यक्ष हुए सम्मानित

    पीपराकोठी : चम्पारण क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक हर किशोर राय ने बेहतर कार्य के लिए पीपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान देते हुए बताया है कि थानाध्यक्ष श्री अख्तर ने क्षेत्र में काफी मेहनत एवं लग्न से कार्य को करते हुए विधि व्यवस्था एवं पर्व त्योहारों के अवसर पर शांति पूर्वक संपन्न कराया है। इसके साथ आशा के अनुरूप कांडो का निष्पादन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की है। जिस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा एवं बधाई के पात्र है। इसके लिए उन्हें एक सुसेवांक प्रदान किया गया है। आगे भी पूरी मुस्तैदी से कार्य करने की उम्मीद जताई है।

  • 22 अप्रैल तक चलेगा कुपोषण के विरुद्ध जागरूकता अभियान : डीएम

    22 अप्रैल तक चलेगा कुपोषण के विरुद्ध जागरूकता अभियान : डीएम

     डीएम ने की पोषण पखवाड़ा को लेकर समीक्षा बैठक, लापरवाह सेविका के विरुद्ध होगी कार्रवाई

    मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

    आगामी 22 अप्रैल तक जिले में कुपोषण के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने आईसीडीएस विभाग के साथ पोषण पखवाड़ा को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए जागरूकता अभियान चलाने की बातें कहीं। वहीं उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया की वैसे आंगनबाड़ी सेविकाएं जो एफआरएस के माध्यम से टीएचआर वितरण नहीं कर रही हैं अथवा नहीं करने के लिए किसी अन्य को भ्रमित करती हैं, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए चयन मुक्ति का प्रस्ताव दिया जाए। जिलाधिकारी ने वैसे सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि जिनके यहां कार्य स्थगित है, या कम मात्रा में हुआ है, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए। डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया कि प्रतिदिन संध्या पांच बजे कम उपलब्धि वाले परियोजनाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कार्य में प्रगति लाई जाय। पोषण पखवाड़ा के संबंध में डीपीओ आईसीडीएस ने बताया कि यह सातवां पोषण पखवाड़ा है जो पिछले 8 अप्रैल से प्रारंभ किया गया है और 22 अप्रैल तक जिला में चलेगा। इस दौरान कुपोषण के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं बच्चों को स्वच्छता एवं महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी दी जारही है। डीपीओ आईसीडीएस कविता कुमारी ने बताया की पोषण पखवाड़ा- 2025, बच्चों के जीवन के पहले 1000 दिनों पर केंद्रित हैं क्योंकि यह बच्चों के विकास के लिए बेहद अहम वक्त होता है। इस पखवाड़ा अंतर्गत पोषण ट्रैकर के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण सेवाओं की वास्तविक समय की निगरानी की जा रही है। लाभार्थी अब बेहतर पहुंच के लिए पोषण ट्रैकर वेब एप के जरिए खुद पंजीकरण भी कर सकते हैं। ट्रेकर गंभीर कुपोषण का समुदाय आधारित प्रबंधन प्रोटोकॉल ,समस्या का शीघ्र पता लगाने और समुदाय आधारित प्रबंधन में मदद करता है।पोषण पखवाड़ा अंतर्गत स्वस्थ भोजन विकल्पों को बढ़ावा देकर बचपन को स्वस्थ बनाने पर बल दिया जा रहा है।

    बैठक में जिलाधिकारी के साथ डीपीओ आईसीडीएस, सभी सीडीपीओ, पोषण समिति के सदस्य एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • एसटीएफ और पुलिस ने की कार्रवाई, मामला दर्ज

    एसटीएफ और पुलिस ने की कार्रवाई, मामला दर्ज

    मोतिहारी । संवाददाता।

    पुलिस ने विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के सहयोग से कार्रवाई करते हुए 25,000 रुपए के इनामी अपराधी रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के कांड संख्या 203/24 के लूटकांड में नामजद रूपेश कुमार पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसे लेकर लंबे समय से तलाश की जा रही थी।
    बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर में छापेमारी की गई। एसटीएफ की मदद से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद हुआ है। इस कार्रवाई में कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष राकेश राय के नेतृत्व में थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम शामिल थी। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

  • बिनु सत्संग विवेक न होई: छोटे बापू

     

    वैशाली (गोरौल)।
    “कोई कितना भी ज्ञानी, धनी या बलवान क्यों न हो, यदि वह सत्संग से वंचित है तो उसके जीवन में सच्चा सुधार नहीं हो सकता।” यह उद्गार अयोध्या से आए प्रसिद्ध कथा वाचक छोटे बापू जी महाराज ने चैनपुर स्थित सर्व मनोकामना सिद्ध संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रही श्रीमद्भगवत कथा के दौरान व्यक्त किए।

    उन्होंने कहा, “सत्संग ही वह माध्यम है जिससे मनुष्य को अपने ज्ञान, धन और बल का सही उपयोग करना आता है। ‘बिनु सत्संग विवेक न होई’ यह केवल एक पंक्ति नहीं, बल्कि जीवन की सच्चाई है।”

    छोटे बापू जी महाराज ने जीवन में उन्नति के लिए माता-पिता एवं गुरुजनों की बातों को शिरोधार्य करने की सीख दी। उन्होंने राजा परीक्षित के प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताया कि परीक्षित ने धर्म और पृथ्वी (गाय व बछड़ा) के संवाद को सुनकर कलयुग के प्रभाव से उनकी रक्षा का संकल्प लिया था।

    उन्होंने बताया कि कलयुग का वास जुए, मदिरा, वेश्यावृत्ति और हिंसा वाले स्थानों में होता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से ऐसे स्थानों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा, “जहां अधर्म व अनीति से अर्जित धन होता है, वहां कलयुग का प्रभाव स्वतः होता है। अतः धर्मानुसार आचरण व धनार्जन ही सच्चे सुख का मार्ग है।”

    कथा में अयोध्या से आए व्यास सियाराम दास जी महाराज एवं मध्यप्रदेश दतिया से आए रमा शंकर मिश्र ने भी कलयुग के प्रभाव और धार्मिक जीवन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

    कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। धार्मिक वातावरण में श्रद्धा और भक्ति का संगम देखने को मिला।

  • गोरौल नगर पंचायत का वार्षिक बजट करीब साढ़े 59करोड़ का पारित

    गोरौल नगर पंचायत का वार्षिक बजट करीब साढ़े 59करोड़ का पारित

    वैशाली। मोहन कुमार सुधांशु ।

    शुक्रवार को गोरौल नगर पंचायत के वार्षिक कार्ययोजना की बैठक मे, 2025-2026के लिये वर्दिक बजट 59 करोड़ 42 लाख, 63 हजार 720 रुपये का पास किया गया है। गत 7अप्रैल को बुलायी गयी बैठक वे नतीजा ही स्थगित कर दिया गया था। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद नागेंद्र दास ने की। वार्षिक बजट के लिये बुलायी गयी बैठक मे उप मुख्य पार्षद धंमनती देवी,कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी,स्वक्षता पढ़ाफिकारी साक्षी के अलावे सभी 14 वार्ड पार्षद बैठक मे उपस्थित थे।जल नल अनुरक्षक दल के एक प्रतिनिधिमंडल,बैठक के बाद मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाक़ात कर अपनी समस्यायों को रखा।सभी ने कहा की आप सबो की समस्यायों को स्थायी समिति की बैठक मे रखा जायेगा। बाद मे डी एम से मिलकर भी समस्या के संबंध मे बात करेंगे।

  • जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

    जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

     विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा

    राजापाकर (वैशाली)। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लोजपा रामविलास की जिला इकाई द्वारा विदुपुर प्रखंड में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने को लेकर कार्यकर्ताओं को जागरूक करना था।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार निराला ने की, जबकि संचालन धर्मवीर यादव ने किया। जन संवाद के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति भी तय की गई। जिला स्तर पर यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंडों में ऐसे संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि जनता से सीधा जुड़ाव बन सके।

    इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, प्रधान महासचिव मुकेश पासवान, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, प्रदेश महासचिव राज कुमार पासवान एवं हरिहर पासवान, जिला उपाध्यक्ष अशोक पंडित, चंदन कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह, राजीव कुमार निराला, सोनू कुमार, अवधेश पासवान, मुरारी पासवान सहित सभी पंचायतों के अध्यक्ष व बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    प्रखंड अध्यक्ष डॉ. निराला ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का फूल-माला एवं बुके देकर स्वागत किया।

    जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि लोजपा रामविलास आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत सीटों पर जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी।

  • 90 वर्षीय धर्म-परायण महिला का निधन, ग्रामीणों में शोक की लहर

    90 वर्षीय धर्म-परायण महिला का निधन, ग्रामीणों में शोक की लहर

    रामजी कुमार, समस्तीपुर। जिले के पूसा प्रखंड स्थित चंदौली जगदीशपुर निवासी पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार झा की माता योगमाया देवी का हृदयाघात के कारण देहावसान हो गया। वे 90 वर्षीय बेहद संवेदनशील, सामाजिक एवं धर्म-परायण महिला थी। उनके निधन से परिजनो व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर भाजपा नेता सह पुर्व जिला पार्षद संजय कुमार सिंह ने संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनो को धैर्य एवं यह सदमा सहने की ताकत तथा मृतात्मा के चिर शान्ति की प्रार्थना की है।
    अंतिम यात्रा में प्रखंड के कई जनप्रतिनिधियों सहित जवाहर झा, अरुण कुमार झा, अशोक कुमार झा, केदार झा, चंदन कुमार झा, दीपक झा, कुमार रौशन, बिमलेन्दू झा, सहित दर्जनो लोग शामिल हुए। वहीं संवेदना व्यक्त करने वालों में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, बृजनंदन ठाकुर, चंदौली मुखिया शैलेश कुमार झा, प्रखंड प्रमुख पूसा रविता तिवारी, श्याम चौधरी, सहित कई जन प्रतिनिधि शामिल हैं।

  • सुरेंद्र युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत

    सुरेंद्र युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत

    समस्तीपुर। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष विनय कुमार चौधरी ने पूसा प्रखंड के हरपुर पूसा निवासी सुरेंद्र कुमार को जिला युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का अध्यक्ष मनोनीत किया है। मनोनयन के बाद पार्टी के कार्यकर्ता शुभचिंतकों सहित दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

  • अपहरणकर्ता धराये, अपहृत बरामद

    अपहरणकर्ता धराये, अपहृत बरामद

    दलसिंहसराय। बिगत 10 अप्रैल को बेगूसराय के ग्राम तारा बरियारपुर की एक महिला ने थाना को सूचित किया कि उनके पति राजीव कुमार जो सोना खरीद बिक्री का कारोवार करते है उन्हें 9 अप्रैल को फोन से अवधेश नामक व्यक्ति के द्वारा कहा गया कि उसके पास एक किलो सोना है दलसिंहसराय आकर पैसा देकर ले लीजिए। जिसके बाद राजीव कुमार अपनी पत्नी व बेटा को साथ लेकर सोना खरीदने दलसिंहसराय आयी तथा स्टेशन के सामने मिठाई दुकान पर अवधेश कुमार से मिले। कुछ देर बाद अवधेश कुमार पति राजीव कुमार को साथ लेकर चला गया तथा पत्नी अपने पुत्र के साथ इंतजार करने लगी। काफी देर बाद पत्नी ने पति राजीव के मोबाइल पर सम्पर्क किया तो राजीव द्वारा बताया गया कि उसे फिरौती हेतु अगवा कर लिया गया है तथा 20 लाख की मांग की जा रही है। पैसा नही दिया गया तो अवधेश के द्वारा हत्या कर दी जाएगी। फिर कुछ देर बाद अवधेश के द्वारा भी अपने मोबाइल नम्बर से रुपया का इंतजाम करने हेतु कहा गया। नही करने पर हत्या की धमकी दिया जाने लगा। सूचना के पश्चात दलसिंहसराय पुलिस के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए काफी मशक्कत से उक्त महिला के सहयोग से अपराधकर्मियों को विश्वास में लेकर फिरौती की रकम देने हेतु दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के पास बुलाकर छापामारी करते हुए अपहृत राजीव कुमार को सही सलामत बरामद कर लिया गया तथा घटना मे संलिप्त एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। उक्त जानकारी पत्रकारों को थाना पर देते हुहे अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी बिबेक कुमार शर्मा ने बताया कि अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की कार्रवाई की जा रही है। छापामारी में अपराधकर्मी का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा एक अपाची मोटरसाइकिल, दो मोबाइल बरामद किया गया। वही गिरफ्तार अभियक्त केशव कुमार, साकिन अहियापुर वार्ड एक, थाना मंसूरचक जिला बेगूसराय बताया गया। छापामारी दल में पुनि सह थानाध्यक्ष इरसाद आलम, पुअनि राजीव लाल पंडित, रणजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार, सअनि राहुल कश्यप सहित अन्य पुलिसकर्मी थे।