Author: TN15

  • 69वां रेल सप्ताह समारोह आयोजित

    69वां रेल सप्ताह समारोह आयोजित

    -उत्कृष्ट सेवा के लिए 53 रेलकर्मियों को मिला मंडल रेल प्रबंधक स्तरीय पुरस्कार
    -सोनपुर मंडल को पूर्व मध्य रेल से मिली 8 शील्ड -अधिकारियों-कर्मचारियों के योगदान को सराहा गया

    सोनपुर। सोनपुर मंडल मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित ’69वां रेल सप्ताह समारोह-2024′ में मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए 53 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किए गए।

    कार्यक्रम की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान मंडल की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में आयोजित समारोह में सोनपुर मंडल को कुल 8 शील्ड प्राप्त हुई हैं। उन्होंने इसे मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पित योगदान का परिणाम बताया।

    अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी रेलकर्मियों को बधाई दी और कहा कि “पुरस्कार हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं, साथ ही हमारे कर्तव्यों के प्रति सजग बनाए रखते हैं।”

    बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।

    इस मौके पर सोनपुर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मंजू सूद, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमन कुमार तांती, विभिन्न विभागों के अधिकारी, यूनियन व एसोसिएशन पदाधिकारी, रेलकर्मी और स्काउट व गाइड के सदस्य उपस्थित थे। स्काउट व गाइड द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। समारोह का आयोजन कार्मिक विभाग द्वारा किया गया और इसका समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

  • धार्मिक श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ अष्टयाम यज्ञ

    धार्मिक श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ अष्टयाम यज्ञ

    राजापाकर। संजय श्रीवास्तव ।

    -सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में गूंजे भक्ति के स्वर

    राजापाकर प्रखंड अंतर्गत बाकरपुर पंचायत के बाकरपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में धार्मिक वातावरण में अष्टयाम यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। यज्ञ का आयोजन आचार्य अजय झा एवं पूर्व मुखिया दीपक सिन्हा के मार्गदर्शन में विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ। पूरे यज्ञ परिसर में “हरे कृष्णा हरे राम, गौरी शंकर जय हनुमान” जैसे मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो उठा। ग्रामीणों ने पूरे श्रद्धा भाव से यज्ञ में भाग लिया और पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस धार्मिक आयोजन के यजमान संजू श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव, गुड्डू श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव, रविंदर सिंह, अंजू श्रीवास्तव और
    अभिषेक गोलू रहे।
    कार्यक्रम में हरेंद्र साह, तेज नारायण सिंह, अमन श्रीवास्तव, बंटी कुमार, राजू वर्मा, अजय वर्मा, सोनाली कुमारी, राजेंद्र सिंह, सन्नी श्रीवास्तव, दिनेश पासवान, सुभाष राय, अजीत गोलू, विक्की कुमार, श्रेयम कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह आयोजन गांव में सौहार्द और धार्मिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवा वर्ग की अहम भूमिका रही।

  • मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

    मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

    पटना।ब्यूरो।

    पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर जी के जन्म दिवस के अवसर पर पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, पार्क नं0-2, कंकड़बाग में किया गया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चन्द्रशेखर जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

    इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री शिवशंकर निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० चन्द्रशेखर जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

    इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं देशभक्ति गीतों का गायन किया गया।

  • भगवतपुर में झंडा मेला का रंगारंग आयोजन, 1987 से लगातार लग रहा है मेला

    भगवतपुर में झंडा मेला का रंगारंग आयोजन, 1987 से लगातार लग रहा है मेला

    मुजफ्फरपुर (गायघाट)। जिले के गायघाट प्रखंड स्थित भगवतपुर में हर साल की तरह इस बार भी झंडा मेला का भव्य आयोजन किया गया है। बताया जाता है कि यह मेला वर्ष 1987 से लगातार लग रहा है और अब यह ग्रामीण परंपरा का हिस्सा बन चुका है।

    मेला में नाच-गान, झूले और अन्य मनोरंजन के साधन लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। विशेष रूप से बच्चों के लिए झूले खास आकर्षण बने हुए हैं। बागमती नदी के किनारे बसे इस क्षेत्र में लगने वाला यह मेला न सिर्फ भगवतपुर, बल्कि आसपास के गांवों के लोगों के लिए भी उत्सव का अवसर बन जाता है।

    पंडित कृष्णकांत ने बताया कि इस बार भी मेले में क्षेत्र के कई गांवों से भारी भीड़ उमड़ रही है। स्थानीय लोग बड़े उत्साह से मेले में भाग ले रहे हैं और यह मेला सामाजिक सौहार्द और लोकसंस्कृति का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

  • बीच सड़क पर खड़ा बिजली का पोल बना हादसे को दावत, प्रशासन बेपरवाह

    बीच सड़क पर खड़ा बिजली का पोल बना हादसे को दावत, प्रशासन बेपरवाह

     दरगाह चौक, एनएच 527C, कटरा, मुजफ्फरपुर

    मुजफ्फरपुर। कटरा प्रखंड के दरगाह चौक स्थित एनएच 527’C पर एक खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है, जहां बीच सड़क पर खड़ा बिजली का पोल कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पोल काफी समय से सड़क के बीचोंबीच मौजूद है, जिससे खासकर रात के समय वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

    स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाई जा रही हैं, जिससे पहले से संकरी हो चुकी सड़क और भी जाम की स्थिति में आ जाती है। बावजूद इसके, पुलिस की नियमित गश्ती के बावजूद किसी तरह की सख्त कार्रवाई अब तक नहीं हुई है।

    प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही को लेकर लोगों में गहरा रोष है। सवाल यह है कि अगर कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

    स्थानीय लोगों ने बीडीओ और जिला अधिकारी, मुजफ्फरपुर से इस मामले की तत्काल जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

  • नाटक कार्यशाला का हुआ समापन

    नाटक कार्यशाला का हुआ समापन

    पटना।आनंद कुमार।

    संधान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नाटक कार्यशाला का समापन हो गया। यह कार्यशाला पटना की नया टोला स्थित आर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई थी। समापन कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और श्री साईं अस्पताल के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार ने कहा कि नाटक से हमारी अंदरूनी शक्ति का विकास होता है। यह हमारे डर को समाप्त कर, अपने में आत्मविश्वास लाता है। उन्होंने अपने विद्यालय के दिनों के अनुभवों को साझा किया।

    विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार ‘राज’ ने संस्था को साधुवाद देते हुए कहा कि विद्यालय का चयन कर और बच्चियों को नाटक विधा की जानकारी देकर संस्था ने एक बड़ा उपकार किया है। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सीमा कुमारी ने इतने कम समय में बेहतर प्रस्तुति देने के लिए प्रतिभागियों और संस्था का आभार व्यक्त किया। संस्था के सचिव संजीव कुमार ने बताया कि भविष्य में संधान द्वारा पटना में 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार के चयनित प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

    कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विद्यालय परिवार द्वारा नाट्य प्रशिक्षक प्रख्यात रंगकर्मी संजय कुमार को सम्मानित भी किया गया।

  • बिना भौतिक सत्यापन के संविलियन पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

    बिना भौतिक सत्यापन के संविलियन पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

    -बीईओ पर मनमानी का आरोप
    -मधुबन के अभिभावकों ने कहा- बच्चों को जबरन दूर के विद्यालय भेजना स्वीकार नहीं

    मधुबन। पीएम श्री विद्यालय के तहत चयनित उच्च विद्यालय मधुबन में राजकीय मध्य विद्यालय मधुबन कन्या का भौतिक सत्यापन किए बिना संविलियन किए जाने पर गुरुवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। विद्यालय परिसर के समीप बड़ी संख्या में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया और बीईओ उर्मिला श्रीवास्तव पर मनमानी का आरोप लगाया।

    अभिभावकों का कहना है कि कन्या विद्यालय की तुलना में बालक मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय के अधिक निकट है, फिर भी बिना उचित जांच के कन्या विद्यालय को चयनित कर दिया गया। ग्रामीणों का तर्क है कि कन्या विद्यालय गांव के बीचोबीच स्थित है, जबकि उच्च विद्यालय गांव के किनारे है।

    वार्ड सदस्य सह विद्यालय अध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि नियमानुसार उच्च विद्यालय में सबसे नजदीकी मध्य विद्यालय के छात्र और शिक्षकों का ही संविलियन किया जाना चाहिए। उन्होंने बीईओ पर सवाल उठाते हुए कहा कि दूरी को नजरअंदाज कर एकतरफा निर्णय लिया गया है।

    अभिभावकों दयाल शरण प्रसाद, अनिल शर्मा, मुरारी साह, शिव शर्मा, उषा देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि वे अपने बच्चों को दूर के विद्यालय नहीं भेजेंगे और जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा।

    इस मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की गई है।

    इस संदर्भ में बीईओ उर्मिला श्रीवास्तव ने बताया कि बीआरपी से भौतिक सत्यापन करवा कर रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी गई थी। डीईओ के निर्देशानुसार ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

  • पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की धूमधाम से मनायी गयी जयंती

    पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की धूमधाम से मनायी गयी जयंती

    घोड़ासहन। राहुल।

    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री समाजवादी विचारक और चिंतक चंद्रशेखर सिंह कि जयंती गुरुवार को प्रखंड के श्रीपुर स्थित रामाजानकी कोठी में धूमधाम से मनायी गयी। जयंती को सम्बोधित करते हुए ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। उनकी जयंती पर, हमें उनके योगदान को याद करने और उनके आदर्शों को अपनाने का अवसर मिलता है। चंद्रशेखर सिंह की राजनीतिक यात्रा और उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल ने देश पर एक अमिट छाप छोड़ी। वह एक प्रखर वक्ता और लोकप्रिय जननेता थे जिन्होंने सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण के लिए काम किया। उनके जीवन से हमें सीखने को मिलता है कि सच्ची नेतृत्व क्षमता कैसे देश को नई दिशा दे सकती है।आज चंद्रशेखर सिंह की जयंती पर, हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेते हैं। जयंती समारोह में विनदेश्वर सिंह, बृजमोहन सिंह, दिलीप कुमार सिंह, पवन सिंह, मनीष कुमार सिंह, शंभू सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ भोला सिंह, शिववचन राम मुकुर, सुमन सिंह, लालबाबू सिंह, डॉ रामरतन राम, विजयशंकर दुबे, प्रमोद सिंह, सुनील कुमार सिंह, जनार्दन सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रामकिशोर सिंह, हरिशंकर सिंह, गौरीशंकर सिंह, काशी ठाकुर, बिहारी साह, बिजली राय, बनु राय, मोहन राय, सौरभ सिंह, आकाश सिंह, राम एकबाल पासवान आदि थे।

  • सुधा कंपनी के ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, एक की मौत, दो घायल

    सुधा कंपनी के ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, एक की मौत, दो घायल

    -आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
    -कल्याणपुर प्रखंड के भट्टी चौक के पास हादसा
    -मंत्री संजय सरावगी का काफिला भी फंसा

    नवीन कुमार वर्मा | समस्तीपुर।

    समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित भट्टी चौक के पास उस वक्त हुआ जब सुधा कंपनी का मालवाहक ट्रक एक अन्य ट्रक को ओवरटेक कर रहा था।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओवरटेक के दौरान ट्रक सड़क किनारे खड़े तीन मोटरसाइकिल सवारों को रौंदते हुए निकल गया। घटना में रामौली गांव निवासी सुरेश महतो के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल—संतोष कुमार उर्फ विलोचन (30 वर्ष), पुत्र राम नरेश महतो तथा पुकार राय (40 वर्ष), पुत्र सरयुग राय—को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी कल्याणपुर पहुंचाया गया।

    चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद पुकार राय को घर भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार को सदर अस्पताल, समस्तीपुर रेफर किया गया।

    घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भट्टी चौक पर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची चकमेहसी व कल्याणपुर थाना पुलिस जाम हटवाने की कोशिश में जुटी रही। इस दौरान बिहार सरकार के भूमि राजस्व मंत्री संजय सरावगी का काफिला भी जाम में फंसा, जिसे ग्रामीणों ने रोका। मंत्री ने खुद वाहन से उतरकर पीड़ित परिवार से बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया।

    करीब तीन घंटे तक रहा जाम, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • खेलो इंडिया मशाल गौरव यात्रा पहुंची समस्तीपुर,डीएम ने किया स्वागत

    खेलो इंडिया मशाल गौरव यात्रा पहुंची समस्तीपुर,डीएम ने किया स्वागत

     500 से अधिक बच्चों ने ली खेल को जीवन में शामिल करने की शपथ

    संवाददाता | समस्तीपुर, बिहार

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर बिहार में पहली बार आयोजित मशाल गौरव यात्रा गुरुवार को समस्तीपुर समाहरणालय परिसर पहुंची। इस अवसर पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने खेलो इंडिया प्रचार रथ व मशाल का भव्य स्वागत किया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे टीम लीडर नरेंद्र कुमार व जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने खेलो इंडिया की मशाल का प्रतिरूप डीएम को सौंपा और समस्तीपुर के युवाओं को खेलों की मुख्यधारा से जोड़ने का आह्वान किया।

    इससे पूर्व यात्रा रथ शहर के पटेल मैदान पहुंचा, जहां 500 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों ने “खेल के रंग, बिहार के संग” के नारों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया। बच्चों ने इस अवसर पर अपने जीवन में खेल को शामिल करने की शपथ भी ली।

    जिला खेल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि यह मशाल गौरव यात्रा रथ नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर घूमकर जनजागरूकता फैलाएगा और अगले दिन दरभंगा के लिए रवाना हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है, जो प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। यह आयोजन 4 से 15 मई तक चलेगा, और 4 मई को पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा, जहां वे मुख्य मशाल प्रज्वलित करेंगे।

    प्रचार रथ में एलईडी स्क्रीन और ऑडियो-वीडियो प्रचार सामग्री सहित कई संसाधन उपलब्ध हैं, जिससे लोगों को खेलों के प्रति जागरूक किया जा सके। यह रथ 15 अप्रैल से 2 मई तक राज्य के 38 जिलों में भ्रमण करेगा।

    स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला खेल कार्यालय के सहायक वरुण कुमार सिंह, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, बीआरटी टीम के रवी कुमार, मुकेश कुमार, विनय कुमार विनय, अंशु कुमार सिन्हा, कुमारी वंदना, विजय कुमार, संजीव कुमार, अंजनी कुमार, निखिल कुमार सिंह, ब्रजेश झा, तरविंदर सिंह व रेणु कुमारी की सराहनीय भूमिका रही।