द न्यूज़ 15
मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को एक बार फिर से चिट्ठी लिख कर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने याद दिलाया, कि हाल ही में सरकार ने सुपरमार्केट और वॉक-इन-शॉप में शराब बेचने का फैसला लिया है उसके खिलाफ वो भूख हड़ताल करेंगे। अन्ना हजारे ने कहा है कि उन्होंने राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ 3 फरवरी को पहला खत लिखा था लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है।
अन्ना ने कहा, ‘मैं राज्य सरकार को रिमाइंडर लेटर भेज रहा हूं। राज्य सरकार ने हाल ही में सुपरमार्केट्स और ग्रॉसरी शॉप में शराब बेचने का फैसला किया है। यह फैसला आने वाली पीढ़ी के लिए खतरनाक है।’ उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले के खिलाफ मैंने अनिश्चितकाली समय तक भूख हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। मैंने इसके संबंध में सीएम और डिप्टी सीएम को खत लिखा था। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र सरकार ने सुपरमार्केट और दुकानों को शराब (wine) बेचने की अनुमति देने की नीति को मंजूरी दे दी थी। राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि सुपरमार्केट और स्टोर जिनका क्षेत्रफल 1,000 वर्ग फुट या उससे अधिक है, उन्हें अपने परिसर में एक स्टाल के माध्यम से शराब बेचने की अनुमति दी जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि उनके इस फैसले से शराब उत्पादकों के साथ-साथ किसानों को भी फायदा होगा। सरकार का उद्देश्य इस कदम से राजस्व को बढ़ावा देना भी है। सरकार के इस निर्णय के बाद, शराब सुपरमार्केट, जनरल स्टोर और वॉक-इन स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। शराब केवल उन्हीं जगहों पर बिकेगी जो न्यूनतम क्षेत्र मानदंडों को पूरा करते हैं।
Tag: UDDAV THAKRE
-
अन्ना हजारे ने फिर उद्धव सरकार को याद दिलाया, सुपरमार्केट और स्टोर में शराब बिक्री को लेकर जल्द ही होगा आंदोलन
-
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे के बीच टेलीफोन पर बात हुई
नई दिल्ली| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से करीब 15 मिनट से ज्यादा फोन पर बातचीत की। सूत्रों के अनुसार इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भी बुधवार को उद्धव ठाकरे से बातचीत हुई। कांग्रेस अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे से उनकी सेहत का हालचाल जाना।
राजधानी दिल्ली में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इसके बाद संजय राउत ने यह भी कहा कि गोवा और उत्तराखंड में पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन पर विचार कर रही है। वहीं यूपी में शामिल होने को लेकर संजय राउत ने कहा कि इसका फैसला पार्टी प्रमुख ठाकरे करेंगे।
फिलहाल सोनिया गांधी से ठाकरे की बातचीत के बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि यूपीए में शामिल होने को लेकर शिवसेना के नेता ने उनसे बातचीत की है। इससे पहले मंगलवार को अन्य विपक्षी दल के नेताओं के साथ शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने विपक्षी दलों के एकजुट होने की बात कही थी। हालांकि सोनिया गांधी और ठाकरे के बीच बातचीत को लेकर कांग्रेस और शिवसेना दोनों ही पार्टियों की ओर से अब तक इस पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी दी थीं। ठाकरे ने ट्वीट कर कहा था, सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई। आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीघार्यु होने की कामना करता हूं।