Tag: shafali verma

  • Asia Cup:Thailand को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हराकर फाइनल में बनाई जगह

    Asia Cup:Thailand को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हराकर फाइनल में बनाई जगह

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप सेमी फ़ाइनल में थाईलैंड क्रिकेट टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाली हैं। अब टीम इंडिया फाइनल में 7वीं बार फाइनल का खिताब उठाने मैदान में उतरेगी।

    India-W

    पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गवाकर 148 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन Shafali Verma (42) रन बनाए साथ ही Player Of The Match अवार्ड की दावेदार भी बनी। Smriti Mandhana का बल्ला शांत रहा।

     

    Rodrigues (27) और कप्तान Harmanpreet kaur (36) ने भी अपना अहम योगदान दिया। Pooja Vastrakar (17) बनाते हुए नाबाद रही।

    Thailand Bowling

    Thailand की Tippoch ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 24 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। Boochatham और Thipatcha Putthawong को भी 1-1 विकेट मिला।

    ICC Women's T20 World Cup - Interview with Thailand's Captain Sornnarin Tippoch - YouTube

    Thailand-W

    जवाब में उतरी Thailand की ओपनर्स लेकिन दोनों ही बहुत ही जल्दी ही पवेलियन लौट गई। थाईलैंड की ओर से सिर्फ कप्तान Chaiwai (21) और Boochatham (21) ने थोड़े रन बनाए। आज Thailand की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई।

    Team India Bowling

    भारत की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Thailand को 20 ओवर में सिर्फ 74 रन ही बनाने दिए। Dipti Sharma ने 1 ओवर मेडन डालते हुए 3 विकेट चटकाए।

    Ind-w Vs Thai-w T20 Live Score: India Vs Thailand Women Asia Cup Semi Final T20 Match Scorecard News In Hindi - Ind-w Vs Thai-w T20: भारत ने थाईलैंड को 74 रन से

    Rajeshwari Gaikwad ने 2 विकेट लिए। Renuka Singh,Radha Yadav और Shafali Verma को भी 1-1 विकेट मिला। अब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला Srilanka-W के साथ खेलेगी।

    Player Of The Match

    इस मैच की Player Of The Match अवार्ड की दावेदार रहीं Shafali Verma जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 42 रन बनाए और गेंदबाज़ी करते हुए 1 विकेट निकाला।

    Shafali Verma: the teenage sensation aiming to fire India to Twenty20 glory | Women's cricket | The Guardian

    ये खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी हैं। जनकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते हैं।

  • 23 साल बाद IND-W ने England में जीती ODI सीरीज

    23 साल बाद IND-W ने England में जीती ODI सीरीज

    महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर गई हैं। T20 सीरीज में तो भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी। लेकिन कल ODI सीरीज को भारत ने अपने कब्जे में कर लिया हैं। 23 साल का लंबा सफर तय करने के बाद इंग्लैंड में ODI सीरीज जीतकर टीम इंडिया (IND-W) ने सबको खुश कर दिया। इससे पहले 1999 में Anjum Chopra की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने 2-1 से सीरीज जीती थी।

    Team India-W pics

    INDIA-W:
    इंग्लिश महिला टीम की कप्तान Amy Jones ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत की ओपनिंग जोड़ी Shafali Vermaऔर Smriti Mandhana मैदान पर उतरी। हालांकि Shafali का बल्ला नहीं चल पाया फिर Smriti Mandhana (51 गेंदों में 40 रन) और विकेटकीपर Yastika Bhatia (34 गेंदों में 26 रन) ने अपना योगदान दिया लेकिन 12वें ओवर में यस्तिका भी पवेलियन लौट गई।

    Smriti Mandhana Pics

    ये भी पढ़ें: जानिए आखिर कहा से शुरू हुआ Hat Trick शब्द का चलन

    फिर क्रीज़ पर आई ताबड़तोड़ बल्लेबाज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur जो अपने शानदार शतक के साथ पारी को अंत तक ले गई। इन्होंने 111 गेंदों पर 143 रन की नाबाद पारी खेली और इनका स्ट्राइक रेट 128.83 रहा,इन्होंने शानदार 18 चौंके और 4 छक्के लगाए। Harleen Deol ने भी अपने अर्ध शतक के साथ इनका पूर्ण सहयोग किया। England की पांचों बॉलर्स को एक एक विकेट मिला।

    Harmanpreet Kaur Pics

    England-W:
    इंग्लिश महिला टीम शुरू से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। Harmanpreet Kaur ने उनकी ओपनर Beaumont को डायरेक्ट हिट मारकर रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 4 ओवर के भीतर ही इंग्लैंड की दोनो ओपनर्स आउट हो चुकी थी। इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ एक ही खिलाड़ी का अच्छी तरह बल्ला चल पाया जो कि D Wyatt ने 58 गेंदों में अर्ध शतक के साथ 65 रन बनाए।

    D Wyatt Pics

    भारत की Renuka Singh ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 57 रन दे कर 4 विकेट अपने नाम किए।

    Renuka Singh Pics

    IND-W Won:
    भारतीय महिला टीम ने 88 रन से यह मैच जीत लिया। इंग्लिश महिला टीम से यह मैच भारतीय महिला टीम ने 5 ओवर पहले ही ऑल आउट कर छीन लिया और सीरीज अपने नाम करी। 23 साल के बाद इंग्लैंड की जमीन पर ODI सीरीज भारत के नाम रही। Harmanpreet Kaur को Player Of The Match का अवार्ड दिया गया। दोनो टीमें सीरीज का आखरी मुकाबला 24 सितंबर को London में खेलेंगी।

    Harmanpreet Kaur Pics

    ये भी पढ़ें: India vs Australia: टीम India एक बार हुई फिर निराश, Australia ने हराया

    – Harsh Pathak