Tag: mohali

  • Delhi Police ने फेरा खालिस्तानियों के मंसूबों पर पानी

    Delhi Police ने फेरा खालिस्तानियों के मंसूबों पर पानी

    Delhi Police की Special Team ने PAK में बैठे खालिस्तानी आतंकी का एक बड़ा प्लैन फेल कर दिया है। दरअसल, खालिस्तान भारत में 6 नेताओं की हत्या करवाना चाहता था, इनमें से एक हत्या Delhi और Chandigarh में हाल ही में होनी थी। खालिस्तानी आतंकी Rinda ने भारत में हिन्दू नेताओं और RSS के कार्यकर्ताओं की हत्या की प्लानिंग की थी, लेकिन सही समय पर इस बात का पता दिल्ली पुलिस को चल गया और इनके मंसूबों पर पानी फिर गया।

    Punjab के गायक Sidhu Moose Waala की हत्या के बाद हिन्दू नेताओं की हत्या की साजिश पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी गई थी, लेकिन उनकी ये कोशिश सफल नहीं हो पाई।

    Khalistani Terrorist Rinda

    आतंकी सहियोगी ने ही खोला पूरा चिट्ठा

    Delhi Police Special Cell की Counter Intelligence Unit ने PAK में बैठे खालिस्तानी आतंकी Rinda के सहियोगी गैंगस्टर Kawar Randeep Singh उर्फ SK को UP के Bareli से गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ के समय उसने PAK में बैठे Rinda के सारे काले चिट्ठे खोल दिए। Police के पूछने पर सामने आया कि इस गैंगस्टर को पाकिस्तान में बैठे आतंकी Rinda के कहने पर हिन्दू नेताओं और RSS के अधिकारियों को मारने का टास्क दिया गया था, जिसके लिए ये कई बार दिल्ली आकर भी रुका था।

    Khalistani Terrorist S.K Kharoud

    Special Cell के एक बड़े अधिकारी ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार SK Kharoud के मोबाइल से कुछ ऐसे सुबूत बरामत हुए हैं, जिनसे पाकिस्तानी लिंक सामने आ रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि हिंदू नेताओं की हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार वर्ष 2021 में पाकिस्तान से आए थे। Kharoud ने ये भी बताया कि उसे ये हथियार एक आदमी ने Mohali में दिए थे, और ये सारे हथियार ड्रोन (Drone) के जरिए आए थे।

    ये भी पढ़ें : Pakistan ने गाया Kashmir का राग, भारत ने दिया करारा जवाब

    Patiala का रहने वाला था गैंगस्टर

    जानकारियों से पता चला है कि पकड़ा गया गैंगस्टर मूल रूप से Punjab के Patiala का रहने वाला था और ये भी पता चला है कि पहले से ही इस पर 7-8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर SK Signals और WhatsApp के जरिए Rinda से समपर्क में रहता था और Rinda के कहने पर ही उसे कुछ फ़ोटोज़ भेजी गईं थी जिसके जरिए हिन्दू नेताओं और RSS के अधिकारियों को मारने की प्लानिंग की गई थी।

    SK को करनी थी Target Killing

    SK Kharoud के पास से पांच आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें से दो चीनी पिस्टल हैं, जबकि तीन स्टार पिस्टल हैं। स्टार पिस्टल पाकिस्तान में बनती है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि Delhi और Chandigarh में Target Killing वाले नेताओं की रेकी हो गई थी।

    Late Siddhu Moose wala

    Rinda ने ये रेकी किसी और ग्रुप से करवाई थी। रेकी की सूचना SK Kharoud को दे दी गई थी और फिर SK को टारगेट किलिंग करनी थी। आरोपी Kharoud ने ये भी बताया कि उसे हिंदू नेताओं की हत्या के आदेश बहुत पहले ही दे दिए गए थे। बस Sidhu Moose Wala की हत्या के कारण इस साजिश को टाल दिया गया था।

    ये भी पढ़ें : Elon Musk करेंगे Iran में महिलाओं की मदद

    – Ishita Tyagi