Tag: indian cinema

  • होली पर रिलिज़ होने वाली फिल्में हुई सबसे ज्यादा फ्लोप

    होली पर रिलिज़ होने वाली फिल्में हुई सबसे ज्यादा फ्लोप

    होली भला किसे पसंद नहीं। ये ऐसा त्यौहार है जिसकी धूम छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक मची रहती है। होली त्योहारों का सीजन बॉलीवुड के लिए हमेशा खास होता है. भारतीय सिनेमाजगत में कई सारी ऐसी फिल्में बनी हैं जिसमें होली के त्योहार को धमाकेदार तरीके से मनाया गया है। इन फिल्मों ना सिर्फ होली के गाने फेमस है बल्कि उन्हें फिल्माए जाने में भी मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया। हर निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म को रिलीज त्योहार के दिन रिलीज करना चाहता है और इसकी वजह से कई बार फिल्मों के क्लैश बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलते हैं. इसका बड़ा कारण है त्योहार के दिन होने वाली छुट्टी और उसकी वजह से फिल्म को मिलने वाली बड़ी ओपनिंग..लेकिन हर बार होली पर रिलीज होने वाली फिल्म हिट ही हो ऐसा कई बार नहीं भी होता है। कई फिल्में ऐसी रही हैं जो होली के मौके पर रिलीज तो हुईं लेकिन बुरी तरह से पिट गईं। ऐसी ही फिल्मों की एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। तो एंड तक पोस्ट मे बने रहिएगा।

    परी (2018)

    साल 2018 में अनुष्का शर्मा स्टारर और उनके होम प्रोडक्शन में बनी हॉरर फिल्म को दर्शकों ने बुरी तरह से नकार दिया था। होली के मौके पर रिलीज होने के बावजूद ये फिल्म फ्लॉप रही थी और बॉक्स ऑफिस से कुल 28 करोड़ रुपये करीब की कमाई कर पाई थी।

    फ्लॉप हुई थी अक्षय कुमार की बच्चन पांडे

    साल 2022 में होली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. फिल्म ने महज 50 करोड़ रुपए का ही लाइफटाइम कलेक्शन किया. हालांकि, कश्मीर फाइल्स के कारण फिल्म ज्यादा नहीं चल सकी थी. हालांकि, अक्षय कुमार को होली बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जाता था. साल 2019 में होली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने 153 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

    औंधे मुंह गिरी डर्टी पॉलिटिक्‍स

    2015 में होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म डर्टी पॉलिटिक्‍स भी बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत ने काफी बोल्ड सीन्स भी दिए थे। फिल्म में अनुपम खेर और ओम पुरी लीड रोल में थे। फिल्म सिर्फ 8.48 करोड़ रुपए ही कमाई पाई।

    सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई फिल्म बेवकूफ‍ियां

    होली के मौके पर आई थी सोनम कपूर और आयुष्‍मान खुराना की फिल्म बेवकूफ‍ियां भी दर्शकों को बांधे रखने में सफल नहीं रही। 2014 में आई ये फिल्म सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 19.79 करोड़ रुपए ही कमाए थे।

    रॉकी हेंडसम

    साल 2016 में आई जॉन इब्राहिम खान की फिल्म का भी काफी बुरा हाल हुआ। शायद ही आपको इस फिल्म का नाम याद होगा। इस फिल्म को देखने दर्शक थिएटर तक पहुंचे ही नहीं थे। और जो कुछ बचे हुए दर्शक थियेटर तक पहुंचे थे उनको देख कर ऐसा लगा जैसे थिएटर ने कहा हो कि बुरा ना मानो होली है। गिर पड़कर फिल्म ने 20 करोड़ का बिजनेस किया। साल 2015 की फिल्म हे ब्रो का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। इस फिल्म से कोरयो ग्राफर गणेश आचार्य ने बॉलिवुड में डेब्यू किया था।

    हिम्मतवाला को देखने फेंस नहीं जुटा पाई हिम्मत

    होली के मौके पर रिलिज़ हुई अजय देवगन और तमन्ना की फिल्म हिम्मतवाला को देखने की हिम्मत बहुत ही कम लोग कर पाए। साजिद खान की रीमेक फिल्म हिम्मतवाला ने मात्र 30 करोड़ की कमाई की। जबकि इस वीकेंड रिलीज होने वाली ये पहली इकलौती फिल्म थी और साथ ही फिल्म को टक्कर देने के लिए कोई भी बड़ी फिल्म आस पास नहीं थी।हिम्मतवाला फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी काफी बेकार रिस्पांस मिला साजिद खान को उनके खराब निर्देशन के चलते काफी खराब कमेंट्स मिले।

    इस साल होली पर रिलिज़ होने वाली फिल्में

    1- Faraway Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेफ्लिक्स (Netflix) पर 8 मार्च को ‘फॉरवे’ फिल्म रिलीज होने जा रही है. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है.

    2-You Season 4 Part 2: नेटफ्लिक्स पर 9 मार्च को ‘यू’ के सीजन 4 का दूसरा पार्ट रिलीज होगा. यह एक क्राइम और थ्रिलर सीरीज है. जिसके अबतक चार सीजन आ चुके हैं.होली वीकेंड के लिए यह परफेक्ट बिंज वॉच है.

    3- Rana Naidu: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 10 मार्च को ‘राणा नायडू’ फिल्म रिलीज होने वाली है. यह एक थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है.

    4-Kuttey: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म ‘कुत्ते’ 10 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में एक्शन और ड्रामा भरपूर देखने को मिलता है.

    5-अक्षय कुमार की कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘सेल्फी’ के फ्लॉप होने के बाद अब होली से लेकर ईद तक रिलीज होने वाली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में फिर से गुणा भाग शुरू हो गया है। मार्च में दो बड़े सितारों रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ रिलीज होनी हैं।

    आपको क्या लगता है इस साल होली पर रिलिज़ होने वाली ये फिल्में बॉक्य ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं… कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे…

     

     

  • नहीं रहीं लता मंगेशकर, दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

    नहीं रहीं लता मंगेशकर, दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

    द न्यूज़ 15
    नई दिल्ली। देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया को रविवार को अलविदा कह दिया। उनके निधन का समाचार सुनते ही पूरा देश शोकाकुल हो गया। लता जी के निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। लता जी के निधन पर राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है।
    मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जन्मी लता मंगेशकर के निधन पर यहां के दिग्गज नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्टिवटर पर लिखा कि स्वर साम्राज्ञी, परम श्रद्धेय लता मंगेशकर जी के निधन से अन्तर्मन दुख, पीड़ा, शोक से व्यथित है। देश ही नहीं, समूचे विश्व ने एक ऐसी स्वर साधिका को खो दिया, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से जीवन में आनंद घोलने वाले असंख्य गीत दिए। लता दीदी का तपस्वी जीवन स्वर साधना का अप्रतिम अध्याय है। उन्होंने आगे लिखा कि आपका जीवन हिंदी फिल्म जगत के साथ ही भारतीय संगीत की ऐसी अद्भुत यात्रा रही, जिसने कई पीढ़ियों को मानवीय संवेदनाओं को जीवंत करते गीत-संगीत से जोड़ा। फिल्म जगत के उद्भव से अत्याधुनिक युग में प्रवेश करने तक दीदी सहयोगी से संरक्षक तक की भूमिका में रहीं। आपका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
    केंद्र सरकार ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

  • इमरान हाशमी, बी प्राक ने एक वीडियो गाने के लिए मिलाया हाथ

    इमरान हाशमी, बी प्राक ने एक वीडियो गाने के लिए मिलाया हाथ

    मुंबई| इमरान हाशमी और बी प्राक एक साथ आने वाले म्यूजिक वीडियो के लिए हाथ मिलाया है। इस ट्रैक को म्यूजिक डायरेक्टर जानी और बी प्राक ने कंपोज किया है, दोनों ने इसके बोल भी लिखे हैं। इसका टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। गाने के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा, “करीब तीन साल पहले जब मैं अपनी कार में सफर कर रहा था, तब मैंने बी प्राक का गाना ‘मन भरया’ सुना था और मैं इससे पूरी तरह प्रभावित हुआ था। मुझे बस इस गाने से प्यार हो गया।”

    अभिनेता ने कहा, “अब, जब मुझे डीआरजे रिकॉर्डस से कॉल आया और जब उन्होंने मुझे बी प्राक और जानी द्वारा निर्देशित इस गाने के बारे में बताया, तो मैंने गाना सुना और तुरंत ‘हां’ कह दिया।”

    इमरान के साथ अपने पहले सहयोग के बारे में बताते हुए, बी प्राक ने कहा, “मैं हमेशा से इमरान के साथ एक गाना करना चाहता था, क्योंकि वह एक हिट मशीन और रोमांटिक संगीत के बादशाह हैं।”

    वहीं, संगीतकार जानी ने कहा कि उन्होंने इमरान को ध्यान में रखते हुए गीत बनाया, “जब मैं गीत लिख रहा था, तो मैं बी प्राक के साथ इमरान के बारे में चर्चा कर रहा था और एक बार जब हम गीत की रचना कर चुके थे, तो हमें यकीन था कि इस गाने में इमरान शामिल होंगे।”

    राज जायसवाल द्वारा अपने संगीत लेबल डीआरजे रिकॉर्डस के तहत निर्मित, संगीत वीडियो 2022 में जारी किया जाएगा।

  • अहान शेट्टी, तारा सुतारिया-स्टारर ‘तड़प’ ने 2 दिन में 8.17 करोड़ रुपये कमाए

    अहान शेट्टी, तारा सुतारिया-स्टारर ‘तड़प’ ने 2 दिन में 8.17 करोड़ रुपये कमाए

    मुंबई, डेब्यूटेंट अहान शेट्टी और अभिनेत्री तारा सुतारिया की हालिया रिलीज ‘तड़प’ ने रिलीज के दूसरे दिन 8.17 करोड़ रुपये की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श, जिन्होंने पहले साझा किया था कि फिल्म ने शुक्रवार को 4.05 करोड़ रुपये की कमाई की है, उन्होंने ट्वीट किया कि शनिवार को फिल्म ने कुल 8.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की।

    आदर्श ने रविवार को ट्वीट किया, हैशटैग तड़प ने दूसरे दिन 4.05 करोड कमाए़, शनि 4.12 करोड़ कमाए थे। कुल: 8.17 करोड का कलेक्शन किया।

    फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत ‘तड़प’, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित, 3 दिसंबर को रिलीज हुई थी।

  • अपने ‘अतरंगी रे’ किरदार को लेकर बोली सारा अली खान, मैं रिंकू की तरह विद्रोही नहीं हूं

    अपने ‘अतरंगी रे’ किरदार को लेकर बोली सारा अली खान, मैं रिंकू की तरह विद्रोही नहीं हूं

    नई दिल्ली, अभिनेत्री सारा अली खान अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रचार के लिए राजधानी में हैं। सारा फिल्म के लेकर काफी आत्मविश्वासी लग रही है, और उनका उत्साह तब दिखा, जब उन्होंने कहा, मैं अतरंगी हूं (मैं अतरंगी हूं)। सारा को दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने की उम्मीद है। उन्होंने निर्देशक आनंद एल राय के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह अवसर मेरे पास सही समय पर आया था। ‘केदारनाथ’ के दस दिनों के बाद, मैं ‘अतरंगी रे’ के सेट पर थी।

    सारा ने आगे ‘रिंकू’ की भूमिका निभाने के बारे में बताया और वह अपने चरित्र से कैसे जुड़ी। सारा ने कहा कि हम दोनों आत्मविश्वासी लोग हैं जिनका आत्मविश्वास उनकी आंतरिक भेद्यता को भी छुपाता है। लेकिन एक ही जगह पर हम अलग हैं। मैं स्वभाव से विद्रोही नहीं हूं। मैं बोतलें नहीं तोड़ती हूं और 21 बार नहीं भागूंगी। मेरा एक बहुत ही सहायक परिवार है। मैं अपने पति की शादी में कभी डांस नहीं कर सकती। और हां, मैं बिहारी लहजे में नहीं बोल सकती।

    सारा के लिए अपने किरदार में ढलना आसान नहीं था लेकिन उनका मानना है कि किरदार को जज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक फिल्म करते समय सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अपने चरित्र के साथ न्याय करना चाहिए। यही आनंद जी ने मुझसे कहा। उन्होंने मुझे मेरे ऑन-स्क्रीन चरित्र ‘रिंकू’ से प्यार करने को कहा और एक बार जब आप चीज को समझ जाते हैं, तो आप वहां जानते हैं हमेशा ब्लैक एंड व्हाइट नहीं होता है। इसलिए, आप हर चीज का न्याय नहीं कर सकते हैं और यही मैंने इस फिल्म को करते हुए सीखा और महसूस किया है।

    सारा के लिए सबसे मुश्किल काम था बिहारी लहजा सीखना। सारा ने साझा किया, “यह बिल्कुल भी आसान नहीं था। जब आप ऐसी फिल्में करते हुए सेट पर जाते हैं तो यह कभी आसान नहीं होता है। यह केवल उच्चारण सीखने के बारे में नहीं है बल्कि आपको शरीर की भाषा, संवाद और बोली को पूरी तरह से समझने की जरूरत है।

    अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान अभिनीत आनंद एल राय निर्देशित ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी

  • सेट पर Disha Patani ने किया जोरदार डांस , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | TN 15

    सेट पर Disha Patani ने किया जोरदार डांस , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | TN 15

    शूटिंग से मिला वक्त तो सेट पर Disha Patani ने किया जोरदार डांस , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

  • अनिल कपूर, श्रीदेवी के ‘हीर रांझा’ लुक को रीक्रिएट करेंगे ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचांती

    अनिल कपूर, श्रीदेवी के ‘हीर रांझा’ लुक को रीक्रिएट करेंगे ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचांती

    मुंबई, ‘भाग्य लक्ष्मी’ की अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे ने 1992 की फिल्म ‘हीर रांझा’ के ‘हीर’ के लुक में आने के बारे में बात की, जिसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी ने एक विशेष सीक्वेंस के लिए अभिनय किया था। खरे शो में ‘लक्ष्मी’ के रूप में नजर आ रही हैं। उनके अनुसार आने वाले एपिसोड में एक बॉलीवुड थीम पार्टी दिखाई जाएगी जिसमें वह अपने ऑन स्क्रीन पति ‘ऋषि’ (रोहित सुचांती) के साथ अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ‘हीर रांझा’ के लुक को रीक्रिएट करेंगी।

    ऐश्वर्या ने कहा, “मैंने ‘हीर’ के रूप में तैयार होने के बाद अद्भुत महसूस किया, एक कलाकार होने का लाभ यह है कि हमें अलग-अलग किरदार निभाने को मिलते हैं। रोहित और मैंने अनिल कपूर सर और श्रीदेवी मैम की उनकी 1992 की फिल्म ‘हीर रांझा’ के रूप में कपड़े पहने हैं और हमें बॉलीवुड पार्टी सीक्वेंस की शूटिंग में बहुत मजा आया। मैंने लुक की बारीकियों को जानने के लिए फिल्म के कुछ दृश्यों को भी देखा और एक अभिनेत्री के रूप में मैं हमेशा अपना श्रेष्ठ काम करने की कोशिश करती हूं।”

    इस एपिसोड में ‘ऋषि’ अपनी ऑन-स्क्रीन प्रेमिका और उसके दोस्त विराज सिंघानिया (आकाश चौधरी) के साथ नाचते हुए दिखाई देंगे, जो अक्षय कुमार के रूप में तैयार होते हैं और अपनी प्रेमिका के साथ प्रदर्शन करके ‘ऋषि’ को ईष्र्या करने की कोशिश करते हैं।

    ‘भाग्य लक्ष्मी’ जी टीवी पर प्रसारित होता है।