Tag: ind vs sa

  • Shreyas Iyer के शतक के साथ,सीरीज हुई 1-1 से बराबर

    Shreyas Iyer के शतक के साथ,सीरीज हुई 1-1 से बराबर

    9 अक्टूबर की रात रांची में Shreyas Iyer और Ishan Kisan के नाम का डंका बजा। टीम India ने South Africa को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ सीरीज हुई 1-1 से बराबर।

    South Africa

    South African कप्तान Keshav Maharaj ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनिंग करने उतरे De Cock (5) और Janneman Malan (25)। लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत न दे सके।

    इसके बाद क्रीज पर रहे R Hendricks (74) और Markram (79)। दोनों ने बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को एक टोटल तक पहुंचाया।

    markram and hendricks pics

    Klaasen (30) और Miller (35) ने भी फिनिशर के तौर पर भूमिका निभाई। साथ ही Miller नाबाद भी रहें और पारी खत्म की पहले बल्लेबाजी करते हुए South Africa ने 278 रन बनाए।

    ये भी पढ़े:Bumrah के बाद Deepak Chahar भी हुए चोटिल, कौन होगा Bumrah का Replacement?

    टीम India Bowling

    भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की। बतौर बॉलर सबसे अच्छा प्रदर्शन Mohammed Siraj ने दिखाया। इन्होंने 10 ओवर में महज 38 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। Avesh Kumar छोड़ बाकी सभी बॉलर्स को भी 1-1 विकेट मिला।

    mohammed siraj pics

    India

    जवाब में उतरे भारत के ओपनर्स Shikhar Dhawan (13) और Subhman Gill (28)। लेकिन दोनों का बल्ला कल भी शांत रहा। Parnell ने Dhawan और Rabada ने Gill को चलता किया।

    IND VS SA

    इसके बाद क्रीज पर रहे कल रात के हीरो Ishan Kishan और Shreyas Iyer जिन्होंने पारी को बहुत ही आसान बना दिया। इन दोनों ने South Africa के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।

    Ishan Kishan और Shreyas Iyer

    Ishan Kishan ने 7 ताबड़तोड़ छक्के लगाते हुए 93 रन बनाए। अपने शतक से सिर्फ 7 रन से चूके,Fortuin की गेंद पर चकमा खाकर अपना विकेट गवा बैठे।

    Shreyas Iyer, Ishan Kishan steer India to series-levelling win | Cricket -  Hindustan Times

    Shreyas Iyer ने शानदार शतक लगाया। साथ ही 113 रन बनाते हुए नाबाद रहें और Player Of The Match अवार्ड के दावेदार बने। Sanju Samson ने भी 30 रन बनाए।

    आखिरी गेंद पर चौंका लगाकर Iyer ने यह मैच बहुत ही आसानी से जीता दिया। अब दोनों टीम सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में खेलेंगे।

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते है।

  • South Africa ने ODI सीरीज का पहला मैच 9 रन से जीता

    South Africa ने ODI सीरीज का पहला मैच 9 रन से जीता

    Sanju Samson की ताबड़तोड बल्लेबाजी के बावजूद भी टीम India को हार का सामना करना पड़ा। South Africa ने ODI सीरीज का पहला मुकाबला 9 रन से जीत लिया।

    सीरीज का पहला मैच टक्कर का मैच था। आखिरी 3 ओवर्स में मैच पलटा। बारिश के कारण मैच 40 ओवर्स का ही रहा।भारतीय कप्तान Shikhar Dhawan ने टॉस जीतते हुए SA को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए South Africa ने 40 ओवर में 4 विकेट गवांकर 249 रन बनाए।

    South Africa

    इसमें सबसे अहम योगदान David Miller (75) और H Klassen (74) बनाए। दोनों ने बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और साथ ही नाबाद रहें। Janneman Malan (22) और De Cock (48) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। जिसमें Shardul Thakur ने 2 विकेट ली। Kuldeep Yadav और Ravi Bishnoi को 1-1 विकेट मिला।

    david miller and klaasen
    ये भी पढ़े:“Let’s Do It” नारे के साथ मिशन मेलबोर्न के लिए रवाना हुई टीम India

    India

    जवाब में उतरे भारतीय ओपनर्स Shikhar Dhawan और Subhman Gill, लेकिन दोनों का बल्ला नहीं चल पाया। इसके बाद भारत के सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया Rituraj Gaikwad (19) Ishan Kisan(20) रन बनाए। लेकिन सबसे अहम योगदान भारत की तरफ से Shreyas Iyer (50) अर्ध शतक लगाया और Sanju Samson ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्ध शतक के साथ 86 रन बनाए। Shardul Thakur ने भी 33 रन बनाए।

    shreyas iyer and sanju samson

    Lungi Ngidi ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में महज 52 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। Rabada ने भी 2 विकेट लिए। Van Parnell,T Shamsi और keshav Maharaj तीनों को 1-1 विकेट मिला।

    दोनों टीम अब 9 अक्टूबर को सीरीज का दूसरा मैच Ranchi में खेलेंगी। देखते हैं कि सीरीज बराबर होगी या South Africa इस सीरीज को अपने नाम करेगी।

     

    यह खबर हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते है।

     

  • कैसे एक Taxi driver का बेटा Mukesh पहुंचा टीम India के ODI Squad में?

    कैसे एक Taxi driver का बेटा Mukesh पहुंचा टीम India के ODI Squad में?

    Mukesh Kumar biography:जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि हाल ही में BCCI ने South Africa से होने वाली ODI सीरीज के लिए टीम की घोषणा की हैं। इस टीम में एक ऐसे बॉलर का चयन हुआ हैं जिनके पिता टैक्सी ड्राइवर थे।

    तो आइए जानते आज के इस आर्टिकल में इस होनहार बॉलर के संघर्ष भरे जीवन के बारे में और उनके बिहार के छोटे से गांव से निकलकर टीम India तक पहुंचने का सफर?

    Mukesh Kumar Biography

    Mukesh Kumar बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। इनका जन्म 12 अक्टूबर,1993 में कोलकाता में हुआ। गांव वालों के अनुसार शुरू से ही ये बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे।

    mukesh kumar in his village

    गोपालगंज के छोटे से गांव काकड़ कुंड के रहने वाले Mukesh Kumar ने अपना करियर जिले की लोकल टीम में बतौर बॉलर शुरू किया था।

    ये भी पढ़े:क्या Umran Malik को World Cup टीम में शामिल किया जाएगा ?

    घरवालों के मना करने पर भी वे चोरी छिपे क्रिकेट खेलने जाया करते थे। इन्होंने बिहार की हेमंत ट्रॉफी में भी कमाल की गेंदबाजी की थी।

    Mukesh Kumar Career

    कुछ समय बाद Mukesh Kumar गांव छोड़ अपने माता-पिता के पास कोलकाता चले गए और वहां प्रैक्टिस चालू की। अपनें परिश्रम के दम पर Bengal Ranji Team में जगह बनाई।

    आपको बता दें कि इनकें के पिता एक टैक्सी ड्राइवर थे। पिछले वर्ष ही इनके पिता का निधन हुआ था। Bengal टीम के बाद अपने निरंतर परिश्रम से IND A Vs NZ A मैच में ODI टीम में इनको चुना गया।

    mukesh kumar in irani trophy

    इसके बाद Irani Trophy में जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत अब South Africa से होनें वाली ODI सीरीज के लिए इनका चयन हुआ हैं।

    Irani Trophy में दाए हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज Mukesh Kumar ने 4 ओवर में महज 23 देकर 4 विकेट चटकाए।

    Mukesh Kumar Records

    बात करें इनके Overall करियर के बारे में तो इन्होनें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में महज 30 मैचों में 109 विकेट चटकाए। लिस्ट A में 18 मैचों में 17 विकेट और Domestic T20 क्रिकेट में 17 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।

    mukesh kumar records

    Mukesh Kumar के सिलेक्शन होनेें से गोपालगंज में लोग बहुत ही खुश हैं और इस बिहार के लड़के पर सभी को बहुत गर्व हैं। इनका जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा। बहुत ही संघर्ष के बाद यह खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंचा हैं।

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जनकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएं।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं।

  • 28 सितंबर की रात रही स्विंग गेंदबाजों के नाम,India ने 8 विकेट से मैच जीता

    28 सितंबर की रात रही स्विंग गेंदबाजों के नाम,India ने 8 विकेट से मैच जीता

    India Vs South Africa:28 सितंबर को Trivendrum में टीम India ने South Africa को 8 विकेट से हराकर सीरीज का पहला मैच जीत लिया हैं और 1-0 बढ़त बनाई हैं। यह मैच भारतीय टीम के बॉलर्स के नाम रहा।

    South Africa

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma ने टॉस जीतते हुए पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और उनका निर्णय कारगर साबित हुआ। टीम India के बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए South Africa को सिर्फ 106 रन ही बनाने दिए।

    india vs south africa

    अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर जमने नहीं दिया। Powerpaly में ही अफ्रीका की आधी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने पवेलियन भेज दिया। अफ्रीका के ज्यादातर खिलाड़ी बिना खाता खोले ही Out करार दिए गए।

     ये भी पढ़े:India Vs Pakistan Test सीरीज कराने के लिए ECB का प्रस्ताव

    मैच में South Africa के सिर्फ 3 ही बल्लेबाजों की बदौलत टीम 106 रन बना पाई जिसमे Aiden Markrem(25 रन), Parnell(24 रन) और Keshav Maharaj(41 रन) शामिल हैं। अफ्रीकन टीम के कप्तान T Bavuma भी खाता नहीं खोल सके।

    aiden markrem and parnell

    टीम India के Bowlers का शानदार प्रदर्शन

    टीम India के बॉलर्स के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम ने इस मुकाबले को बहुत ही आसानी से अपने कब्जे में कर लिया। जिसमें Deepak Chahar(2 विकेट),H Patel(2 विकेट) और सबसे ज्यादा Arshdeep Singh ने 4 over में 32 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए।

    harshal patel,arshdeep singh and deepak chahar

    Axar Patel को भी 1 विकेट मिला। R Ashwin को विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर 4 over में महज 8 रन ही दिए जिनमें से उनका 1 ओवर Maiden भी रहा जो कि बहुत बड़ी बात हैं।

     

    India के Hitman का बल्ला कल शांत रहा

    108 रन के इस छोटे Target को chase करने उतरी भारत की सलामी ओपनिंग जोड़ी Rahul-Rohit की जोड़ी। हालांकि कप्तान Rohit Sharma खाता नहीं खोल सके। ऐन्हें Kagiso Rabada ने बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस भेजा। Virat Kohli (8 रन) का बल्ला भी कल शांत रहा। उनका विकेट Anrich Nortjie ने लिया।

    anrich nortjie and kagiso rabada

    Suryakumar Yadav और KL Rahul

    लेकिन इसके बाद टीम इंडिया का एक भी विकेट नहीं गिरा। KL Rahul (51 रन) और Suryakumar Yadav (50 रन) के अर्ध शतक की बदौलत Team India ने आसानी से इस T20 सीरीज का पहला मैच 3 ओवर पहले ही यानी 16.4 ओवर में अपने कब्जे में कर लिया। India के KL Rahul ने आखिरी गेंद पर  छक्का मारते हुए Dhoni Style में मैच जिताया।

    kl rahul and suryakumar yadav

    Man Of The Match

    इस मैच के Man Of The Match बने तेज गेंदबाज Arshdeep Singh जिन्होंने 4 ओवर में महज 32 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। अब सीरीज का अगला यानी दूसरा मैच 2 अक्टूबर को Guwahati में खेला जाएगा।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं 

     

     

  • Jasprit Bumrah करेंगे वापसी,World Cup 2022 के लिए इनका फॉर्म जरुरी

    Jasprit Bumrah करेंगे वापसी,World Cup 2022 के लिए इनका फॉर्म जरुरी

    जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि Team India को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा हैं। पहले टीम Asia Cup से बाहर हो गई और अब Australia से T20 मैच में हार मिली। ऐसे में सवाल उठता हैं कि आखिर  Jasprit Bumrah को टीम में जगह देने के बावजूद खिलाया क्यों नहीं गया?

    IND lost the match

    Jasprit Bumrah

    अब तक Asia Cup और Australia Series मिलाकर जितने भी मैच टीम इंडिया हारी हैं उन सभी मैचों में एक ही वजह देखने को मिली हैं। भारतीय टीम को अंतिम ओवर्स में गेंदबाजी करने के लिए निर्णायक और Wicket Takers गेंदबाजों की कमी से जूझना पड़ा हैं।

    IND vs AUS

    आपको बता दें कि Jasprit Bumrah अपनी पीठ की चोट के कारण Asia Cup में नहीं खेले थे। लेकिन World Cup में Bumarh का खेलना बहुत जरूरी हैं। इसके लिए उनको अभी से ही Comeback करना होगा और Australia और South Africa के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर फॉर्म में आना होगा।

    IND vs SA

    ये भी पढ़ें: ICC ने लिया बड़ा फैसला, जल्द बदलने जा रहे हैं किक्रेट के मुख्य नियम

    क्या Mohammed Shami World Cup Team में होंगे शामिल?

    Jasprit Bumarh के साथ Mohammed Shami को भी World Cup के लिए जरुरी बताया जा रहा हैं इसलिए उनका भी नाम Australia और South Africa Series के लिए शामिल था लेकिन वे Covid-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण Australia series से बाहर हो गए।

    Mohammed Shami pics

    Australia के खिलाफ पहले मैच में क्यों नहीं खेले Bumrah?

    आपको बता दें कि Jasprit Bumrah को Australia के साथ हुए पहले मैच में इसलिए नहीं खिलाया गया क्योंकि टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था। Bumrah ने चोट के बाद वापसी करी हैं ऐसे में Team Management  उन्हें लेकर कोई जल्द बाजी नहीं करना चाहता हैं । लेकिन अब नेट्स में  प्रैक्टिस के दौरान Bumrah पूरी तरह त्यार दिखाई दिए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैच में Bumrah का खेलना लग भग तय माना जा रहा हैं। यह मैच नागपुर में होगा, देखते हैं क्या नागपुर में Bumrah अपना कमाल दिखाएंगे?

    Keeping This Close': Jasprit Bumrah Poses With Match-Ball After Picking up  a Historic 6-wicket Haul in England
    Jasprit Bumrah pics

    ये भी पढ़ें: 23 साल बाद IND-W ने England में जीती ODI सीरीज

    Harsh Pathak