Tag: Income tax raids raided

  • BBC के दिल्ली दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा,सर्वे के लिए पहुंची 60 से 70 लोगों की टीम

    BBC के दिल्ली दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा,सर्वे के लिए पहुंची 60 से 70 लोगों की टीम

    BBC के दिल्ली दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है।कुछ दिनों पहले BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद हुआ था। दरसअल मंगलवार 14 फरवरी को अधिकारी मीडिया संस्थान के राजधानी दिल्ली स्थित दफ्तर पर सर्रच ऑपरेशन करने पहुंचे। फिलहाल, जांच जारी है। कहा जा रहा है कि अधिकारी कुछ जानकारियों को वेरिफाई करने के लिए पहुंचे हैं। हाल ही के दिनों में बीबीसी गुजरात दंगों और रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बनाई गई वीडियो सीरीज के चलते चर्चा में रही थी। इस दौरान जितने भी कर्मचारी ऑफिस पहुंचे थे सबके फोन आयकर विभाग ने जब्त र लिये।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारियों ने दफ्तर को पूरी तरह सील कर दिया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि सभी कर्मचारियों को घर जाने से मना कर दिया है। हालांकि कुछ ऐसे कर्मचारी भी थे जो आज दफ्तर नहीं आये थे। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की इस कार्रवाई के बारे में मीडिया संस्थान के लंदन स्थित कार्यालय को भी जानकारी दे दी गई है। जल्द ही इस पर रिस्पॉन्स देखने को मिल सकता है। इस सर्च अभियान को BBC डॉक्यूमेंट्री के साथ जोड़ा जा रहा है। BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर आपकों जता हें विवाद इतना बढ़ गया था कि इसको बैन करने की मांग की जा रही थी। इसके अलावा कई जगहों पर इसको लेकर प्रदर्शन भी किए गए थे। हालांकि अभी तक इस पर आयकर विभाग ने आफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है कि ये एक छापेमारी है या फिर एक सर्वे है।

    मुंबई दफ्तर पर भी सर्च ऑपरेशन जारी

    दिल्ली के अलावा आयकर विभाग के अधिकारी सर्वे के लिए मुंबई स्थित दफ्तर भी पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के फोन ले लिए गए हैं। सूत्रों से मिलीं जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की 60 से 70 लोगों की टीम सर्वे के लिए पहुंची है। इस दौरान ञफिस में पुराने खातों को खंगाला जा रहा है। आयकर विभाग की टीम ने कर्मचारियों के फोन बंद करा दिए गए हैं और साथ ही किसी को व्यक्ति को आने-जाने से रोक दिया है. आईटी विभाग की इंटरनेशनल टैक्सेशन विंग बीबीसी पर सर्वे कर रही है. अंतर्राष्ट्रीय कराधान और मूल्य निर्धारण अनियमितताओं के लिए दिल्ली और मुंबई समेत 20 कार्यालयों में सर्वेक्षण किया जा रहा है।

  • Income tax ने मारे ताबड़तोड़ छापे, मुश्किल में NSE की Ex. CEO Chitra Ramakrishna | The News15

    Income tax ने मारे ताबड़तोड़ छापे, मुश्किल में NSE की Ex. CEO Chitra Ramakrishna | The News15

    NSE की CEO Chitra Ramkrishna के ठिकानों पर Income tax ने छापेमारी की है। उनपर NSE से जुड़ी Secret जानकारियां अज्ञात लोगों से शेयर करने का आरोप है ।