Tag: Hi-tech gambling racket busted by special staff in Delhi

  • दिल्ली में स्पेशल स्टाफ ने छापा मारकर हाईटेक गैंबलिंग रैकेट का किया पर्दाफाश !

    दिल्ली में स्पेशल स्टाफ ने छापा मारकर हाईटेक गैंबलिंग रैकेट का किया पर्दाफाश !

    पुर्वी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने मंडावली में चल रहे एक हाई टेक जुए के अड्डे का पुलिस ने पर्दाफाश किया… आपको बता दे कि पिछले काफी समय से पुलिस जिले में चल रहे ऑर्गनाइज क्राइम की धर पकड में लगी हुई थी….जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि मंडावली इलाके में विनय राय नाम का शक्श जुए का अड्डा चला रहा है जो इलाके का घोषित अपराधी भी है…तो पुलिसकर्मियों ने डीसीपी प्रियंका कश्यप के दिशा निर्देश पर इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया ….जिसके बाद पुलिस टीम ने मंडावली इलाके के एक मकान की तीसरी मंजिल पर छापा मारकर जुए में शामिल 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया