Tag: BJP MPs will present private bill in Rajya Sabha on Uniform Civil Code

  • भाजपा सांसद राज्यसभा में समान नागरिक संहिता, जनसंख्या नियंत्रण पर पेश करेंगे निजी बिल

    भाजपा सांसद राज्यसभा में समान नागरिक संहिता, जनसंख्या नियंत्रण पर पेश करेंगे निजी बिल

    नई दिल्ली, राज्यसभा में शुक्रवार को भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ‘भारत में समान नागरिक संहिता विधेयक, 2020’ पेश करेंगे, जिसमें ‘समान नागरिक संहिता’ की तैयारी और पूरे भारत में इसके कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय निरीक्षण और जांच समिति के गठन की मांग की जाएगी। भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पेश करेंगे और राकांपा सांसद फौजिया खान उच्च सदन में ‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल विधेयक’ पेश करेंगी।

    शुक्रवार का दिन सदस्यों के लिए निजी विधेयकों को पेश करने के लिए समर्पित है।

    वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद विजयसाई रेड्डी वी तीन विधेयक पेश करेंगे, बच्चों के मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2020 मुफ्त और अनिवार्य बच्चों के अधिकार अधिनियम, 2009 में और संशोधन करने के लिए, और भारतीय दंड संहिता (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश करेंगे।

    एक अन्य सांसद वाई.एस. चौधरी संविधान (संशोधन) विधेयक, 2020 (नए अनुच्छेद 12ए और 12बी का सम्मिलन) पेश करेंगे।

    उच्च सदन में अन्य कार्यों में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर संसदीय स्थायी समिति से संबंधित विभाग की रिपोर्ट की प्रस्तुति शामिल है।