राशन दुकान में चोरी करते चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद

0
2
Spread the love

वैशाली। जिले के महनार थाना क्षेत्र के टांडा चौरी वार्ड संख्या 16 में बीती रात चोरों ने एक राशन दुकान में सेंध लगाकर गल्ला में रखे नगदी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

क्या है पूरा मामला?

दुकानदार कमल साह ने बताया कि रविवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे और सारा पैसा गल्ला में ही रखा हुआ था। सोमवार सुबह जब दुकान खोली तो दोनों गल्ले खाली मिले। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें रात 2:19 बजे एक चोर को दुकान में घुसते हुए देखा गया। चोर ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और गल्ला खोलकर पैसे निकाल रहा था। जैसे ही उसकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी, उसने तुरंत कैमरे का पावर सप्लाई बंद कर दिया।

कितनी हुई चोरी?

दुकानदार के अनुसार, दोनों गल्लों से लगभग 25 हजार रुपये नकद और अन्य सामान चोरी हुआ है। चोर ने दुकान के करकट को हटाकर प्रवेश किया था।

पुलिस की कार्यवाही:

घटना की सूचना मिलते ही महनार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here