सार्वजनिक मंच पर सीएम नीतीश कुमार की हरकत पर सियासत गर्म

0
4
Spread the love

 कैमरे में कैद हुई घटना

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पटना में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर हुई एक अजीब हरकत ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। घटना उस वक्त हुई जब एक महिला को सम्मानित किया जा रहा था। गृहमंत्री अमित शाह भी मंच पर मौजूद थे।

कैमरे में कैद हुई हरकत:

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच पर आई महिला का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींच लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार महिला को देखकर मुस्कुराते हैं और फिर उसकी बांह पकड़ लेते हैं। कंधा पकड़ने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी स्थिति को संभालते हुए नीतीश कुमार को अलग करने की कोशिश करते हैं। इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर सियासी बवाल खड़ा कर दिया है।

अमित शाह रहे मूकदर्शक:

मंच पर मौजूद गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनकी मौजूदगी में यह हरकत होने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म हो गई हैं। विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए इसे मर्यादा का उल्लंघन बताया है।

पहले भी हो चुके हैं कुछ ऐसा:

यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार के सार्वजनिक कार्यक्रमों में इस तरह की हरकतें कैमरे में कैद हुई हैं। इससे पहले भी राष्ट्रगान के समय और विधानसभा में फोटोग्राफी को लेकर उनकी हरकतें सवालों के घेरे में रही हैं।

विपक्ष का हमला:

विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री के इस व्यवहार को शर्मनाक बताया है। राजद और भाजपा नेताओं ने इसे महिला सम्मान के खिलाफ करार देते हुए मुख्यमंत्री से माफी की मांग की है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का ऐसा आचरण निंदनीय है।

सियासी माहौल गरमाया:

इस घटना ने बिहार की सियासत को और गरमा दिया है। जहां एक ओर विपक्षी दल मुख्यमंत्री पर हमलावर हैं, वहीं जदयू की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here