जब्त 30 बाइकें जलकर राख
कैमूर। बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना परिसर में भीषण आगलगी की घटना हुई, जिसमें थाना परिसर में जब्त खड़ी 30 बाइकें जलकर राख हो गईं। घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।
आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत:
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। आगलगी की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते को बुलाया गया। अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग को अन्यत्र फैलने से रोकने में सफलता मिली, लेकिन जब तक आग बुझाई जाती, तब तक परिसर में खड़ी सभी 30 बाइकें जलकर खाक हो चुकी थीं।
ट्रांसफार्मर में भी लगी आग:
थाना परिसर के सामने गेट पर लगे ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई, जो धू-धू कर जलने लगा। ट्रांसफार्मर में लगी आग को भी कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया। घटना के बाद स्थानीय लोग भी आग बुझाने में पुलिसकर्मियों की मदद करते नजर आए।
एसपी ने किया दौरा:
आग की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला भी घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के घरों के लोग आग की लपटों से चिंतित होकर सहायता के लिए आगे आए। आग बुझाने के प्रयास में आम नागरिकों ने भी सहयोग किया।
आग लगने का कारण अज्ञात:
अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आग कैसे और क्यों लगी।