आज उतारेंगे पगड़ी और करवायेंगे अपना मुंडन
अभिजीत पाण्डेय
पटना। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ अयोध्या रवाना हो गये। सम्राट चौधरी अपने माथे पर 21 महीने पहले बंधी पगड़ी 3 जुलाई को श्रीरामलला के चरणों में विसर्जित कर देंगे।
कार्यक्रम के मुताबिक, वे मंगलवार को गोपालगंज में जिला पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक किया और उसके बाद अयोध्या के लिए रवाना हो गये। शाम को वे अयोध्या पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे । बुधवार को अयोध्या में वे प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के दर्शन-पूजन के बाद अयोध्या जाकर अपनी पगड़ी खोलेंगे और उसे श्रीराम के चरणों में समर्पित कर देंगे। उसके बाद वे अपना मुंडन भी करवायेंगे ।
सम्राट चौधरी के साथ अयोध्या जानेवाले में कई विधायक और मंत्री भी शामिल हैं। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर भी सम्राट चौधरी के साथ अयोध्या रवाने हुए।
सम्राट चौधरी की पगड़ी खूब चर्चा में रही। प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए सम्राट चौधरी ने संकल्प लिया था कि वे नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने के बाद ही अपने सिर से पगड़ी हटाएंगे। सितंबर 2022 में अपनी मां के निधन के बाद सम्राट चौधरी ने पगड़ी बांधी थी।