ईरान ने चुन चुनकर आतंकी ठिकानो पर हमला करने पर भड़का पाक, अब नतीजे भुगतने की धमकी

0
114
Spread the love

ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों से पाकिस्तान भड़क गया हैं अपने यहां आतंकी ठिकाने बनाए जाने को लेकर उसने कुछ भी नहीं कहा है। आतंकियों को पालना पाकिस्तान के लिए फिर से भरी पड़ा हैं पड़ोसी देश ईरान ने अब उस पर भारत जैसी एयर स्ट्राइक की हैं और उसके प्रान्त में सक्रिय आतंकियों ने मिसाइल दांगी है। आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानो को निशाना बनाया है।

वहीं अब पाकिस्तान अब उल्टा दावा करते हुए ईरान पर धौंस ज़माने की कोशिश में है। पाकिस्तान ने ईरान के हमले को अपनी संप्रभुता के खिलाफ बताया है और दो बच्चियों के भी मारे जाने की बात कहीं है यही नहीं अब उसने ईरान के राजनियक को तलब कर आपत्ति जताई है। यही नहीं पाकिस्तान ने अब ईरान को नतीजे भी भुगतने की धमकी दी हैं उसने कहा यह कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा तेहरान में ईरान के विदेह मंत्रालय के समक्ष हमने इस मामले में विरोध जताया हैं इसके आलावा उसके राजदूत को भी तालाब किया गया हैं ईरान को समझना चाहिए कि वह हमारी संप्रभुता का ख्याल रखे और निर्दोष नागरिकों को निशाना न बनाए। वही ईरान का कहना हैं उसने बलुचिसतान में सक्रिय आतंकी संगठन जैश अल अदल को निशाना बनाया हैं।

जो उसकी सीमा पर अक्सर हमले करता रहता है ईरान का कहना है की आतंकी संगठन के जगहों पर हि मिसाइल दागी हैं जैश अल अदल नाम के आतंकी संगठन का अर्थ की सेना हैं यह एक उग्रवादी संगठन हैं जिसकी स्थपना 2012 में हुई थी यह ईरान पुलिस को निशाना बनता रहता हैं और खास तौर पर शिया सुननी विवाद को उकसाने की भूमिका में रही हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here