अभिनंदन एवं जन सुनवाई कार्यक्रम : पात्र लोग उठायें सरकारी योजनाओं का लाभ : कल्याण

0
13
Spread the love

करनाल, (विसु)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिये। शिक्षित लोगों को अनपढ़ व गरीबों की फार्म भरने में मदद करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। सरकार का पूरा ध्यान इस बात पर है कि स्वयं सहायता समूहों के जरिये महिलाओं की आय में इजाफा हो।
श्री कल्याण आज अभिनंदन एवं जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत घरौंडा हलका के गांव सोहाना, शेखपुरा जागीर, नगला फार्म (मिरघान) और नगला मेघा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष का पगड़ी पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। श्री कल्याण ने उक्त गांवों में लोगों की समस्यायें भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिये। उन्होंने सुहाना से नदी पुल तक बनने वाली करीब 700 मीटर लंबी सडक़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिला परिषद की ओर से बनवाई जाने वाली इस सडक़ पर करीब 35 लाख रुपये खर्च होंगे।
इस अवसर पर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हलके के लोगों के आशीर्वाद से उन्हें स्पीकर के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस जिम्मेदारी का तो वे पूर्ण निष्ठा से निवर्हन करेंगे ही लेकिन हलका वासियों को पहले की तरह पूरा समय देंगे। लोगों के लिये उनके द्वार हर समय खुले हैं। उन्होंने कहा कि इस प्लान में न केवल लंबित विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा बल्कि जरूरत के अनुसार नई परियोजनाओं पर भी अमल किया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुटैल में दीन दयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी इसी साल शुरू हो जायेगी। भविष्य में इसका चरणबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा जिस पर हजारों करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस यूनिवर्सिटी से उत्तरी भारत के साथ -साथ पश्चिमी यूपी के लोगों को भी फायदा होगा। यहां बड़े अस्पताल खुलने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार का नारा है-सबका साथ, सबका विकास। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के शासनकाल में घरौंडा में विकास के अनेक कार्य हुये। जो भी मांग उनके सामने रखी उसे मनोहर लाल ने पूरा किया। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी सामूहिक विकास की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं। जो भी मांग उनके सामने रखी जाती है उसे वे गंभीरता से लेते हैं।
श्री कल्याण ने कहा कि महिलाओं की आय बढ़ाने के लिये सरकार स्वयं सहायता समूहों को मजबूत कर रही है। ऐसे कदमों से समाज को भी मजबूती मिलती है। सुधार के नतीजे कुछ समय बाद देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि आज नौकरियां मेरिट पर दी जा रही हैं। इससे युवाओं का रूझान पढ़ाई की तरफ बढ़ा है। बुढ़ापा पेंशन सीधे बुजुर्गों के खाते में जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने घरौंडा के विकास पर कतई ध्यान नहीं दिया लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद यहां न केवल लड़कियों को कालेज, नई आईटीआई खोली गई बल्कि कई स्कूलों का दर्जा बढ़ाया गया। इन गांव के पास से गुजरने वाली नहर की खुदाई जारी है। इससे लोगों को बाढ़ से छुटकारा मिलेगा। रिंग रोड का निर्माण कार्य जारी है, इससे पूरे इलाके को फायदा होगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी, जिला परिषद की डिप्टी सीईओ रोजी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन राणा, जोगेंद्र राणा, जिला परिषद वाइस चेयरमैन के प्रतिनिधि धीरज खरकाली, सरपंच रेखा रानी, बहादुर सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी सुनीता आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here