नोएडा पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक

0
57
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं डीसीपी महिला सुरक्षा व एडीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व मे कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में महिला बीट अधिकारियों द्वारा स्थानीय महिलाओं/छात्राओं को सुरक्षा व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

बता दे कि महिला सुरक्षा टीम द्वारा सभी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव, सोसायटियों, लेबर कॉलोनियों, बाजारों में स्थानीय महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं को एकत्र कर उन्हे महिला सशक्तिकरण अभियान, उनके प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई एवं शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे मिशन शक्ति, शुभ मंगल योजना, साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।

 

सभी महिलाओं/छात्राओं को महिला सुरक्षा टीम द्वारा मिशन शक्ति पंपलेट वितरित किए गए एवं महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930, आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया व समझाया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत बताये गये हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करे जिससे अविलम्ब सहायता प्रदान की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here