नगरपालिका इन्द्री में 76 उम्मीदवारों ने पाषर्द व 5 उम्मीदवारों ने चेयरमैन पद के लिए किया नामांकन पत्र दाखिल

0
8
Spread the love

इन्द्री, 17 फरवरी(सुनील शर्मा)
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अशोक मुंजाल ने बताया कि इंद्री नगरपालिका चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के अन्तिम दिन चेयरमैन पद के लिए 5 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि नगरपालिका के सभी 14 वार्डों के लिए 76 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
उन्होंनेबताया नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए भाजपा उम्मीदवार जसपाल व इनकी कवरिंग उम्मीदवार सुनीता देवी, आजाद उम्मीदवार राकेश कुमार व उनकी कवरिंग उम्मीदवार नैबो देवी व कर्मबीर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अशोक मुंजाल ने बताया नगरपालिका के वार्ड नम्बर-1 बीसी-बी(महिला) पार्षद पद के लिए उषा देवी,सलिता देवी, प्रिंस, तनु सैनी, किरण देवी,रणजीत कौर वार्ड नम्बर-2 सामान्य (महिला) पार्षद पद के लिए शशीकांता, पलवी शर्मा, वार्ड नंबर-3 बीसी ए पार्षद पद के लिए जतिन कुमार, रविन्द्र कुमार, सरोज रानी, लक्ष्मी कुमारी, बलजिन्द्र सिंह, नीरज वर्मा, पूजा रानी, प्रिंयका, पूजा रानी वार्ड नम्बर-4 सामान्य से पार्षद पद के लिए चिराग मिढडा, विकास कुमार, सुरेश कुमार, कर्णजीत सिंह, अनिल कुमार व नीलम कुमारी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नम्बर-5 सामान्य पार्षद पद के लिए किरण सिंह , सुमन रानी, रामेश्वर दास, संजय कुमार व बलकार सिंह, पवन कुमार, सोनिया कश्यप, वार्ड नम्बर-6 सामान्य से पार्षद पद के लिए सुरेन्द्र कौर, गुरमीत सिंह, मानवी, राजकुमार सैनी, हर्ष नागपाल व कपिल कुमार, वार्ड नम्बर-7बीसी-ए से पार्षद पद के लिए गोविन्दा, गौतम कुमार, राजेन्द्र कुमार, गौरव कुमार, पवन कुमार, आदित्य, कवलजीत सिंह, सुखबीर सिंह ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
उन्होंने बताया नगरपालिका के वार्ड नम्बर-8 एससी से पार्षद पद के लिए प्रदीप कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार, कपिल कुमार, वार्ड नम्बर-9 बीसी-ए (महिला) से पार्षद पद के लिए सर्बजीत कौर, वीना रानी व पूजा शर्मा, वार्ड नम्बर-10 एससी से पार्षद पद के लिए आरती, चरणजीत, मनोज कुमार, शान्ति देवी व जसबीर सिंह, वार्ड नम्बर-11 सामान्य से पार्षद पद के लिए मोहित दीवान, ललित दीवान, गुरइकबाल सिंह व अनुज ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नम्बर-12 एससी(महिला) से पार्षद पद के लिए नंदनी, सीमा रानी , शारदा, रेखा रानी, रोमा देवी,भारती, सोनम व सीमा,वार्ड नम्बर-13 सामान्य (महिला) से पार्षद पद के लिए मनजीत, नीशा, भतेरी, निशा देवी, नीलम रानी तथा वार्ड नम्बर-14 सामान्य से पार्षद पद के लिए जितेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, पवन कुमार व गुरतेग सिंह ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है।
उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को 11 बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों, मतदान केन्द्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। दो मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी और इसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here