गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व पर तख्त श्रीहरिमंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री

0
2
Spread the love

दीपक कुमार तिवारी

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश पर्व पर तख्त श्रीहरिमंदिर पटना साहिब में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा परिसर में मत्था टेककर राज्य की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान देशभर से आए जत्थेदारों और श्रीहरिमंदिर जी प्रबंधक कमिटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का तलवार, अंगवस्त्र, सरोपा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा बाल लीला मैणी संगत में भी मत्था टेका और प्रार्थना की।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह, महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े, पुलिस महानिरीक्षक गरिमा मलिक, पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण, श्रद्धालु, सेवादार और सिख संगत कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और गुरु महाराज की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here