दुनिया के सबसे मुश्किल इम्तिहानो में से एक UPSC को पास कर, बुलंदियां छुने वाले भी हमारे देश में कम नही है । चाहे कैंडिडेट एक IAS ऑफिसर का बच्चा हो या ऑटो ड्राईवर का बच्चा हो, हर वर्ग के कैंडिडेट ने महनत कर अपना मुकाम हासिल किया है । गौरतलब है कि, देश का सबसे कम उर्म का IAS ऑफिसर, एक ऑटो ड्राईवर का बेटा है । वहीं समाज के लिए कुछ करने की मनशा से अपनी प्रेक्टीस छोड़ CSE exam देने वाली अपाला मिश्रा इंटरव्यू राउंड में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली कैंडिडेट बनी । एसे बहुत से भारतीय कैंडिडेटस हैं जिनकी कामयाबी प्रेरणासपद है, तो आइए जानते हैं एसी एक प्रेरणादायक अफसर की कहानी, जिन्होंने अपनी राह खुद चुनी और दो बार prelims न निकाल पाने के बावजूद, तीसरी बार सभी चरणो को पार कर अफ्सर बनी ।