Apala Mishra की पूरी कहानी और UPSC से जुड़े तमाम सवालों के जवाब

दुनिया के सबसे मुश्किल इम्तिहानो में से एक UPSC को पास कर, बुलंदियां छुने वाले भी हमारे देश में कम नही है । चाहे कैंडिडेट एक IAS ऑफिसर का बच्चा हो या ऑटो ड्राईवर का बच्चा हो, हर वर्ग के कैंडिडेट ने महनत कर अपना मुकाम हासिल किया है । गौरतलब है कि, देश का सबसे कम उर्म का IAS ऑफिसर, एक ऑटो ड्राईवर का बेटा है । वहीं समाज के लिए कुछ करने की मनशा से अपनी प्रेक्टीस छोड़ CSE exam देने वाली अपाला मिश्रा इंटरव्यू राउंड में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली कैंडिडेट बनी । एसे बहुत से भारतीय कैंडिडेटस हैं जिनकी कामयाबी प्रेरणासपद है, तो आइए जानते हैं एसी एक प्रेरणादायक अफसर की कहानी, जिन्होंने अपनी राह खुद चुनी और दो बार prelims न निकाल पाने के बावजूद, तीसरी बार सभी चरणो को पार कर अफ्सर बनी ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *