माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पहले भी कर चुके हैं स्टार्टअप्स की सराहना: पंकज अग्रवाल वाइस चेयरमैन जी एल बजाज शिक्षण समूह ऋषि तिवारी
ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (जीएलबीआईटीएम) और जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनक्यूबेशन के द्वारा इनक्यूबेटेड 7 स्टार्टअप्स को स्टार्ट-इन यूपी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिष्ठित उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो (यूपीआईटीएस) के द्वितीय संस्करण में अपने नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है।
जीएलबीसीआरआई के (फैबजी प्राइवेट लिमिटेड, म्योहो फूड एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, यूथ बज़ एडुकॉम एलएलपी, निकट्री एंडेवर्स ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड, ज़िलोनी एयर प्यूरीफायर एंड कंडीशनर प्राइवेट लिमिटेड, सृष्टि शर्मा एलएलपी और बैंडिज़ टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड) इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से 29 सितंबर, 2024 तक आयोजित व्यापार शो में अपने नवाचारों और अग्रणी स्टार्टअप्स का प्रदर्शन करेंगें। संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने जीएल बजाज परिवार की तरफ से चयनित नवाचरों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बताया कि लख़नऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मिट 2023 में माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी, गणतंत्र दिवस परेड में कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल और ग्रेटर नोएडा टेक्नोलाजिकल भवन के लोकार्पण के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे एवं उत्तर प्रदेश सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोउद्योग मंत्री राकेश सचान इन सभी स्टार्टअप्स की सराहना कर चुके हैं।