151 कलश यात्रा के साथ भव्य आयोजन
राजापाकर। संजय श्रीवास्तव।
हाजीपुर प्रखंड के रनदाहा वार्ड संख्या 14 में सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का शुभारंभ आज 151 कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर सिधौली, तकिया पर और डीहवार्णी स्थान होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुँची।
कलश यात्रा के पश्चात पंचांग पूजन, यज्ञमंडप प्रवेश, अरणी मंथन एवं हवन का आयोजन हुआ। संध्या वेला में कथा वाचक श्याम सुन्दर जी महाराज द्वारा कथा का आयोजन किया जाएगा।
यज्ञ की पूर्णाहुति 6 अप्रैल 2025, रविवार को होगी, जिसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया है। इस भव्य आयोजन के संयोजक रनदाहा के समस्त ग्रामीण हैं।