इन तमाम लोगों का कहना है कि एक तरफ बिहार सरकार जहां Neera का प्लान करती है वही दूसरी तरफ तारी बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है हम पासी समाज के लोग इस तानाशाही सरकार से यह कह देना चाहते हैं कि अगर पासी समाज के लोग तारी नहीं भेजेंगे तो वह कहां से कमाएंगे और खाएंगे तारी बेचने वाले और ताड़ी पीने वाले दोनों ही गरीब तबके के लोग होते हैं और सरकार इन्हें दबाने का काम करती है जबकि दारू पर इस तरह का कार्रवाई नहीं हो रहा है दारू खुलेआम बिहार में बिक रही है लेकिन इसका खामियाजा मुख्य रूप से तारी बेचने वालों को भुगतना पड़ रहा है सरकार जल्द से जल्द तारी को लेकर के सही और बातों को रखें नहीं तो हम पासी समाज आगामी चुनाव में बिहार सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंके में आइए सुनते हैं और क्या कुछ कहा पासी समाज के लोगों?